सरोकार की मीडिया

test scroller


Click here for Myspace Layouts

Wednesday, September 30, 2015

ललितपुर समाचार, 1 अक्‍टूबर,2015 दैनिक सरोकार की मीडिया

ललितपुर समाचार, 1 अक्‍टूबर,2015 दैनिक सरोकार की मीडिया

छात्राओं को दी वोमेन पॉवर हेल्प लाइन की जानकारियां
महिला हिंसा से जुड़ी घटनाओं की 1090 पर दे सूचना
ललितपुर। प्रदेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए शासन द्वारा महिला सहायता प्रकोष्ठ की जारी हेल्प लाइन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शासन के निर्देश पर सूबे भर के हाईस्कूल- इण्टरमीडिएट व महाविद्यालयों में जाकर छात्राओं को पावर एंजिल (शक्ति परी) बनाया जा रहा है। जो कि महिला हिंसा से सम्बन्धित किसी भी घटना घटित होने पर मौके पर ही त्वरित कार्यवाही करने में सक्षम होंगी।
            यह अभियान ललितपुर में पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी के कुशल निर्देशन में संचालित किया जा रहा है। छात्राओं को महिला हिंसा से जुड़ी तमाम घटनाओं से निपटने के टिप्स दिये जा रहे हैं। बुधवार को ग्राम महेशपुरा के श्रीजी नगर स्थित श्री गिरीराज जी इण्टर कालेज में प्रभारी यातायात नीरज कुमार दीक्षित के नेतृत्व में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में टीएसआई ने 1090 वोमेन पॉवर हेल्पलाइन की छात्राओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार महिला सहायता प्रकोष्ठ के जरिए इस हेल्प लाइन का संचालन किया जा रहा है। इस हेल्प लाइन के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए विद्यालयों से छात्राओं को चुन कर उन्हें पॉवर एंजिल बनाया जा रहा है, जिनके पहचान पत्र (आईडी कार्ड) शासन द्वारा ही जारी किये जायेंगे। बताया कि पॉवर एंजिल अपने आसपास, घर, स्कूल या कहीं भी महिला हिंसा, छेड़छाड़, अश्लीलता, अत्याचार जैसी घटनाओं के घटित होने की जानकारी 1090 नम्बर पर तत्काल दे सकती हैं। पावर एंजिल द्वारा दी जाने वाली जानकारी सर्वप्रथम लखनऊ में बनाये गये कंट्रोल रूम पहँुचेगी। जहां से तत्काल सम्बन्धित थाने को घटना से अवगत कराया जायेगा। स्थानीय पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर सम्बन्धित मामले का निस्तारण मौके पर ही करेगी। कार्यशाला में शामिल छात्राओं व अध्यापिकाओं ने भी महिला सुरक्षा से जुड़े कई सवाल पूछे, जिनके समुचित उत्तर दिये गये। इस दौरान प्रभारी यातायात नीरज कुमार दीक्षित, प्रधानाचार्य प्रीतम सिंह राजपूत, शिक्षक आशीष व देवेन्द्र राय समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकायें भी मौजूद रहीं।

आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा का ललितपुर में जोरदार स्वागत
ललितपुर। अग्रणी तकनीकि शिक्षण एवं कौशल विकास के क्षेत्र में कार्यरत संस्थान आईसेक्त द्वारा दिशा कैरियर इन्स्ट्टीयूट पर कौशल विकास की जानकारी साझा करने के उद्देश्य से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में सैकड़ों विद्याथियों ने प्रतिभाग किया। सेमिनार में उ.प्र. कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। कौशल विकास को समझने के लिए एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया व विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कानपुर से आये प्रोजेक्ट हेड तारिक द्वारा भविष्य में भारत के विकास तथा निर्माण में कौशल विकास के महत्व पर प्रकाश डाला गया। एम.आई.एस. कोरडनेटर हेमन्त द्वारा बताया गया कि परम्परागत युवा को किन-किन स्किल्स में रोजगार की संभावनाएं अधिक है। ऐरिया मैनेजर सौरभ सक्सैना द्वारा भविष्य निर्माण में कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार प्राप्त करने में सहायता के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। इस अवसर पर विद्यार्थी वर्ग, रोजगार चाहने वाले, शिक्षाविद् शामिल हुए। सेन्टर मैनेजर फिरोज इकबाल द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कम्प्यूटर आई.टी., हार्डवेयर और नेटवर्किंग, बैंकिग, टेक्सटाईल, एग्रीकल्चर तथा रिटेल विषयों पर जानकारी उपलब्ध कराई गयी। अन्त में कौशल विकास यात्रा एवं सेमिनार के सफल समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया गया।

