सरोकार की मीडिया

test scroller


Click here for Myspace Layouts

Monday, September 28, 2015

ललितपुर समाचार, 29 सितंबर,2015 दैनिक सरोकार की मीडिया

ललितपुर समाचार, 29 सितंबर,2015 दैनिक सरोकार की मीडिया


जिला पंचायत सदस्य के 66 नामाकंन दाखिल
सर्वाधिक गुढ़ा क्षेत्र से जमा हुये नामाकंन
ललितपुर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को लेकर गतिविधियां तेज हो गयी हैं। निर्वाचन को लेकर जिला पंचायत सदस्य के लिए आज नामाकंन पत्र दाखिल किये गये। कुल 66 जमा किये गये नामाकंन पत्रों में सर्वाधिक नामाकंन गुढ़ा क्षेत्र से जमा किये गये। सात वार्डों के प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में अपना बिंगुल फूंक दिया है।
             नामाकंन पत्र जमा करने में ब्लाक मड़ावरा के वार्ड संख्या 12 नाराहट क्षेत्र से सामान्य सीट से नौ प्रत्याशियों में नाराहट निवासी मनोज पुत्र भगवानदास कुशवाहा, तरावली निवासी सत्येन्द्र सिंह पुत्र अजीत सिंह ठाकुर, नयागांव निवासी तन्शू राय पुत्र हल्कू अहिरवार, नाराहट निवासी महेन्द्र कुमार सतभैया पुत्र बाबूलाल सतभैया, नाराहट निवासी आस्था पत्नी महेन्द्र कुमार सतभैया, नाराहट निवासी कृपेन्द्र पुत्र रामस्वरूप ब्राह्मण, खिरियावारी निवासी भगवान सिंह पुत्र जानकी प्रसाद कुर्मी, महरौनी पठा निवासी करन सिंह पुत्र नन्नूलाल यादव, दैनपुरा निवासी जमना प्रसाद पुत्र आनन्दीलाल कुशवाल ने नामाकंन दाखिल किया। वार्ड संख्या 13 से अनुसूचित जाति महिला सीट के लिए सौंरई क्षेत्र से आठ प्रत्याशियों में रनगांव निवासी राजकुंवर पत्नी प्रभूदयाल अहिरवार, रनगांव निवासी लीलाबाई पत्नी बाबू गन्धर्व, गोराकलां निवासी तिजिया पत्नी कमलेश अहिरवार, गिरार कारीटोरन निवासी सुशीला पत्नी बलू उर्फ बलराम अहिरवार, ग्राम सौरई निवासी विमला पत्नी हल्कूराम धोबी, रनगांव निवासी रेखारानी पत्नी राजेन्द्र कुमार गन्धर्व, रनगांव निवासी बबीता पत्नी संतोष कुमार खटीक, जलन्धर निवासी संतोष रानी पत्नी लखनलाल ने अपने नामाकंन पत्र जमा किये। वार्ड संख्या 14 मड़ावरा से अनुसूचित जाति महिला सीट के लिए 12 प्रत्याशियों में मड़ावरा निवासी रामकुंवर पत्नी विजय कुमार धोबी, खिरिया उबारी निवासी अंगूरी पत्नी भगवानदास, रनगांव निवासी गुड्डी पत्नी सुरेश कुमार खटीक, रनगांव निवासी ममता पत्नी देवेन्द्र खटीक, रनगांव निवासी सपना पुत्र अरविंद खटीक, रनगांव निवासी रत्ना पत्नी अरविंद खटीक, रनगांव निवासी बेटीबाई पत्नी प्रभूदयाल गन्धर्व, रनगांव निवासी सावित्री पुत्री मुन्नालाल गन्धर्व, रनगांव निवासी तुलसाबाई/मुन्नालाल गन्धर्व, बरौदिया निवासी चन्द्रभान रानी पत्नी ध्यानचंद्र अहिरवार, रनगांव निवासी सुनीता पत्नी घनश्याम, दिदौनिया निवासी परमीबाई पत्नी कंछेदी अहिरवार, मड़ावरा निवासी