सरोकार की मीडिया

test scroller


Click here for Myspace Layouts

Tuesday, April 27, 2010

शायद अब रिश्ते बदल रहें हैं...

जब मैं छोटा था,


शायद दुनिया बहुत बड़ी हुआ करती थी...

मुझे याद है मेरे घर से "स्कूल" तक का वो रास्ता,

क्या क्या नहीं था वहां,

छत के ठेले, जलेबी की दुकान, बर्फ के गोले, सब कुछ,

अब वहां "मोबाइल शॉप", "विडियो पार्लर" हैं, फिर भी सब सूना है....

शायद अब दुनिया सिमट रही है......

जब मैं छोटा था,

शायद शामे बहुत लम्बी हुआ करती थी....

मैं हाथ में पतंग की डोर पकडे, घंटो उडा करता था,

वो लम्बी "साइकिल रेस", वो बचपन के खेल,

वो हर शाम थक के चूर हो जाना,

अब शाम नहीं होती, दिन ढलता है और सीधे रात हो जाती है..........

शायद वक्त सिमट रहा है........

जब मैं छोटा था,

शायद दोस्ती बहुत गहरी हुआ करती थी,

दिन भर वो हुज़ोम बनाकर खेलना,

वो दोस्तों के घर का खाना, वो लड़किया, वो साथ रोना,

अब भी मेरे कई दोस्त हैं, पर दोस्ती जाने कहाँ है,

जब भी "ट्रेफिक सिग्नल" पे मिलते हैं "हाई" करते हैं,

और अपने अपने रास्ते चल देते हैं,

शायद अब रिश्ते बदल रहें हैं...


2 comments:

अन्तर सोहिल said...

बहुत बढिया
इस सुन्दर रचना के लिये आभार

प्रणाम स्वीकार करें

अन्तर सोहिल said...

आदरणीय
वर्ड वेरिफिकेशन हटा देंगें, तो बडी मेहरबानी होगी
टिप्पणी करने में दिक्कत होती है और इस की कोई आवश्यकता भी नही है जी

प्रणाम