ललितपुर समाचार, 11सितंबर, 2015 दैनिक सरोकार की मीडिया
साफ-स्वच्छ जल में होगें श्रीजी के जल
बिहार: डीएम
जल बिहार पर्व को लेकर महत्वपूर्ण बैठक
संपन्न
ललितपुर। जल बिहार पर्व को मद्देनजर आज
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक
में डीएम ने पर्व को लेकर चल रहीं तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान विभिन्न
समाजों के प्रतिनिधि, समिति पदाधिकारी व सम्बन्धित
अधिकारियों ने विचार मंथन किया। मौके पर जेपीसी से गोविंद सागर बाँध व बाँध से
सुम्मेरा तालाब को स्वच्छ पानी से भरे जाने की मांग उठायी गयी।
बैठक में अवगत कराया कि 24 सितम्बर को जल बिहार पर्व जिले में
अपार श्रृद्धा के साथ मनाया जाना प्रस्तावित है। कहा कि सौ वर्षों से भी पुरानी एक
धरोहर परम्परा है। परन्तु विगत कुछ वर्षों से लगातार इस परम्परा पर सामाजिक व
धार्मिक संगठनों की अपील व आंदोलन के बावजूद भी ऐतिहासिक सुम्मेरा तालाब की
वर्तमान स्थिति प्रशासनिक उदासीनता एवं समाज की दयाशीलता का परिणाम है। खेद व्यक्त
करते हुये बताया कि जल बिहार पर्व शुरू होने में महज कुछ दिन ही शेष रह गये हैं।
बावजूद इसके सुम्मेरा तालाब में गन्दगी यथावत व्याप्त है। उन्होंने नगर पालिका व
जिला प्रशासन से इस ऐतिहासिक त्यौहार के प्रति उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है।
कहा कि समय रहते तालाब की खतपतवार आवश्यक रूप से हटवायी जाये एवं संभव होने पर
तालाब में जल की व्यवस्था किये जाने की मांग उठायी ताकि जल बिहार के बाद शुरू होने
वाले पितृ पक्ष एवं कार्तिक माह में होने वाले स्नान के साथ सनातन परम्पराओं का
निर्वाह्न भली प्रकार से हो सके।
वक्ताओं ने सुम्मेरा तालाब को स्वच्छ
जल से भरे जाने को लेकर गोविंद सागर बाँध में जाखलौन पम्प कैनाल से पानी भरे जाने
व बांध से सुम्मेरा तालाब में पानी की उपलब्धता बनाये जाने की मांग उठायी गयी। इस
दौरान वक्ताओं ने सफाई के साथ-साथ जल बिहार के दिन सुरक्षा व सफाई व्यवस्था के साथ
विद्युत व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने की मांग प्रमुखता से उठायी। वहीं तालाब के
सभी घाटों की मरम्मत व पुताई कराने की मांग को की गयी। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक
ने सभी मांगों पर ठोस कार्यवाही किये जाने की बात कही। बैठक में जैन समाज, श्री रामलीला हनुमान जयन्ती महोत्सव, हिन्दू युवा वाहिनी, विश्व हिन्दू परिषद, भगवान परशुराम सेवा समिति, गौ रक्षा दल, जिला मुस्लिम एसोशियेशन, बुन्देलखण्ड अधिकार सेना से जल बिहार
पर्व को लेकर सुझाव आमंत्रित किये गये। बैठक में जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, अपर जिलाधिकारी एम.के.त्रिवेदी, एसडीएम सदर रमेशचंद्र तिवारी, ईओ नगर पालिका के.एन.शर्मा, ईई प्रशान्त तिवारी, तहसीलदार अवधेश निगम, जिला मुस्लिम एसोशियेशन अध्यक्ष असलम
कुरैशी, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, उर्स कमेटी सदर बाबू बदरूद्दीन कुरैशी, शहर पेश इमाम अब्दुल अलीम, गुलाम मोहम्मद गामा, बृजेश चतुर्वेदी, डा.दीपक चैबे, चन्द्रविनोद हुण्डैत, उमाशंकर विदुआ, महेश श्रीवास्तव भैया, राजेश दुबे, डा.प्रबल सक्सेना, मनीष सड़ैया, सुनील पटैरिया, दीपक पाराशर, शैलेष मिश्रा, धनंजय मिश्रा, प्रशान्त शुक्ला, रामकुमार, ललित कौशिक, राकेश तामियां, अखिल कौशिक, रत्नेश तिवारी, अवधेश कौशिक, संदर्भ पटसारिया, सुखसाब राजा, जिला आबकारी निरीक्षक वी.के.सिंह आदि
मौजूद रहे। बैठक का सफल संचालन सपा नगराध्यक्ष असलम कुरैशी ने किया।
सूखा राहत का मुआवजा दिलाने की मांग
सिंदवाहा बैरवारा व बूचा गांव के
किसानों ने डीएम को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। ओलावृष्टि व अतिवृष्टि का पिछला