राजकुमारी पत्नी दिनेश कुमार धोबी ने नामाकंन पत्र दाखिल किये। वार्ड संख्या 15 सैदपुर से पिछड़ा वर्ग सीट से सात प्रत्याशियों में मड़ावरा निवासी सुधा सोनी पत्नी गौरीशंकर सोनी, गौना निवासी सुन्दरलाल पुत्र प्यारेलाल कुशवाहा, डोंगराखुर्द निवासी पुरन्दर सिंह पुत्र जाहर सिंह, सैदपुर निवासी बृजराज सिंह पुत्र विक्रम सिंह लोधी, कुम्हैड़ी निवासी प्रकाश नारायण पुत्र कन्हैयालाल कर्मी, कुम्हैड़ी निवासी भागचंद्र पुत्र प्यारेलाल कुशवाहा व कुम्हैड़ी निवासी रतीराम पुत्र मोनलाल कुशवाहा के नामाकंन पत्र दाखिल किये गये। वार्ड संख्या 16 गुढ़ा क्षेत्र से सामान्य सीट के लिए बम्हौरी निवासी द्वारका प्रसाद पुत्र कामता, गौना निवासी वीरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र विजय सिंह परमार, मैनवार निवासी बृजेन्द्र पाल सिंह पुत्र पर्वत सिंह ठाकुर, मैनवार निवासी राजेन्द्र पाल सिंह पुत्र पर्वत सिंह ठाकुर, गौना निवासी सूर्य प्रताप सिंह उर्फ अक्षय प्रताप सिंह पुत्र लोकपाल सिंह ठाकुर, गुढ़ा निवासी चन्द्रशेखर पुत्र जानकी प्रसाद, गुढ़ा निवासी सौरभ खरे पुत्र रूपनारायण, पथराई निवासी राजपाल सिंह पुत्र गुलाब सिंह, छायन निवासी दरयाव सिंह पुत्र रघुराज सिंह, इकौना निवासी बृजेन्द्र सिंह पुत्र प्रीतम सिंह यादव, सौजना निवासी देवेन्द्र दुबे पुत्र मुन्नालाल दुबे, गुढ़ा निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र गुलाबचंद्र, कैलगुवां निवासी आशीष रिछारिया पुत्र कमलापत, कैलगुवां निवासी अलका देवी पत्नी आशीष कुमार, सौजना निवासी देवेन्द्र सिंह पुत्र ऊदल सिंह, बम्हौरीबहादुर सिंह निवासी गोपाल सिंह पुत्र फूल सिंह, सड़कौरा निवासी महेश कुमार पुत्र रामचरन, रूकवाहा निवासी बबलू पुत्र गनू ने नामाकंन पत्र दाखिल किया। वार्ड संख्या 17 सिलावन से सामान्य महिला सीट के लिए 11 प्रत्याशियों में किसरधा निवासी संगीता पत्नी भागेश जैन, पढ़वा निवासी रागनी पत्नी सुदीप, पढ़वा निवासी अर्चना पत्नी पुष्पेन्द्र, भैरा निवासी धर्मकुंवर पत्नी शत्रुघन, पढ़वा निवासी संगीता देवी पत्नी इन्द्रपाल सिंह, जरया निवासी क्रान्तिदेवी पत्नी बृजकिशोर, किसरधा निवासी नीलम पत्नी दुष्यन्त, किसरधा निवासी शीतल पत्नी प्रमोद कुमार, समोगर निवासी सावित्री पत्नी दुर्गा प्रसाद, बैजनाथ पत्नी रामादेवी पत्नी रामकिशन, भिदरवाहा निवासी बड़ी दुलैया पत्नी रघुराज सिंह ठाकुर ने नामाकंन पत्र दाखिल किये। वार्ड संख्या 18 बानपुर सामान्य सीट से बानपुर निवासी रविशंकर पुत्र नन्दीलाल ने अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया। नामाकंन पत्र दाखिल करते समय अपर जिलाधिकारी एम.के.त्रिवेदी, एसडीएम सदर रमेशचंद्र तिवारी, एसडीएम अमिताभ यादव, प्रोबेशन अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

धोखाधड़ी कर एटीएम से निकाले 13 हजार रुपये
ललितपुर। एटीएम बदल कर एक बदमाश ने युवक के खाते से 13 हजार रुपये निकाल लिये। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया। बताया गया कि थाना कोतवाली के मोहल्ला सदनशाह निवासी नसीम खां पुत्र वसीम मंसूरी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया कि बीते रोज वह पीएनबी के एटीएम पैसे निकालने गया था। जहां एटीएम कार्ड काम नहीं कर रहा था, उसने पास में खड़े एक युवक से उसका कार्ड देखने को कहा जिस पर उक्त युवक ने उसके कार्ड में हेर फेर कर उससे कह दिया कि अभी पैसा नहीं निकल रहा है थोड़ी देर बाद आना। जिस पर वह चला गया। कुछ देर बाद उसके मोबाईल पर एसएमएस आया कि उसके मोबाईल से 10 हजार व 3 हजार रुपये निकल गये है। जानकारी करने पर पता चला कि किसी बाबूलाल यादव जो एसबीआई का खाता धारक है ने उसके खाते से पैसे निकाले है। पुलिस ने आरोपी युवक के विरूद्ध धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

विवेक बने बुमुमो के जिलाध्यक्ष
ललितपुर। बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें विवेक तिवारी व्यास को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। तो वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, सुरजीत कुमार, महामंत्री भूपेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, अवधेश श्रीवास्तव, संगठन मंत्री, धर्मेन्द्र राजपूत, पवन कुमार को मनोनीत किया गया।

शिविर में संयम साधना के साथ जगा संस्कारों का अलख
ललितपुर। आर्यिकाश्री के ससंघ सानिध्य में दस दिवसीय श्रावक संस्कार शिविर के समापन पर शिविरार्थियों ने नगर के जिन मंदिरों के दर्शन कर पुण्र्याजन किया। अनुभूति सभा में शिविरार्थियों ने अपने अनुभवों के आधार पर शिविर को अपूर्व बताते हुए संस्कारों के लिए शंखनाद बताया। सुबह क्षेत्रपाल मंदिर से शिविरार्थियों की भव्य शोभायात्रा प्रारम्भ हुई जिसमें शिवरार्थी श्वेत ध्वज पताकाए लेकर वस्त्रधारण किए हुए थे महिलाए केशरिया साडी में अनुशासित ढंग से चल रही थी। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गाे से होते हुए जैन बडामंदिर जी नयामंदिर जी होते हुए अटामंदिर पहुची जहां शिविरार्थियों ने जिनदर्शन किए। इसके उपरान्त नगर के जिनमंदिरों के दर्शन के उपरान्त हजारों शिविरार्थी अनुशासित ढंग से क्षेत्रपाल मंदिर में पहुचे जहां पूजन अर्चन अभिषेक शान्तिधारा के उपरान्त उपवासकर्ता श्रावकों को प्रभावना पूर्वक पाढना कराई गई।

मण्डलीय पेंशन अदालत 15 को झांसी में
ललितपुर। झांसी मण्डल आयुक्त की अध्यक्षता में 15 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे मण्डलीय पेंशन अदालत आयोजित की जायेगी। इस पेंशन अदालत में झांसी मण्डल के झांसी, ललितपुर व जालौन स्थान उरई के समस्त राजकीय कार्यालयों से सेवानिवृत्त व मृत शासकीय कर्मियों व उनके आश्रितों के लम्बित सेवानिवृत्तिक लाभों, दावों से सम्बन्धित वाद पत्र, प्रत्यावेदन निर्धारित प्रारूप पर तीन प्रतियों में कार्यालय अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन, पुराना विकास भवन कमिश्नरी कम्पाउण्ड झांसी में पंजीकृत डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से 30 सितम्बर तक प्राप्त करा सकते हैं। इस तिथि के उपरान्त कोई भी वाद पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये अपर निदेशक ने पेंशन अदालत में किसी न्यायालय, शासन द्वारा निर्णीत तथा न्यायालय में विचाराधीन मामलों से सम्बन्धित वाद पत्रों व प्रत्यावेदनों पर मण्डलीय पेंशन अदालत में कोई विचार नहीं किया जायेगा।

नगर पालिका के सहायक कार्यालय अधीक्षक थे टॉप टेन बकायेदारों में शामिल
मण्डलायुक्त से की गयी शिकायत की जांच में हुआ बड़ा खुलासा
ललितपुर। विद्युत विभाग अपनी कार्यप्रणाली सुधारने के बजाय इन दिनों लोगों को गलत बिल हाथ में थमा कर उनका मानसिक व आर्थिक उत्पीडऩ करने में मशगूल है। ऐसा ही एक मामला बीती 13 अगस्त को प्रकाश में आया था, जिसमें नगर पालिका के सहायक कार्यालय अधीक्षक के नाम से करीब 69 लाख रुपये का विद्युत बिल काट दिया गया। इस मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग को लेकर पीड़ित ने जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त व शासन समेत मानवाधिकार आयोग को लिखित शिकायत की, तब कहीं जाकर विद्युत विभाग के होश ठिकाने पर आये। विभाग के आलाधिकारियों ने पीड़ित से स्वयं विभाग की गलती मानी। हैरत तो तब हो गयी जब विद्युत विभाग ही उल्टा उक्त पीड़ित का बकायेदार निकला।
            मामला है मोहल्ला गांधीनगर निवासी रमाकान्त तिवारी पुत्र सीताराम तिवारी का। जिन्होंने तीन वर्ष पहले अपने महावीरपुरा स्थित अपने मकान को छोड़ दिया था। मकान छोड़ते समय उन्होंने निमयानुसार विभाग से विद्युत संयोजन विच्छेद कराया और जो भी बकाया था उसे जमा कर पीडी रसीद भी कटवा ली। निश्फिक्र होकर रमाकान्त तिवारी अपने परिवार के साथ गांधीनगर में निवास कर रहे थे। कि बीते दिनों उन्हें समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी लगी कि शहर के टॉप टेन बकायेदारों में उनका नम्बर भी है, उनके पुराने मकान से करीब 69 लाख रुपये का विद्युत बिल बकाया है। खबर लगते ही वह तत्काल हरकत में आ गये और उन्होंने मामले की शिकायत विद्युत विभाग, जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त झांसी से लेकर शासन व मानवाधिकार आयोग में भी की। करीब एक माह चली इस कागजी कार्यवाही की रस्साकसी के बाद विभागीय अधिकारी घुटनों पर आ गये। मण्डलायुक्त की जांच से खुलासा हुआ जिसमें विभाग ने स्वीकार किया कि संयोजन संख्या 2719/051457 पर अन्तिम बिल के रूप में 22 रूपये अवशेष हैं, जिसमें बकायेदार की जमा जमानत राशि 300 रुपये में समायोजित कर विभाग उल्टा ही 278 रुपये का बकायेदार निकला। विद्युत विभाग में यह पहला वाक्या नहीं है कि जब इस प्रकार के मामले ने तूल पकड़ा हुआ है। शहर के कई मोहल्ले ऐसे हैं, जहां गरीबों के हाथों में लाखों रुपये के बिल थमाते हुये वसूली के लिए जबरन दबाव बनाया गया।
            विद्युत विभाग की मनमानी यही नहीं थमी। विभागीय अधिकारियों द्वारा विगत दिनों से बदले जा रहे मीटरों में भी ढेरों शिकायतें आ रही हैं। जिनमें मीटर का तेज रफतार से भागने के कई मामले शामिल हैं। हैरत की बात तो यह है कि विभाग द्वारा सिर्फ गरीब परिवारों के मकान पर ही मीटर का बदलाव किया गया है, जबकि शहर में रसूख रखने वाले या फिर सरकारी बंगलों पर आज भी काले मीटर शोभा बढ़ाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में विभाग जनता के प्रति कितना जिम्मेदार है, यह सभी जानते हैं।
अखिल भारतीय स्वर्णकार समिति एवं शोध संस्थान ने किया वृहद वृक्षारोपण
ललितपुर। अखिल भारतीय स्वर्णकार समिति एवं शोध संस्थान के तत्वाधान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पदाधिकारियों ने पौधों को रोपित करते हुये उनके संरक्षण के दायित्व का भी संकल्प लिया। इस दौरान संस्था पदाधिकारियों ने पर्यावरण संतुलन को ठीक बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण पर बल दिया।
            इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान परिवेश में वातावरण काफी खराब हो गया है, जिसका प्रमुख कारण असंतुलित होता पर्यावरण है। कहा कि अंधाधुंध तरीके से जंगलों का कटान किया जा रहा है। मनुष्य को प्राणदायक शुद्धि वायु ऑक्सीजन के रूप में प्रदान करने वाले वृक्षों का कटान यदि नहीं रोका गया तो वह दिन दूर नहीं जब प्रकृति पर प्रलय आयेंगे। वक्ताओं यह भी कहा कि आज आवश्यकता है तो सिर्फ अधिक से अधिक वृक्षारोपण की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण का नैतिक दायित्व लेते हुये कम से कम एक पौधे का रोपण करना चाहिए, साथ ही उक्त पौधे के संरक्षण की जिम्मेवारी भी संकल्पकृत होना चाहिए। इस दौरान संस्था सदस्यों ने पौधों का रोपण किया। इस दौरान राम पहलवान, वीरेन्द्र सोनी, गौरीशंकर मड़ावरा, अजय डयोढिय़ा, संजीव कैलगुवां, शरद सोनी, पंकज सोनी, राजेन्द्र सोनी, कमल सिरसी, विवेक जडिय़ा, संतोष सोनी, भरत सोनी, वीररू, अजय, आशीष, दीपक सोनी, मुकेश तामियां, प्रमोद सोनी, सोनू सोनी, मोनू, योगेश सोनी, संतोष पुजारी, अरविंद सोनी, बल्ली सिरसी, सुनील सोनी, सपन सोनी, सोनू छिलाई आदि मौजूद रहे।

30 तक जमा करें आवेदन
ललितपुर। छत्रपति शिवाजी एमएसडी महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को प्राचार्य डा.राजेन्द्र प्रकाश ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये बताया कि छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र 30 सितम्बर तक जमा करना सुनिश्चित करें।

चाय बनाते समय जला युवक
ललितपुर। थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम बुदनी में सोमवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे चाय बनाते समय अचानक छोटा सिलेण्डर फटने से कस्बा निवासी 40 वर्षीय हलकोटी पुत्र मुकुंदा अहिरवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौजूद लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा में दाखिल कराया गया है।

ट्रैक्टर-बाइक की भिड़न्त में युवक की मौत
घटना में दो महिलायें भी घायल
ललितपुर। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए नामाकंन पत्र दाखिल करने के लिए मोटर साइकिल से मुख्यालय आ रहे युवक की ट्रैक्टर से जोरदार भिड़ंत हो गयी, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार दो अन्य महिलायें गंभीर रूप से घायल हो गयीं, जिन्हें राहगीरों की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है।
            जानकारी के अनुसार थाना नाराहट क्षेत्रांतर्गत ग्राम पटना निवासी (28) भोपाल पुत्र चऊदे कुशवाहा अपनी पुत्रवधू (22) जानकीबाई पत्नी तखत सिंह व साली (20) विमलादेवी पत्नी मुकेश को अपनी मोटर साइकिल पर बैठाकर क्षेत्र पंचायत पद के लिए नामाकंन पत्र दाखिल करने ललितपुर की ओर जा रहा था। वह अभी कुछ ही दूर पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उसकी सीधी भिडं़त हो गयी। घटना के दौरान भोपाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि उसकी पुत्रवधु व साली गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिन्हें वहां से गुजर रहे राहगीरों की मदद से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर दोनों को जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया गया। इधर जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हृदयाघात से किसान की मौत
ललितपुर। तहसील मड़ावरा अंतर्गत ग्राम धवा में हृदयाघात (हार्ट अटैक) होने से एक किसान की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार (56) रामसहायक पुत्र पुनु बारिश न होने के कारण बर्बाद हुई फसल को लेकर काफी चिन्तित रहता था। फसल बोने के लिए उसने सहकारी बैंक से केसीसी पर कर्ज भी उठा रखा था। परिजनों का कहना है कि फसल बर्बाद होने के सदमें के चलते रामसहाय की हार्ट अटैक आने से मौत हुई है।

No comments: