सरोकार की मीडिया

test scroller


Click here for Myspace Layouts

Thursday, May 30, 2019

ईमानदार लोग आज भी हैं


ईमानदार लोग आज भी हैं
कहते हैं कि कोई भी विभाग घूसखोरी से अछुता नहीं है। गाहे-बगाहे लेन-देन की प्रक्रिया का संचालन होता रहता है। कभी दबाव में, तो कभी अपना काम निकलवाने के एवज में हथेलियां गर्म होती रहती है। इन सबके बावजूद हर विभाग में सभी घूसखोर नहीं हैं बहुत से ऐसे कर्मचारी/अधिकारी आज भी मौजूद हैं जो अपना काम पूरी ईमानदारी से करते हैं चाहे उनके ऊपर किसी भी प्रकार का दबाव क्‍यों ना पड़े। यह सब मैं किसी विभाग के कर्मचारी/अधिकारी की चापलूसी के कारण नहीं बल्कि, ईमानदार व्‍यक्ति से सबको परिचित करवाने के लिए लिख रहा हूं।
दिनांक 28 मई को शाम के लगभग 7-8 बज रहे होगें मैं किसी काम से घंटाघर पर खड़ा हुआ था और अपने एक मित्र से बात कर रहा था। तभी यातायात पुलिस की जीप सायरन बजाती हुई सावरकार चौक से घंटाघर आ रही थी, तो वहा पर खड़े फल ठेले वाले और भी अन्‍य ठेले वाले अपने-अपने ठेले को साइड में करने लगे। तभी यातायात पुलिस की जीप घंटाघर पर आ पहुंची। तो उसमें बैठे दरोगा नरेंद्र सिंह ने देखा कि एक झांसी की गाड़ी जिसका मालिक उसे अपनी सुविधा के अनुसार रोड़ के बीचों बीच खड़ा करके चला गया था। कुछ देर देखने के उपरांत जब गाड़ी मालिक नहीं आता दिखा तो दरोगा के अपने साथी सिपाही से उस गाड़ी में कब्‍जा लगाने को कहा। दरोगा का आदेश मिलते ही सिपाही ने उस गाड़ी में कब्‍जा लगा दिया। तभी कुछ देर बाद उक्‍त गाड़ी मालिक आया तो देखा कि गाड़ी में कब्‍जा लगा हुआ है। गाड़ी मालिक ने दरोगा से कब्‍जा हटाने के लिए कहा तो दरोगा नरेंद्र सिंह ने कहा कि पहले अपनी गाड़ी देखिए कैसी खड़ी है। इसके एवज में आपको अर्थ दंड का भुगतान करना पड़ेगा ताकि आप पुन: ऐसा न करे। तो गाड़ी मालिक ने कुछ ले देकर कब्‍जा हटाने को कहा, तब दरोगा नरेंद्र सिंह ने साफ-साफ कहा कि यह पैसा मेरी जेब में नहीं जा रहा, यह पैसा सरकार के खाते में जमा होगा।
कुछ देर बातचीत होने के बाद उक्‍त गाड़ी मालिक ने अपने पिता को फोन करके बुला लिया। गाड़ी मालिक के पिता आ गए तो उन्‍होंने पहले तो मामले को रफादफा करने के लिए कहा। फिर कहने लगे कि मेरी जानपहचान उक्‍त मंत्री से है कहिए तो मैं आपकी बात करवा देता हूं। गाड़ी छोड़ दो। मुझे लगा कि दरोगा जी मंत्री के दबाव में आकर गाड़ी को छोड़ देगें, या रूपया लेकर गाड़ी को जाने देगें। परंतु में गलत था। सब कुछ देखा रहा था। उक्‍त व्‍यक्ति ने पूरी तरह दबाव बनाने, व कुछ कम ले देकर मामला निपटाने की पूरी कोशिश की। परंतु दरोगा जी टस से मस नहीं हुए। और कहा कि अर्थ दंड का भुगतान करों और रसीद लो। मैं आप लोगों को भुगतान की रसीद दे रहा हूं। जब उक्‍त गाड़ी मालिक की कहीं से दाल गलती नजर नहीं आई तो उन्‍हें अर्थ दंड का भुगतान करना ही पड़ा। दरोगा जी ने अर्थदंड रसीद देकर पुन: ऐसी पार्किग न करने की हिदायत देते हुए गाड़ी में लगा कब्‍जा निकलवा दिया।
यह सब देखकर आर्श्‍चय हुआ कि दरोगा जी चाहते तो कुछ लेकर भी गाड़ी छोड़ सकते थे, परंतु नहीं उन्‍होंने ऐसा कुछ नहीं किया। उक्‍त दरोगा जी को देखकर लगता है कि ईमानदार लोग आज भी हैं।

Friday, May 3, 2019

तुम्‍हारी औकात से परे


तुम्‍हारी औकात से परे
2019 के लोक सभा चुनाव के चार चरण संपन्‍न हो चुके है बाकि तीन चरणों के चुनाव होना बाकि है। यह सात चरणों के चुनावों के परिणाम क्षेत्रों के सांसदों व प्रधानमंत्री का फैसला करेंगे, यह सब जानते हैं। इसमें नया क्‍या है। सही है नया तो कुछ भी नहीं, और नया क्‍या हो सकता है। मैं तो बस चुनाव में खड़े कुछ दिग्‍गज उम्‍मीदवारों की चर्चा कर रहा हूं। राहुल गांधी जो अमेठी और रायबरेली के इतर और कहीं चुनाव नहीं लड़ते। वही मुलायम सिंह और अखिलेश मैनपुरी व सैफई छोड़कर कहीं अपना दांव नहीं अजमाते। इसके साथ ही इस सूची में और भी उम्‍मीदवार हैं जिनकी अपनी अपनी मांद है। और यह अपनी माद छोड़कर और कहीं शिकार खेलने नहीं जाते। डर लगता है कहीं और इनका शिकार न कर ले जाए। और वर्षों से कमाई इज्‍जत मिट्टी में न मिल जाए। यही सब मोदी के अंदर भी देखा गया है कि वह वाराणसी के इतर और कहीं अपनी किस्‍मत नहीं आजमा रहे। यानि अपनी अपनी मांद छोड़कर कहीं और शिकार करना नहीं चाहते....... यदि वास्‍तव में आपने विकास किया है तो अपनी मांद को छोड़कर राहुल, मुलायम, मायावती, अखिलेश, ममता, लालू के गढ़ में जाकर सेंघ लगाए तो जाने कि वास्‍तव में आप शिकारी हो। अपनी-अपनी गली में तो कुत्‍ता भी शेर होता है। छोटे-मोटे कीड़े-मकोड़ों से लड़ने में क्‍या विकासगिरी है। लड़ना है तो दूसरों के घर में घुसकर लड़ों, सबको उनकी औकात समझ आ जाएगी। कौन कितने पानी में है।
अब करते हैं विकास की बात तो विकास के नाम पर जो चस्‍मा सरकार ने जनता की आंखों पर पहना रखा है उससे सिर्फ कालपनिक विकास दिखाई देता है वास्‍तविक विकास तो कोसों दूर है। यदि बड़े-बड़े उद्योगपतियों की जेबों को भरना विकास है तो हम जरूर कहेंगे कि विकास हुआ है। और यदि नहीं तो जरा गरीब किसानों और मजदूरों की जिंदगी का अवलोकन करें तो आपका विकास जमीन पर धूल चाटता नजर आएगा। खैर विकास तो हुआ है देशभर में लाखों टेक्‍सी की बिक्री हुई है जो आपने बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाया है साथ ही पकौड़े जैसी विघा जो कम पढ़े-लिखे गरीब तबकों तक ही सीमित थी उस तुमने उच्‍च शिक्षित वर्गों के लिए भी खोल दी है। इसी का नाम विकास है। तो विकास तो हो रहा है।
खैर चुनाव के परिणाम 26 मई को आ जाएंगे कि किसकी कितनी औकात थी और उसने क्‍या-क्‍या हासिल कर लिया। विकास के नाम पर हो, धर्म जाति के नाम पर, गरीबों के नाम पर, आपने वोट हासिल किए हो परंतु देखना तो अब है कि तुम्‍हारी औकात कितनी है। क्‍या विकास तुम्‍हारी औकात से परे है या फिर दूसरे की मांद में सेंध लगाना।


Thursday, April 25, 2019

आधार कार्ड, जियो सिम और नोटबंदी का त्रिकोणीय संबंध


आधार कार्ड, जियो सिम और नोटबंदी का त्रिकोणीय संबंध

आधार कार्ड  भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसकी स्‍थापना 28 जनवरी, 2009 को एक अधिसूचना के द्वारा योजना आयोग के  संबद्ध कार्यालय के रूप में 115 अधिकारियों और स्टाफ की कोर टीम के साथ की गई। वही जियो मुकेश अंबानी की कंपनी जिसका पूरा नाम (रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड, RJIL) है। इसकी शुरूआत 27 दिसंबर, 2015 धीरूभाई अंबानी के 83वें जन्‍म दिवस के अवसर पर की थी। रिलायंस जियो ने 4 सितंबर, 2016  सोमवार से सभी यूजर के लिए इसे लॉच कर दिया। और वेलकम ऑफर के साथ जियो कंपनी ने सभी यूजरों को 31 दिसंबर 2016 तक जियो की सर्विस को पूरी तरह से मुफ्त दिया। जिस बढ़कार 31 मार्च, 2017 कर दिया गया था। मुफ्त में सिम और कॉलिंग मिलने के एवज में हर छोटे-बड़े राज्‍यों में मारामारी देखी गई। इस सिम को पाने के लिए उपभोक्‍ता को आधार कार्ड की छायाप्रति लगानी अनिवार्य थी।  
अब बात करते हैं नोटबंदी की, तो भारत के 500 और 1000 रुपये के नोटों के विमुद्रीकरण, जिसे मीडिया ने छोटे रूप में नोटबंदी कहा, जिसकी घोषणा 8 नवबंर 2016 को रात आठ बजे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अचानक राष्ट्र को किए गए संबोधन के द्वारा की गयी। यह संबोधन टीवी के द्वारा किया गया। इस घोषणा में 8 नवबंर की आधी रात से देश में 500 और 1000 रुपये के नोटों को खत्म करने का ऐलान किया गया।  हालांकि भारतीय इतिहास में यह पहली बार नोटबंदी नहीं हुई है इससे पहले भी दो बार नोटबंदी हो चुकी है। अगर इसके इतिहास में जाए तो जनवरी 1946 में, 1000 और 10,000 रुपए के नोटों को वापस ले लिया गया था और 1000, 5000 और 10,000 रुपए के नए नोट 1954 में पुनः शुरू किये गए थे। 16 जनवरी 1978 को जनता पार्टी की गठबंधन सरकार ने फिर से 1000, 5000 और 10,000 रुपए के नोटों का विमुद्रिकरण किया था ताकि जालसाजी और काले धन पर अंकुश लगाया जा सके।
सरकार ने कहा कि आप बैंकों से अपने पुराने नोट 30 दिसबंर, 2016 तक बदल सकते हैं। एक बार में आप 4000 रूपए तक बैंक से बदल सकते हैं। नोटों को बदलने के लिए आपको आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी तथा एक फॉर्म भरने के उपरांत आपके पुराने नोट बदले गए। नोट बदलने की तारीख को 30 दिसबंर, 2016 से बढ़ाकर 31 मार्च 2017 तक कर दिया गया था।
अब आते हैं मूल मुद्दे पर..... एक तरफ मुकेश अंबानी की जियो जो मुफ्त में अपनी सेवाएं दे रही थी जिसके लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत थी, वहीं नोट बदलने के लिए भी आधार कार्ड जरूरी था। एक तरफ जियो के लिए लोग लाइनों में लगे देखे गए, वहीं दूसरी ओर अपने पुराने नोटों को बदलने के लिए भी पूरा देश लाईन में लगा दिखाई दिया। अब इसको इत्‍तेफाक कहें यह एक सोची समझी साजिश कि दोनों की तिथियों एक ही थी.......जियो ने पहले 31 दिसंबर, 2016 तक अपनी सेवाएं मुफ्त में दी। वहीं नोटों का पहले बदलने की तिथि 30 दिसंबर, 2016 ही थी। जियो ने इसे बढ़कार 31 मार्च, 2017 कर दिया गया तो भारत सरकार ने भी नोटों को बदलने की तिथि भी 30 दिसंबर से बढ़ाकर 31 मार्च, 2017 तक कर दी थी।
मुझे तो यह बहुत ही बड़ा आधार कार्ड घोटाला नजर आता है कि तत्‍कालीन सरकार द्वारा काला धन का हावाला देते हुए 500 और 1000 रूपए के नोट बंद किया गए थे और यह भी कहा गया था कि नोटबंदी से आतंकवाद का खात्‍मा हो जाएगा। ना तो काला धन नजर आया और न ही आतंकवाद खत्‍म हुआ। फिर नोटबंदी का फायदा आखिर हुआ क्‍या.... हुआ बहुत फायदा हुआ.. हम और आपको नहीं बल्कि मुकेश अंबानी को....  क्‍योंकि सरकार ने कहा कि आप एक दिन में 4000 रूपए आधार कार्ड लगाकर कर बदल सकते हैं वहीं जियो ने सिम के एवज में लोगों से आधार कार्ड एकृत्रित किए। मुकेश अंबानी ने स्‍वयं कहा था कि 31 मार्च, 2017 तक 15 करोड़ लोग जियो का इस्‍तेमाल करने लगे हैं।
अब आते है गणीतीय सिद्धांत पर तो ज्ञात होता है कि एक आधार कार्ड पर आप 4000 रूपए बदल सकते थे तो 15 करोड़ आधार कार्ड यानि 15 करोड़ x 4000 =  600000000000 रूपए काला धन सफेद हो गया। सरकार द्वारा लागू नोटबंदी से मुकेश अंबानी ने अपना सारा काला धन सफेद कर लिया। और आम जनता मुफ्त मे सिम पाने के लिए और अपने नोट बदलने के लिए लाइनों में खड़ी रही। दूसरी तरफ अंदर ही अंदर खेल होता रहा। इस खेल की पृष्‍ठभूमि की स्किप्‍ट एक दिन में नहीं लिखी गई होगी। काफी गुणा गणित कर इसे तैयार किया गया होगा। तब जाकर मुकेश अंबानी जैसे खरबपतियों का पैसा सफेद हो गया। क्‍योंकि देखा गया था कि बैंक किसी और के आधार कार्ड पर रूपया नहीं बदल रही थी। तो मुकेश अंबानी जैसे लोगों का पैसा कैसे बदल गया जबकि एक दिन में मात्र 4000 रूपए ही बदल सकते थे। और 250000 रूपए के पुराने नोट ही जमा कर सकते थे। तो अंबानी जैसे लोग लाइनों तो खड़े नजर नहीं आए। फिर इनका पुराने रूपया कहां से और कैसे बदला गया सोचने वाली बात है। इसके साथ-साथ आप इस बात पर भी गौर कीजिए कि 31 मार्च, 2017 तक जियो कंपनी ने सिम देने के लिए आधार की फोटो कॉपी ली फिर बाद में ऑन लाइन वैरिफीकेशन करवाया गया। इस खेल में सरकार और रिर्जब बैंक का किरदार मुख्‍य भूमिका में है। यदि और अंदर धुसा जाए तो रघुराम राजन को 4 सितंबर, 2016 को इस्‍तीफा दिलाकर 5 सितंबर, 2016 को उर्चित पटेल (अंबानी के रिश्‍तेदार) को भारतीय रिर्जब बैंक का गर्वनर नियुक्‍त किया गया।
इस आधार कार्ड, जियो सिम और नोट बंदी का त्रिकणम वाकई चाणक्‍य बुद्धि की देन रहा है। बस आप आंकड़ों और तारीखों पर गौर कीजिए आप खुद ब खुद समझ जाएंगे कि सरकार और रिर्जब बैंक की मिलीभगत द्वारा किस-किस का रूपया काला से सफेद हुआ है और जनता तो है ही उल्लू... खड़ी हो गई लाइन में। सही बात है यह भारत है यहां मुफ्त में गू (पैकिंग कर) (लेवल लगाकर) मिलने लगे तो लोग उसके लिए भी लाइन में खड़े हो जाएंगे क्‍योंकि मुफ्त की आदत हो गई है।




Thursday, February 14, 2019

सप्‍ताह भर की मोहब्‍बतें.....


सप्‍ताह भर की मोहब्‍बतें.....
सभी को प्रेम दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..... आशा है आप सभी का प्रेम सप्‍ताह अच्‍छी तरह गुजरा होगा....क्‍या यह आपका प्रेम का हफ्ता था या फिर सिर्फ हफ्ते भर का प्रेम था। खैर इस प्रेम दिवस (पश्चिमी सभ्‍यता की चासनी में डुबा हुआ) के उपलक्ष्‍य पर नए प्रेमी-प्रेमिकाओं की उत्‍पत्ति हुई होगी, वहीं पुराने प्रेमी-प्रेमिकाओं के प्रेम में असीमित बढ़ोत्‍तरी हुई होगी...... ऐसा महौल देखकर प्रतीत होता नहीं... वहीं कुछ लोगों के दिल (बिना हड्डी वाला) टूटा भी होगा और कुछ प्रेमी-प्रेमिकाओं की शादी (किसी और से) हो चुकी होगी। अन्‍य से विवाह का कारण तरह-तरह की बंदिंशें, जाति, धर्म, परिजनों का न मानना आदि बहाने ....यह सब जब भी प्रेमी-प्रेमिकाओं को आपस में शादी करने की बात आती है तब ही उत्‍पन्‍न होते हैं, प्रेम के नाम पर नहीं.... प्रेम के नाम पर न तो ऊंच-नीच देखी जाती है, न ही जाति-धर्म.... यह हर बंदिंशों से परे होता है। ऐसा कहा जा सकता है, परंतु इसके पीछे की पृष्‍ठभूमि से सभी भली-भांति परिचित होते हैं। परंतु अंजान बनने, या अंजान बने रहने का दिखावा करते रहते हैं। दिखावे-सा ही तो हो गया है आज का प्‍यार..... जानू, बेबी, सोना, जान, लव यू... लव यू कहते रहो (झूठा ही सही, पल भर के लिए प्‍यार तो करो) तो समझों आप प्‍यार करते हैं, अपनी प्रेमी-प्रेमिकाओं की नजरों में.... और आज के प्रेम से कौन-सा शख्‍स परिचित नहीं है कि यह सिर्फ-सिर्फ किसकी पूर्ति हेतु किया जा रहा है.... पूर्ति हुई नहीं कि प्रेम गंधे के सिर से सींग की भांति गायब हो जाता है। इसके  बाद भी प्रेम, प्‍यार, लव, चाहत, मोहब्‍बत आदि का दिखावा करना पड़ता है ताकि पूर्ति होती रहे।  और जब ....खत्म हो जाता है इश्क़ जिस्मों का.... फिर लोग तोहफे को सड़कों पर यूँ ही  छोड़ जाते है। या फिर आप सभी जानते हैं कि क्‍या-क्‍या होता है। कहने की जरूरत नहीं है। इसे सिर्फ समझा जा सकता है।
हालांकि आंकड़ों से प्रेम को नापा जाए तो 97 प्रतिशत मामलों में पूर्ति के उपरांत प्रेम नदारत हो जाता है। और उनके बीच इसके कुछ समय सीमा तक ही प्रेम संबंध बने रहते हैं फिर वह किसी न किसी कारण को बता कर एक-दूसरे से किनार कर लेते हैं। हां मात्र 3 प्रतिशत ही लोगों अपने प्रेम को कोई नाम दे पाते हैं। वहीं इन 3 प्रतिशत लोगों में वो लोग भी शामिल हो जाते हैं जो प्रेम को नाम देने के उपरांत अपने जीवन साथी से तालुकात ही नहीं रखना चाहते... और वह विवाह-विच्‍छेद कर दूसरे के साथ प्रेम में बंध जाते हैं। सोचने वाली बात है कि अब आपका प्रेम कहां नदारत हो गया। देखा तो यहां तक गया है कि एक प्रेमी-प्रेमिकाओं के न जाने कितने लोगों से प्रेम संबंध होते हैं, यह कौन-सा प्रेम होता है समझ से परे हैं.....शायद पश्चिमी सभ्‍यता से और कुछ नहीं बस यही सीखा गया है। हालांकि जितना मुझे समझ आता है यह सब मांग और पूर्ति का खेल है (इक्‍नोमिक्‍स में पढ़ा था)। जहां जितनी मांग होती है पूर्ति होने की संभावनाएं उतनी ही प्रबल होने लगती है। चाहे कैसे भी और किसी से भी। ।
अब बहुत सारे लोग यह कह सकते हैं कि मेरा प्रेम तो सच्‍चा है....आप हमारे प्रेम पर तोहमत लगा रहे हैं, तो सच्‍चे होने की कोई परिभाषा नहीं होती..... अपने गिरवाने में एक बार जरूर झांक कर देखिए कि कभी आपने अपने प्रेमी-प्रेमिका के इतर किस अन्‍य को उस नजर से नहीं देखा, तो वास्‍तविकता से स्‍वयं परिचित हो जाएंगे। क्‍योंकि इंसान दूसरों पर झूठ का पर्दा डाल सकता है परंतु खुद को धोखें में ज्‍यादा देर तक नहीं रख सकता।  
वैसे भी झूठ का पर्दा ज्‍यादा दिनों तक नहीं ठहरता। चाहे आपे कसमें खा लीजिए, वादे कर लीजिए... झूठ एक-न-एक दिन झाड बनकर आपके समक्ष परिलक्षित जरूर हो जाएगा। अगर प्रेम सिर्फ शादी के बंधन में बंधना मात्र है तो शादी से पहले और बाद के अपने-अपने रिश्‍तों को (जिन पर राख चढ़ा रखी है) गौर जरूर फरमाइएगा.... शायद अतीत के रिश्‍तों की आग आज भी धधक रही होगी। जिस चाह कर भी आप आज तक बुझा नहीं पाएं हैं। .. तो साथी को भम्रित कर, झूठ बोल सकते हैं कि नहीं मेरा आपके पहले किसी और से कोई रिश्‍ता नहीं था... विश्‍वास रखने वाला मान लेता है, परंतु सभी को ज्ञात है कि ऐसा कोई पेड़ नहीं जिसको हवा नहीं लगी हो। वैसे इसमें बुराई क्‍या है, लगनी भी चाहिए... जरूरत और मांग जो है... परंतु इसमें छुपाने वाली बात भी नहीं होनी चाहिए.... किया है तो खुलकर स्‍वीकार करें....यदि आपका साथी वास्‍तव में आपसे प्‍यार करता है तो स्‍वीकार करेगा.... नहीं तो अपने अतीत में उड़ाए गुर्लछारे आपके जीवन को छलनी जरूर कर देंगे... फिर आप सोच रहे हैं छुपाना चाहिए.... पर कब तक... राज को राज रहने दो...... परंतु भेद तो आज नहीं कल खुल ही जाएगा....फिर क्‍या मुंह दिखाया जाएगा... इसका परिणाम सिर्फ और सिर्फ विच्‍छेद होता है.... आप अपने रास्‍ते हम अपने रास्‍ते। अब सारी की सारी मोहब्‍बत चुल्‍हें में चली जाती है और रह जाती है प्रेम की राख मात्र।
मैं प्रेम का विरोध नहीं कर रहा हूं... मात्र यह बताने की कोशिश कर रहा हूं कि प्रेम हर बंधनों से परे होता है.... और एक प्रेम दुबारा नहीं होता......जिनको प्रेम दुबारा हो जाता है, उनका प्रेम प्रेम नहीं रहता.. मात्र जरूरत होता है, आज इससे कल उससे.....खैर सभी समझदार हैं जो प्रेम में चाहे, वह कर सकते हैं... बस अपने वर्तमान और भविष्‍य को मददेनजर रखते हुए..... एक बार पुन: सभी को हफ्ते भर का प्रेम दिवस मुबारक....