मुआवजा किसानों को अभी प्राप्त भी नहीं हुआ है और सूखा जैसी स्थिति बनने से उड़द की
फसल में पीला रोग लग जाने से जिले भर के किसानों को एक बार फिर बर्बादी का मंजर
देखना पड़ा है। खरीफ फसल बर्बाद होने पर मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर गुरूवार को
ग्राम बैरवारा, सिंदवाहा, परसई व बूचा के किसानों ने डीएम को
ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
ग्राम सिंदवाहा बैरवारा के किसानों ने
भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के बैनर तले बताया कि आवश्यकता के अनुरूप बारिश कम
होने के कारण खेतों में बोई गयी उड़द की फसल नष्ट हो गयी। जिस कारण अब किसानों के
समक्ष आर्थिक संकट गहरा गया है। इस दौरान जिलाध्यक्ष बॉबी राजा पटसेमरा, वीरेन्द्र सिंह, इन्द्रपाल सिंह, विजय नायक, जगतराज सिंह, विक्रम सिंह, जितेंद्र सिंह, डब्बू नायक, रानू तिवारी, प्रमोद तिवारी, रामस्वरूप, कपूरचंद्र, हरीराम, रामलाल, हरचरन प्रजापति, हरपाल सिंह, विनोद रैकवार , अजुद्दीनलाल, अशोक कुमार, गोविंद सिंह समेत अनेकों किसान मौजूद
रहे। वहीं महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आरती राय के नेतृत्व में ग्राम बूचा के
किसानों ने सूखा राहत का मुआवजा दिलाये जाने की मांग को उठाया है। इस दौरान बायजू
राजा, इन्द्रर राजा, गुन्दा, बलराम, दिलीप, जण्डैल सिंह,
सुरेश, बालचंद्र, बालकिशन, खुशीलाल, काशीराम, हरीराम, संतोष, रामचरन,सेवाराम आदि किसान मौजूद रहे।
आरक्षण व्यवस्था को समाप्त किया जाये:
समिति
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा
ज्ञापन उठायी मांग
ललितपुर। देश में आरक्षण व्यवस्था को समाप्त
किये जाने की मांग को लेकर भगवान परशुराम सेवा समिति के पदाधिकारियों ने
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर रमेशचंद्र तिवारी को
सौंपा है।
ज्ञापन में पदाधिकारियों ने बताया कि
आरक्षण से देश की योग्य प्रतिभाओं का हनन हो रहा है, जिस समाज को आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है, उस समाज के गरीब व्यक्तियों तक लाभ
नहीं पहुंच पा रहा है क्योंकि आरक्षण का लाभ उस समाज के असरदार लोगों तक ही पहुंच
रहा है। अगर आरक्षण देना ही है तो जातिगत नहीं उसका आधार आर्थिक होना चाहिए।
अन्यथा की स्थिति में भारत देश से आरक्षण को पूर्ण रूप से समाप्त किये जाने पर बल
दिया। उन्होंने देश व समाज हित में आरक्षण को समाप्त करने की मांग उठायी है।
ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष सुनील पटैरिया, संरक्षक
सत्यनारायण महाराज, शरद तिवारी, रामजी सीरौठिया, प्रशान्त शुक्ला, शैलेष मिश्रा, अमर सीरौठिया, योगेश द्विवेदी, सौरभ तिवारी, संजीव , विक्की राजा,
आशीष दुबे, शास्वत श्रीवास्तव, अभिषेक कटारे, सत्येन्द्र राजा, गुडडू चैहान, डग्गी राजा, नरेन्द्र यादव, ऋषि गोस्वामी, अश्वनी यादव, आकाश गुप्ता, नीरज झा, सौरभ यादव, पुष्पेन्द्र वर्मा, धर्मेंद्र यादव, संदर्भ पटसारिया, सुखसाब राजा, रामकुमार पुरोहित, कमलेश गोस्वामी, कृष्ण गोपाल, अंकुर रावत, मनीष दुबे, विक्रान्त रावत, अमित पटैरिया, हरीओम रजक आदि मौजूृद रहे।
अनंत गुणों को भूलकर अज्ञानी बन जाते
कर्मों के गुलाम: आर्यिकाश्री
शिविर में लाइट एण्ड साउड के माध्यम से
होगी ध्यान साधना
ललितपुर। आर्यिकारत्न पूर्णमति माताजी ने
क्षेत्रपाल मंदिर में धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कर्मों की प्रधानता को बताया
उन्होने कहा कि कर्म के चक्कर में माानव आज अनेकों कष्ट झेल रहा है और कब तक
झेलेगा कहना मुश्किल है। कर्म के चक्कर में व्यक्ति यह सब भूलता है कि उसने पिछले
कैसे दिन देखे हैं। वह आत्म शक्ति की पहचान नहीं करता जवकि उसकी आत्मा में अनंत
शक्तियां हैं।
उन्होंने कहा कि सांसारिक अज्ञानता से
मुक्ति का सााधन शिविर हैं जहां से आत्मा को परमात्मा बनाने की शुरूआत होती है।
जैन व्यक्ति को बचपन से ही सत्य मालूम है कि सच्चे देव शास्त्र गुरू है लेकिन उनका
स्वरूप क्या है समय के प्रभाव में श्रावक भटक जाते हैं ऐसे में शिविर ही ऐसा
माध्यम है जहां व्यक्ति को संस्कारवान बनाने की शिक्षा दी जाती है। दीप प्रज्जवलन
श्रावक श्रेष्ठी अभिनंदन कुमार, सुनीता
जैन ने, चित्र अनावरण अशोक जैन, नीरज मोदी एवं सतीश जैन, धन्यकुमार जैन ने किया। सभा में संजय
जैन, नरेन्द्र जैन, देवेन्द्र नगर, अर्पित जैन, राकेश जैन, मुकेश जैन आदि रहे जिनका जैन पंचायत की
ओर से अक्षय अलया, राजीव जैन, मुकेश जैन, मनोज जैन, दीपक जैन ने स्मृति चिह्न देकर
सम्मानित किया। मंगलाचरण अटामंदिर पाठशाला की वालिका रिमी जैन सिमी जैन ने किया।
महामंत्री डा.अक्षय टडैया ने पूर्यषण पर्व कहा कि शिविर बुन्देलखण्ड में अनूठा
होगा जिसमें ज्ञान चिन्तन ध्यान के साथ साथ सातों चक्रों के बारे में लाइट एण्ड
साउन्ड के माध्यम से बताया जाएगा। इसके अतिरिक्त पर्यूषण पर्व पर जैन पंचायत के
अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।
पंचायत चुनाव को संचालन समिति गठित
ललितपुर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन
को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने संचालन समिति का गठन कर दिया है। इस समिति का गठन
पंचायत चुनाव के जिला प्रभारी अशोक गोस्वामी की सहमति पर किया गया है। संचालन
समिति में जिलाध्यक्ष प्रदीप चैबे, क्षेत्रीय
अध्यक्ष रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अशोक गोस्वामी, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, पूर्व जिलाध्यक्ष हरीराम निरंजन, जिला उपाध्यक्ष रामशरण पटैरिया को रखा
गया है। इसके अलावा 21 पंचायत वार्डों के प्रभारी सदस्य
होंगे। उन्होंने जिला पंचायत चुनाव लडऩे के लिए इच्छुक कार्यकर्ताओं से आवेदन
जिलाध्यक्ष के पास जमा करने की अपील की गयी।
क्षतिपूर्ति दिलाने की उठायी मांग
ललितपुर। विकासखण्ड बिरधा के ग्राम जमुनिया के
समस्त निवासियों ने ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर ग्राम जमुनिया के किसानों को कृषि
क्षति की धनराशि वितरण कराये जाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि शासन
द्वारा कृषि क्षतिपूर्ति का बजट आ गया है और हमारे गांव में अभी तक किसी भी किसान
को इस धनराशि का लाभ नही मिला है। ज्ञापन पर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले, सुल्तान सिंह, सियाराम, धन्नालाल, देशराज, कमलेश, मुकेश, रूपेन्द्र, खेतसिंह, नाथूराम, राजेन्द्र, राजीव कुमार, वीरेन्द्र, मंगल सिंह, रमेश, पुष्पेन्द्र आदि के हस्ताक्षर बताये गये।
धरना प्रदर्शन कर राजाज्ञा निरस्त करने
की उठायी मांग
ललितपुर। राजकीय शिक्षक संघ के सभी धड़ों ने
राजकीय शिक्षक संयुक्त मोर्चा का गठन किया था। संयुक्त रूप से 31 अगस्त को विद्यालय स्तर पर एक सितम्बर
को जनपद स्तर एवं 4 सितम्बर को मण्डल स्तर पर केडर विभाजन
की राजाज्ञा की प्रतियां जलाकर राजकीय शिक्षकों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया
था और राजाज्ञा वापिस लेने की मांग की गयी थी। 8 सितम्बर को प्रदेश के हजारों शिक्षकों ने लखनऊ स्थित शिविर कार्यालय
पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा के सम्मुख धरना प्रदर्शन कर राजाज्ञा निरस्त करने की
मांग जोरदार तरीके से उठायी गयी थी। जिस पर शासन द्वारा राजाज्ञा निर्गत करने वाले
प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार को धरना स्थल भेजा गया।प्रान्तीय
महामंत्री केदारनाथ तिवारी एवं श्रीमती छाया शुक्ल द्वारा प्रस्तुत किया गया।