75वीं बार रक्तदान करने पर अजीत सिंह सम्मानित
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस को लेकर बैठक संपन्न
ललितपुर। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस को लेकर जिलाधिकारी डा.रूपेश कुमार की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में रक्तदान एवं भ्रान्तियां विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने एक अक्टूबर को रक्तदान शिविर में स्वयं रक्तदान करने का आश्वासन दिया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.सत्येन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरुष) डा.आर.पी.सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) डा. हरेन्द्र सिंह चैहान, मुख्य विकास अधिकारी अरूण कुमार उपाध्याय, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जे.एस.बख्शी, प्रभारी रक्त कोष डा.मुकेश चैधरी व अन्य समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी अपने विचारों को सभी के समक्ष रखा। इस दौरान रक्तदान शिविरों में अधिक से अधिक व्यक्तियों को जागरूक कर अधिक से अधिक रक्तदान कराने का वचन दिया। गोष्ठी में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं समाज सेवियों ने सरदार अजीत सिंह (बंटी) का सम्मान किया। जिन्होंने जनपद ललितपुर में सर्वाधिक 75वीं बार रक्तदान किया। डा.एम.के.चैधरी ने अवगत कराया कि रक्त कोष में 24 घण्टे सुचारू रूप से संचालित करने के लिए स्टाफ स्वीकृत हो गया है। जिसकी पंचायत चुनाव के बाद भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। वहीं एनआईसी पर रक्तदाताओं का विवरण उपलब्ध रहेगा। रक्तदान समितियों द्वारा जिलाधिकारी से रक्तकोष में प्लेटनेट सेपरेटर की स्थापना कराये जाने की मांग की। सभी रक्तदाताओं व रक्तदान समितियों से सीएमओ ने रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक सहयोग करने का आह्वान किया।

स्वच्छता पखबाड़ा के लिए नपा ने बनायी रणनीति
नपाध्यक्ष ने बैठक कर अधिकारियों को दिये निर्देश
ललितपुर। नपाध्यक्ष सुभाष जायसवाल की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों व कर्मियों के साथ आवश्यक बैठक सभागार में ली। बैठक में 25 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत पखवाड़ा मनाये जाने की रूपरेखा विचार किया गया।
            बताते चलें कि भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा वर्तमान में कई नयी योजनाओं तथा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त योजनाओं को समयवद्ध रूप से संचालित करने हेतु भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत शासनादेशों के माध्यम से दिशा निर्देश एवं मॉनीटरिंग का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान नपा ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ भारत पखवाड़ा मनाये जाने का कार्यक्रम पूर्व से ही तय किया है। जिसमें स्वच्छता हेतु सांकेतिक प्रदर्शन, स्वछता संदेश, समस्त मन्दिरों-मस्जिदों के आस-पास सफाई का कार्य, स्वच्छता शपथ, श्रमदान, स्वच्छता प्रचार-प्रसार दिवस, नपाबाइका रावरपुरा में आयोजन, मलिन बस्तियों में सफाई,पीएन इण्टर कालेज में आयोजन, व्यापारियों से जनसम्पर्क, नुक्कड़ नाटक, मानव श्रृंखला, वृक्षारोपण, जीजीआईसी में आयोजन, सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण, प्रेस वार्ता, एहसास दिवस आदि कार्यक्रम समयवद्ध रूप से आयोजित किये जाने की रूप रेखा तैयार की गयी। कार्यक्रम को लेकर डिस्ट्रिक लेवल रिव्यू एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी का गठन किये जाने हेतु डीएम को प्रस्ताव पालिका प्रेषित किया गया। जिसमें स्थानीय सांसद, राज्यसभा सांसद, सदर व महरौनी विधायक, नपाध्यक्ष, डीएम, ईओ, नोडल अधिकारी, नोडल एजेन्सी प्रतिनिधि को भी प्रस्ताव भेजा गया। अभियान के तहत ऐसे भवन स्वामियों को हाउस होल्ड सर्वे के अन्तर्गत शौचालय का निर्माण कराये जाने हेतु चिन्हित किये जाने व जिन भवन स्वामियों के घरों में शौचालय नही है। शौचालय निर्माण हेतु आवेदन वितरित किये जाने के अलावा सामुदायिक शौचालयों एवं सार्वजनिक शौचालयों को चिहिन्त किया जायेगा। बैठक में नपाध्यक्ष सुभाष जायसवाल, ईओ केएन शर्मा, अनिल कुमार अरूण, आरके लवानियां, दिनेश बिरौनिया, जेई विपिन कुमार, हेमन्त सिंह, हबीब खां, दीपेन्द्र कुमार, अभिषेक चैबे, रामसेवक वाल्मीकि, प्रदीप सिंह, रमाकान्त तिवारी, दीनदयाल सोनी, रज्जनबाबू रैकवार, चन्द्रविनोद मिश्रा, सिकन्दर खां, अशोक शिवहरे, रामनारायण रावत, सुधीर रावत, गोहर खान, विनीत बाल्मीकि आदि उपस्थित रहें।

औद्योगिक आस्थान पर बढ़ाये जायें उद्योग: डीएम
उद्योग व व्यापारी बंधुओं की बैठक में डीएम ने सुनी समस्यायें
ललितपुर। जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक जिलाधिकारी डा.रूपेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के शुभारंभ में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक रविकान्त शुक्ल ने जिलाधिकारी का फूलमालायें पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। साथ ही औद्योगिक परिदृश्य के बारे में अवगत कराया।
            बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उद्यामियों व व्यापारी बन्धुओं के समक्ष कहा कि समस्याओं के निवारण के लिए उनसे कभी भी मिल सकते हैं। किन्तु शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में अधिक से अधिक उद्योगों की स्थापना करायी जाये, जिससे जनपद के लोगों को इन उद्योगों में रोजगार मिल सके। शासन के द्वारा उद्यमी एवं व्यापारियों के हित में कई निर्णय लिये गये हैं और सहूलियत दी गयी है। औद्योगिक आस्थान चन्देरा के उद्यमियों द्वारा औद्योगिक आस्थान में हाईवोल्टेज के आने से उनके उपकरणों के जल जाने के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये विद्युत विभाग को सही वोल्टेज उपलब्ध कराये जाने की मांग की। इस मामले में एसडीओ अखिलेश कुमार वर्मा ने अवगत कराया कि वोल्टेज को टांसमिशन विभाग से सही करने के लिए कहा गया है, किन्तु वहां से कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस मामले पर अध्यक्ष ने प्रबंध निदेशक यूपीसीएल से वोल्टेज सही कराये जाने के लिए वार्ता की गयी। वहीं श्याम ग्रेनाइट के सेवाराम द्वारा वाणिज्य कर विभाग से सम्बन्धित समस्यायें बताये जाने पर अध्यक्ष द्वारा बैठक में उपस्थित डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर दिनेश पाल को यथाशीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये। बैठक में अनिल अंचल, मुकेश कुमार जैन, सुभाषचंद्र समैया, व्यापारी नेता सुमित अग्रवाल समेत अनेकों उद्यमी व व्यापारी बंधु मौजूद रहे।

उड़द के दामों ने छुआ आसमान, बढ़ी आवक
ट्रैक्टरों के आवागमन से मण्डी के बाहर लगा जाम
ललितपुर। इस मौसम बारिश न होने के कारण जहां एक ओर जिले के कई गांवों में उड़द की फसल में पीला मौजेक रोग लग गया था, जिसके चलते किसानों में हा-हाकार मचा हुआ था। परन्तु जिन गांवों में जितनी फसल उड़द की पैदावार हुई। किसान उसे बेचने के लिए अच्छे मूल्य होने के इंतजार में था। नवीन गल्ला मण्डी में उड़द का दाम पिछले 15 दिन पहले सात हजार रुपये पर खुला, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे। जहां किसानों को पिछले वर्षों में उड़द का पांच हजार रुपये प्रति कुन्तल मिलना भी मुमकिन नहीं हो पाता था, अब वही दाम सात हजार रुपये पर खुला। यह मूल्य बढ़ते हुये मंगलवार को सर्वाेच्च 10 हजार 300 रुपये तक पहुंच गया। उड़द के एकाएक बढ़े दामों की खबर सुनकर किसानों के चेहरे पर चमक आ गयी। मंगलवार को उड़द की मण्डी में खूब आवक हुई। इसके बाद देर रात उड़द करीबन 300 रुपये और बुधवार को सुबह करीब 500 रुपये से अधिक घट गयी, जिससे बुधवार को किसानों ने उड़द की फसल साढ़े आठ से लेकर नौ हजार रुपये प्रति कुन्तल तक बेची। फसल बेचने के लिए ललितपुर समेत आसपास के सीमावर्ती मध्य प्रदेश इलाकों से भी किसानों का आना हुआ। आलम यह है कि मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़, अशोकनगर, चंदेरी समेत कई स्थानों के किसानों ने अपनी दलहनी फसलें यहां आकर बेची। अचानक सैकड़ों की संख्या में आये ट्रैक्टरों से मण्डी में जाम की स्थिति बन गयी। आलम यह हुआ कि मण्डी के बाहर सभी प्रकार के वाहनों की लम्बी-लम्बी लाइनें लग गयी। जाम में फंसे वाहन चालकों व किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जबकि मौके पर मण्डी पुलिस व चेतक जाम को हटाने में जुटी हुई थी। मण्डी के अंदर किसानों को पीने के लिए पानी व बैठने के लिए छाया न मिलने से किसानों में भारी रोष देखा गया।

समिति संस्थापक की पुण्यतिथि पर किया रक्तदान
ललितपुर। भगवान परशुराम सेवा समिति के के तत्वाधान में स्व.पं.राधाचरण शुक्ला रक्तदान सेवा इकाई के संस्थापक स्व.पं.राधाचरण शुक्ला की पुण्यतिथि पर रक्तदान सेवा के संरक्षक प्रशान्त शुक्ला ने 13वीं बार रक्तदान किया। वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने में स्व.श्री शुक्ला जी ने अहम भूमिका का निर्वाह्न किया था। वहीं संस्था कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके पथ चिह्नों पर चलने का आह्वान किया गया। इस दौरान सुनील पटैरिया, प्रशान्त शुक्ला, सौरभ, शरद तिवारी, अभिलाष पाराशर, अमर सिरौठिया, अश्वनी यादव, सुखसाहब राजा, सोनू पटैरिया, बृजेश झा, अखिल कौशिक, रामकुमार पुरोहित, शैलेष मिश्रा आदि मौजूद रहे।

वाचनालय व पुस्तकालय सुचारू कराने की मांग
खाली पड़ी जमीन पर लगा रहता है अराजक तत्वों का जमाबड़ा
ललितपुर। जेल चैराहा अम्बेड़कर पार्क के बगल में स्थित वाचनालय, पुस्तकालय की बाउण्ड्रीबाल पूर्ण कराते हुये इन्हें सुचारू कराये जाने की मांग को लेकर श्री बाबा साहब समाजोत्थान समिति ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा है।
            ज्ञापन में बताया कि जेल चैराहा के पास खाली पड़ी जमीन पर मलिन बस्ती के उत्थान के लिए वाचनालय, पुस्तकालय व आंगनबाड़ी केन्द्र बनवाने के लिए यह समुचित स्थान है। बताया कि पूर्व नपाध्यक्ष ने यहां बाउण्ड्रीबाल का निर्माण शुरू कराया था, परन्तु 80 मीटर के बाद बाउण्ड्रीबाल पूरी नहीं हो पायी, जिस कारण यहां गंदे जानवर विचरण करते हैं। तो वहीं कुछ लोगों ने उक्त जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा भी कर रखा है। आलम तो यह है कि यहां पर शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमाबड़ा लग जाता है। जिससे यहां आसपास रहने वाले लोगों का जमाबड़ा लगा रहता है। बताया कि वाचनालय का कार्य पूर्ण हो चुका है, परन्तु वहां पर पुस्तकें, समाचार पत्र आदि की सुविधायें उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में उक्त समस्याओं को दूर कराये जाने की मांग की गयी। ज्ञापन पर अध्यक्ष रघुवीर सिंह, महामंत्री श्यामलाल आदि के हस्ताक्षर अंकित बताये गये हैं।

Tuesday, September 29, 2015

ललितपुर समाचार, 30 सितंबर,2015 दैनिक सरोकार की मीडिया

ललितपुर समाचार, 30 सितंबर,2015 दैनिक सरोकार की मीडिया


नये उद्योग स्थापना को भूखण्ड आवंटन की उठी मांग
संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। जिले के औद्योगिक आस्थान चन्देरा में ललितपुर के नये उद्यमियों को नवीन औद्योगिक इकाईयां स्थापित करने के लिए उद्योग केन्द्र द्वारा भूखण्ड उपलब्ध कराये जाने की मांग को लेकर संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी डा.रूपेश कुमार को सौंपा है।
            ज्ञापन में बताया कि ललितपुर जनपद बुन्देलखण्ड का सबसे बड़ा क्षेत्र हैं। यहां जिला उद्योग केन्द्र द्वारा औद्योगिक इकाईयों को आवंटित किया जाने वाला भूखण्ड औद्योगिक क्षेत्र चन्देरा आरक्षित क्षेत्र है, जिसका विस्तार एवं विपणन जिला उद्योग केन्द्र द्वारा किया जाता है। जिसमें उद्योग केन्द्र द्वारा भूखण्ड आवंटित करने के साथ-साथ बैंकों द्वारा वित्तीय सहायता भी उपलबध करायी जाती है। इसी क्रम में विस्तारित भूखण्ड पूर्व में स्थापित औद्योगिक इकाईयों को आवंटित किये जा चुके हैं, उक्त पर औद्योगिक इकाईयां भी स्थापित हो चुकी हैं। वर्तमान में नये उद्योग की स्थापना के लिए औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार कराकर नये भूखण्ड कराये जाने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया गया। व्यापारियों ने राज्य सरकार द्वारा पोषित नवीन औद्योगिक इकाईयों को स्थापित करने के लिए नवीन उद्यमियों को भूखण्ड आवंटन की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया है। ज्ञापन देते समय संयोजक सुमित अग्रवाल, नसीम बाबा, नरेन्द्र तिवारी, राजा पटना, सुरेश ताम्रकार, दीपक जैन आस्था, अमित तिवारी, नीरज जैन, अजय साहू, हरीराम, अनिल बाबा, संतोष राठौर, बृजेश समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।
शिक्षामित्र करेंगे पंचायत चुनाव का बहिष्कार
बीएसए कार्यालय में किया जोरदार प्रदर्शन
ललितपुर। विभिन्न समस्याओं को लेकर संयुक्त शिक्षा मित्र संघर्ष समिति ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षामित्रों ने चार सूत्रीय मांगों से सम्बन्धित एक ज्ञापन जिलाधिकारी डा.रूपेश कुमार को भेजते हुये निराकरण की पुरजोर तरीके से मांग उठायी।
            इसके पूर्व कम्पनी बाग में संपन्न हुई बैठक में संयुक्त शिक्षामित्र संघर्ष समिति के बैनर तले वक्ताओं ने कहा कि ललितपुर जिले के शिक्षामित्रों एवं समायोजित शिक्षकों की विभिन्न समस्यायें हैं, जिन्हें शिक्षा विभाग या जिला प्रशासन द्वारा जब तक निस्तारित नहीं किया जायेगा, तब तक समिति संघर्षरत रहेगी। चार सूत्रीय मांगों को लेकर उन्होंने बताया कि द्वितीय बैच के समायोजित शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन हो चुका है। बार-बार कहने पर भी बीएसए द्वारा 22 सितम्बर से गुमराह कर रहे हैं। उनके द्वारा कोई भी स्पष्ट आदेश समायोजित शिक्षामित्रों को नहीं दिया जा रहा है। कहा कि शिक्षामित्रों की ड्यूटी पंचायत चुनाव में भी लगा दी गयी है, जबकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिक्षामित्रों को 5 से 7 अक्टूबर तक दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर विशाल धरना प्रदर्शन में शामिल होना है। ऐसी स्थिति में उक्त तिथियों में किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण न कराये जाने की मांग उठायी गयी। असमायोजित शिक्षामित्रों का मानदेय विगत मार्च 2015 से नहीं दिया गया है, जिसे यथाशीघ्र दिलाया जाये। आरोप लगाया कि बिना किसी आदेश के बीते दिनों लेखाधिकारी द्वारा मानदेय रोक दिया गया है, जिससे आहत होकर सुरेन्द्र कुमार वंशकार की धर्मपत्नी की हृदयाघात होने से मृत्यु हो गयी। ऐसी स्थिति में मामले की जांच कराते हुये दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग को प्रबलता से उठाया गया। शिक्षामित्रों ने कहा कि यदि समस्याओं का 2 दिन में निस्तारण नहीं होता है तो शिक्षामित्र चुनाव का बहिष्कार करने को विवश होंगे। इस मौके पर भगवत सिंह बैस, सुदामा प्रसाद दुबे, मनोहर सिंह बुन्देला, राजीव त्रिपाठी, ममता, हरपाल सिंह बुन्देला, भरत सिंह, गोविन्द बिहारी दुबे, रज्जू राजा परमार, शकुनबाई, सुनीता, किरन, सरोज नायक, ऊदल सिंह, बेबी यादव, रीता पाराशर, प्रीति शर्मा, बानो मंसूरी, माधवी सोनी, नीता पुरोहित, राजाबेटी समेत अनेकों शिक्षामित्र मौजूद रहे।
सौ मीटर की परिधि से बाहर रहेंगे मतदान अभिकर्ता
जिला मजिस्ट्रेट ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक ली
ललितपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.)डा.रूपेश कुमार की अध्यक्षता में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।
            बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराने के लिए समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट अपना रूट चार्ट देख लें कि उसमें कितने मतदान केन्द्र एवं मतदेय स्थल हैं। वे वहां जाकर वहां के वातावरण को देखें तथा आसपास के लोगों से चुनाव से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करें। वह मतदेय स्थल का भली-भांति निरीक्षण कर लें तथा यह देख लें कि मतदेय स्थल में प्रकाश, पीने का पानी एवं शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त है या नहीं। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मतदान पार्टी के लिए वाहन की भी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। कहा कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट चुनाव के समय पूरे दिन भ्रमण करते रहेंगे और पीठासीन अधिकारियों के मोबाइल नम्बर अपने पास अवश्य रख लें तथा जिन मतदान केन्द्रों पर मतदान की समाप्ति के समय मतदाताओं की संख्या ज्यादा हो वहां पर लाइन के सबसे पीछे खड़े व्यक्ति का नम्बरिंग कर लिया जाये। कहा कि जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट का चुनाव से एक दिन पहले कार्य शुरू होता है, इसलिए वह सतर्क अवस्था में रहें एवं आदर्श आचार संहिता का कढ़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। बताया कि मतदान स्थल से 100 मीटर की परिधि के बाहर मतदान अभिकर्ता रहेंगे तथा यह भी देख लें कि किसी पर्ची पर किसी पार्टी के उम्मीदवार का नाम अंकित तो नहीं हैं। बैठक में उप जिला मजिस्ट्रेट एम.के.त्रिवेदी, सीडीओ अरूण कुमार उपाध्याय, सभी एसडीएम, जिला सूचना अधिकारी चन्द्रचूड़ दुबे, डीएफओ वी.के.जैन, परियोजना निदेशक डीआरडीए सुरेशचंद्र मिश्र, डीसी मनरेगा नरेन्द्र देव द्विवेदी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत चुनाव) अरूण कुमार सहित समस्त सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

बालीवाल प्रतियोगिता आज
ललितपुर। राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या पूनम मलिक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये समस्त शासकीय, अशासकीय, वित्तविहीन हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को अवगत कराया है कि 30 सितम्बर को 14 से 19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की जनपदीय बालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका इण्टर कालेज महरौनी में किया जा रहा है। इस रैली में सी.बी.गुप्ता इण्टर कालेज महरौनी में 30 सितम्बर को बालकों जनपदीय बालीवाल रैली एवं जीजीआईसी ललितपुर की बालिकाओं की जनपदीय रैली का आयोजन किया जायेगा।

पार्षद ने उठायी वार्ड में फागिंग कराये जाने की मांग
ललितपुर। शहर के वार्ड संख्या 14 आजादपुरा प्रथम में फागिंग कराये जाने के लिए मलेरिया विभाग को निर्देशित किये जाने को लेकर पार्षद मो.इदरीश राईन ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा है।
            ज्ञापन में पार्षद ने बताया कि वर्तमान समय में डेंगू के दस्तक देने की खबरें प्रतिदिन सुर्खियों में हैं। जिसके कारण वार्ड के वाशिंदों में भय व्याप्त हो गया है। बताया कि इस वार्ड में मच्छरों की रोकथाम के लिए लगातार फागिंग कराने की मांग उठायी जा रही है। लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बताया कि वार्ड में गरीब तबके के लोग निवास करते हैं, जो कि अपना उपचार महानगरों के बड़े-बड़े अस्पतालों में कराने में समर्थ हैं। ऐसी स्थिति में मच्छरों की रोकथाम करायी जाना ही एक मात्र उपचार हैं। पार्षद ने जिलाधिकारी से वार्ड में फागिंग कराये जाने को लेकर मलेरिया विभाग को निर्देशित करने की मांग की है।

शेख समीर अमन बने नगराध्यक्ष
ललितपुर। पसमांदा मुस्लिम समाज के जिलाध्यक्ष मु.करीम पप्पू राईन ने जानकारी दी है कि पीएमएस ललितपुर कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में शेख समीर अमन को नगराध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बैठक में हफीज अब्बासी, इस्लाम राईन, समीर मंसूरी, शेख रफीक वाहिद, रासिद, मुबीन, मु.जलील, मु.समीर अख्तर, मु.शाकिर, सानू यासीन, अजहर अली, आमिर, अली कुर्बान मंसूरी, गामा, इमदाद, फैजान, असगर, कदीर राईन, आमिर, हाफिज आबिद आदि मौजूद रहे।

ईंधन व्यवस्था प्रभारी बने डीएसओ
ललितपुर। प्रभारी जिला मजिस्ट्रेट एम.के.त्रिवेदी ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में सदस्य जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत के निर्वाचन के दौरान तालिका में अंकित व्यवस्था को सकुशल तथा समयानुसार संपन्न कराने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी डी.एस.राम को ईंधन व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन करें सेक्टर मजिस्ट्रेट
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किये आदेश
ललितपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट एम.के.त्रिवेदी ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में तैनात सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को राज्य निर्वाचन आयुक्त उत्तर प्रदेश की अधिसूचना के तहत अवगत कराया है कि निर्वाचन की अधिसूचना 21 सितम्बर को जारी कर दी गयी थी। अवगत कराया कि प्रथम चरण विकास खण्ड मड़ावरा, महरौनी में मतदान 9 अक्टूबर को, द्वितीय चरण में विकास खण्ड तालबेहट व बार में मतदान 13 अक्टूबर, तृतीय चरण में बिरधा में मतदान 17 अक्टूबर एवं चतुर्थ चरण में जखौरा में मतदान दिनांक 29 अक्टूबर को निर्वाचन संपन्न कराया जाना है के क्रम में 1 अक्टूबर को विकास खण्ड मड़ावरा, महरौनी, 5 अक्टूबर को विकास खण्ड तालबेहट, बार, दिनांक 7 अक्टूबर को विकास खण्ड बिरधा एवं 11 अक्टूबर को विकास खण्ड जखौरा में स्थापित मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन करते हुये सत्यापन आख्या उपलब्ध करायें, ताकि सत्यापन रिपोर्ट के अनुसार सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जा सके।

मण्डलायुक्त दो दिवसीय ललितपुर भ्रमण पर 3 को
ललितपुर। मण्डल आयुक्त झांसी मण्डल के.राममोहन राव का आगामी 3 अक्टूबर को ललितपुर आगमन हो रहा है। यह जानकारी देते हुये प्रभारी अधिकारी वीआईपी ने बताया कि 3 अक्टूबर को मण्डलायुक्त 2.50 बजे ललितपुर पहुंचेंगे। तदोपरांत अपराह्न 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार के शासन के प्राथमिकता एवं विकास कार्यक्रमों की शासनादेश अनुसार 14 मई के प्रथम खण्ड में निर्धारित बिन्दुओं पर समीक्षा एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं का अनुश्रवण करेंगे। इसके अलावा 4 सितम्बर को सुबह जिला स्तरीय कार्यालय का निरीक्षण, विकास खण्ड कार्यालय, तहसील व नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा जिला व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वर्ष 2014-15 में चयनित डा.राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम में विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही बड़ी लागत की दो परियोजनाओं के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

भारत माता का एक नेत्र हिन्दी है: प्रो.शर्मा
नवोदय विद्यालय में हिन्दी पखबाड़ा का हुआ समापन
ललितपुर। मानव संसाधन विकास मंत्रालय शिक्षा विभाग द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय दैलवारा में हिन्दी पखबाड़ा समापन समारोह नेहरू महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो.भगवत नारायण शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का प्राचार्य डा.पी.एस.मिश्र ने सम्मान किया। तदोपरान्त छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्राचार्य डा.पी.एस.मिश्र ने हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुये हिन्दी को कार्य व्यवहार में लाने पर बल दिया। पखबाड़ा के अन्तर्गत आयोजित सुलेख लेखन, निबन्ध लेखन, वाद-विवाद, आशु भाषण, बाल कवि सम्मेलन, कहानी लेखन एवं शब्द निर्माण प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरुस्कार मुख्य अतिथि ने प्रदान किये गये। मुख्य अतिथि प्रो. भगवत नारायण शर्मा ने कहा कि भारत माता का एक नेत्र हिन्दी है तो दूसरा देश की समस्त प्रादेशिक भाषाएं हैं, परन्तु ग्लोबल चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने के हमें के लिए हमें त्रिनेत्री बनना चाहिए। यह तीसरा नेत्र विज्ञान और प्रौद्योगिकी में समृद्ध अंग्रेजी सहित यूरोप की कोई भी भाषा हो सकती है। हिन्दी विश्व मैत्री की ध्वज वाहक है। प्रो.शर्मा ने एकांकी की सर्वश्रेष्ठ कलाकार कुमारी सेजल नायक को विशेष रूप से पुरुस्कृत किया। संचालन शिक्षक बी.के.चतुर्वेदी व आभार उप प्राचार्य अर्जुन सिंह ने व्यक्त किया।