अध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डेय, डा.चन्द्रपाल
सिंह यादव, रविभूषण व सुनील कुमार ने राजाज्ञा
निरस्त, एसीपी दिये जाने एवं राजकीय शिक्षकों
की सेवानिवृत्त आयु 62 किये जाने में से किसी एक मांग को
पुनरू प्रस्ताव बनाकर कैबीनेट में भेजे जाने का आश्वासन दिया। धरना पर केदारनाथ
यादव, जयशंकर प्रसाद, अरूण यादव, आर.एस.राजपूत, राधेश्याम ताम्रकार आदि मौजूद रहे।
शिक्षा व विकास की मूल आवश्यकता है
जनपद को: अध्यक्ष
जिला पंचायत में शासी निकाय की आवश्यक
बैठक संपन्न
ललितपुर। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण की शासी
निकाय की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष शिशुपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न
हुई। बैठक में विभिन्न योजनाओं की गहनता से समीक्षा की गयी।
सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी द्वारा
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का स्वागत किया। परियोजना निदेशक
डीआरडीए सुरेशचंद्र मिश्र द्वारा विगत बैठकों की कार्यवाही सदन के समक्ष प्रस्तुत
की गयी। जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन के उपरान्त सदन को अवगत कराया गया। बताया कि
वर्ष 2015-16 में इन्द्रिरा आवास योजना का कुल
लक्ष्य 3942 निर्धारित किया गया है, जिसमें से समग्र ग्रामों में 304 तथा सामान्य ग्रामों में 3638 लाभार्थियों को लाभान्वित कराया
जायेगा। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपेक्षा की कि कोई भी पात्र व्यक्ति आवास के
लिए अवशेष न रह जाये। इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। लोहिया ग्रामीण
आवास योजना के तहत 2015-16 का जनपद का लक्ष्य 633 रखा गया है। यह आवास केबल समग्र
ग्रामों में ही आवंटित किये जायेंगे। परियोजना निदेशक ने बताया कि प्रदेश स्तर से
प्राप्त होने वाले नवीन मार्ग निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
उपयुक्त (श्रम रोजगार) ने अवगत कराया कि मनरेगा के तहत जनपद के कुल लेबर 7011.00 के सापेक्ष माह अगस्त 2015 तक 3208.40 लाख रुपये की धनराशि व्यय की गयी है। योजना के तहत जनपद का लेवर बजट
संशोधित करते हुये 7256.52 लाख का शासन को प्रेषित किया गया है।
योजना के तहत 44079 जॉबकार्ड धारक परिवारों को उनकी मांग
के सापेक्ष रोजगार उपलब्ध कराते हुये 15.33
लाख मानव दिवस माह अगस्त तक सृजित किये गये हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
के अंतर्गत जनपद में 126 समूहों के गठन का लक्ष्य रखा गया है।
इसके सापेक्ष 126 समूहों का गठन करते हुये सभी समूहों
को रिवाल्विंग फण्ड की धनराशि अवमुक्त की गयी है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला
पंचायत अध्यक्ष शिशुपाल सिंह यादव ने कहा कि जनपद में शासकीय योजनाओं का
क्रियान्वयन अच्छे तरीके से हो रहा है। जनपद आर्थिक रूप से अभी भी बहुत पिछड़ा है, वास्तव में शिक्षा एवं विकास की
आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ग्राम्य विकास की विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ समाज
के अंतिम स्थान में बैठे उस व्यक्ति को मिलना चाहिए, जिसके लिए वह बनायी गयी है। बैठक में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष
फूलसिंह यादव, ब्लाक प्रमुख बार रामजीवन यादव, विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि रविनारायण
चैबे एड., अपर मुख्य अधिकारी अरूण कुमार, पीडी सुरेशचंद्र मिश्र, डीडीओ देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्रम उपायुक्त नरेन्द्र देव द्विवेदी, डीएफओ वी.के.जैन आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment