सरोकार की मीडिया

test scroller


Click here for Myspace Layouts

Tuesday, November 27, 2018

चांद पर पहुंचने के बाद राजनैतिक लोगों की प्रतिकिया


चांद पर पहुंचने के बाद राजनैतिक लोगों की प्रतिकिया

लो जी हम तो मोटरसाईकिल से चांद पर पहुंच गए...... मेरे चांद पर पहुंचने की जानकारी मिलने पर कुछ राजनैतिक लोगों की प्रतिक्रिया यूं हुई.....

प्रधानमंत्री.... भाईयों और बहनों..... देश का प्रधानमंत्री कौन है....और सबसे पहले चांद पर किसको पहुंचना चाहिए...बोलों किसको पहुंचना चाहिए....बताओं किसको.....

 राहुल गांधी.... भाइयों....यह सब मोदी की चाल है...मोदी नहीं चाहती कि कांग्रेस चांद पर जाए.... यह सरासर नाइंसाफी है।

केजरीवाल.... मैं तो पहले से ही कह रहा था कि चांद पर मोदी सबसे पहले अपने आदमी को पहुंचा देंगे.... इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए.... नहीं तो हमारी पार्टी धरना करेगी।

अंबानी.... मोदी जी से हमारा साम, दाम का रिश्‍ता है मोदी जी ने कहा था कि सबसे पहले हमें चांद पर पहुंचाएं... बाद में खुद आएंगे... पर यह मोदी जी ने अच्‍छा नहीं किया।

अमित शाह..... हमारी पार्टी स्‍वयं चांद पर न जाकर उसने एक आम आदमी को चांद पर पहुंचाने का बहुत बड़ा काम किया है। 

उमा भारती.... आप लोगों को चांद की पड़ी है, आप लोगों को मेरे बारे में जरा सी भी फ्रिक नहीं है कि 2018 खत्‍म होने वाला है और मैं गंगा को पूरी तरह साफ नहीं करा पाई हूं.... अब मुझे जल समाधि लेनी पड़ेगी।

अखिलेश यादव......मैं तो पहले सी जानता था कि मोदी ऐसा ही करेगा..... इसका परिणाम आने वाले लोकसभा में उन्‍हें भुगतना पड़ सकता है।

मायवाती.... यह दलितों के साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी है, सबसे पहले चांद पर एक दलित को भेजना चाहिए। मैं इस बात की घोर निंदा करती हूं।

आडवानी.... काश मोदी जी चांद पर हमको ही पहुंचा देते... तो क्‍या बिगड जाता.. मैंने पार्टी के लिए कितना कुछ नहीं किया, परंतु अब मेरी दश देखों मोदी ने क्‍या कर दी है।

योगी जी..... चांद पर अपनी पार्टी लाएंगे और मंदिर वहीं बनाएंगे।

ओबेसी.....यह सब मुस्लिम विरोधी साजिश है, सबसे पहले एक हिंदू को चांद पर पहुंचाया गया है, हम चुप नहीं बैठेंगे।  

ममता....हमार के तुमार.... बंगाल के लोगों के साथ अच्‍छा नहीं किया.... उत्‍तर प्रदेश के आदमी को चांद पर पहुंचाकर।

लालू..... ई ससूरा बुडबक.... चांद पर पहुंच गया.... और हम हैं कि अभी तलक यही अटके पड़े हैं। सबरी चाल ई मोदीया की है।

इसी तरह की प्रतिक्रिया देखी गई... अब आप ही बताएं कोई चांद पर भी नहीं जा सकता.. इस पर भी राजनीति कर रहे हैं।

Sunday, November 18, 2018

डर-सहमे शिवराज

डर-सहमे शिवराज


कल सुबह भोपाल से घर लौटते समय सामने यात्रा करने वाले सहयात्री द्वारा एक समाचार पत्र खरीदा गया (समाचारपत्र का नाम गुप्‍त रखा गया है)। जिसको सहयात्री द्वारा पढ़ने के उपरांत अपनी सीट पर फेंक दिया गया। सोचा समय है हम भी इसका वाचन कर लेते हैं। तो सहयात्री से अनुरोध करते हुए अखबार मांग लिया, जिसे सहयात्री ने बिना किसी संकोच के दे दिया। अखबार हाथ में आते ही सबसे पहले मेरी दृष्टि समाचार पत्र में प्रकाशित एक विज्ञापन पर पड़ी। यह विज्ञापन बीजेपी, मध्‍यप्रदेश द्वारा वर्तमान मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पक्ष में निकाला गया था। जिसमें कांग्रेस के पापों को गिनाते हुए कहा गया कि कांग्रेस गरीबों के दर्द पर गरीबी हटाओं का नमक छिड़कते रहे और बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान मजदूर को मजबूर ना होने का संबल देते रहे। वहीं जब अखबार का पन्‍ना पटला ही था तो दूसरा विज्ञापन चासनी से परिपूर्ण प्रकाशित था। जिसमें कहा गया कि गरीबों की हर समस्‍या का समाधान खोजने वाली देश की पहली सरकार, भाजपा सरकार है। साथ ही 2003 में मध्‍यप्रदेश जहां बीमारू की क्‍या स्थिति था, वहीं 2018 तक वह समृद्ध हो गया है।  यह तो अच्‍छी बात है कि मध्‍यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान के पिछले 15 सालों में बीमारू से समृद्ध हो गया है परंतु इस बात की पुष्टि कौन और कैसे की जा सकती है कि मध्‍यप्रदेश वर्तमान में समृद्धि की ओर अग्रसर है। बस योजना बना देने से क्‍या वास्‍तविक जरूरतमंदों को योजना का लाभ मिल सका है या वह भी ऑफिस-ऑफिस के खेल में फंसा रहा। क्‍या आंकड़े वास्‍तविक हकीकत को बयां करते हैं।

 वैसे मध्‍यप्रदेश में पिछले 15 सालों से बीजेपी (शिवराज) की सत्‍ता कायम है। तो जब आपके द्वारा इतनी सारी योजनाओं से सभी को लाभ हुआ है तब आप इतने डरे-सहमे हुए खुद को महसूस क्‍यों कर रहे हैं। आपने काम किया है तो आपको उसका फल जरूर मिलेगा, और यदि सिर्फ कागजी खानापूर्ति हुई है और जरूरतमंदों सिर्फ ठगा गया है तो उसका नतीजा भी आपके सामने आ ही जाएगा। अपने मियां मिठ्ठू क्‍यों बन रहे हैं कि हमने यह किया, हमने वह किया। कोई गरीबों की मदद करे फिर यह जताए कि हमने यह किया हमने उसके लिए वह किया। क्‍या शोभा देता है।

वैसे विज्ञापन को देखकर इसका अंदाजा कोई भी व्‍यक्ति साफ लगा सकता है कि यह विज्ञापन की शक्‍ल में पेड न्‍यूज है। जो बीजेपी सरकार (शिवराज) की महिमा मंडन कर रहा है। और कांग्रेस या अन्‍य पार्टियों को नीचा दिखाने का काम करता हुआ प्रतीत होता है। और तो और विज्ञापन के माध्‍यम से इतना भी कह दिया गया कि गरीबों की हर समस्‍या का समाधान खोजने वाली कोई पहली सरकार है तो भाजपा की सरकार है। यह सुनने में कितना अच्‍छा लग रहा है। क्‍योंकि अच्‍छा सुनने में अच्‍छा ही लगता है। कानों को सकून देते है कोई भी हो......परंतु लिखने और करने में बहुत फर्क होता है। अपने 15 सालों में अपने द्वारा किए गए कामों और योजनाओं को तो विज्ञापन के द्वारा गिनवा दिया, पर कभी चुनाव से पहले जनता से किए गए वादों को याद तो कर लेते..... अपना मेनफेस्‍टों को देख लेते, जो किसी पांच सितारा होटल के मेन्‍यू कार्ड से कम नहीं था। क्‍या वह मेनफेस्‍टों आपकी सरकार ने पूरा किया है। यदि पूरा किया है तो फिर इस तरह के विज्ञापन निकलवाने का क्‍या औचित्‍य है समझ से परे लगता है। वैसे अपने प्रदेश की हकीकत जाननी हो तो शहरों की चकाचौंध को छोड़कर उन गलियों का भम्रण भी कर आए जहां गरीब अपनी समस्‍या से खुद दो-चार हो रहे हैं और आपकी योजनाएं उन तक नहीं पहुंच पा रही है। खैर जनता जगरूक है इसका जवाब वह खुद देगी। समय आने पर............

Monday, November 12, 2018

‘’रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन ना जाई’’


‘’रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन ना जाई’’


केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने लखनऊ में कहा था कि यदि वह 2018 तक गंगा को पूर्णत: साफ करा पाने असमर्थ रही, तो वह दिसंबर, 2018 तक जल समाधि ले लेगी। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार द्वारा नमामि गंगे योजना के तहत 20 हजार करोड़ रूपए पारित हुए थे जिसकी राशि बहुत पहले ही दी जा चुकी है। आर.टी.आई के खुलासे से ज्ञात हुआ कि मोदी सरकार के शासनकाल में नमामि गंगे योजना फेल हो चुकी है और साफ होने के वनस्‍पत गंगा में प्रदूषण और बढ़ा है। यानि गंगा अभी तक साफ नहीं हो सकी है। वहीं केंद्रीय मंत्री के वादे पूरे करने के बयान पर सोशल मीडिया पर लोग उनका जमकर मज़ाक बना रहे हैं। लोग उनके गंगा सफाई के उस वादे को याद कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर वह गंगा को साफ़ करने में नाकाम रहीं तो जलसमाधि ले लेंगी। तो अब इंतजार की घंडियां खत्‍म होने वाली है दिसंबर नजदीक है शायद उमा भारती जगह तलाश कर रही होंगी कि वह किस जगह का चयन करें जहां वह समाधि लेंगी। अभी तक उन्‍होंने जगह का चयन भी कर लिया होगा, क्‍योंकि 2018 के समाप्‍त होने में ज्‍यादा दिन नहीं बचे हैं। अब देखना यह है कि वह अपने वादे पर कायम रहती हैं या यह सिर्फ एक जुमला मात्र था। और इनकी पार्टी के सारे नेता इसी तरह जनता से वादे करके मुकर जाते हैं। ठीक राम मंदिर की तरह। सत्‍ता में आने से पहले मोदी ने कहा था यदि हमारी सरकार केंद्र में आई तो राम मंदिर का निर्माण होगा, परंतु जिस पंडाल में रामलला विराजमान थे अभी भी उसी दशा में विराजमान है। केंद्र और उत्‍तर प्रदेश दोनों में बीजेपी की सरकार है। इसके बावजूद मंदिर का निर्माण अभी करा पाने में वह असमर्थ साबित हुए हैं। अब तो फिर से लोकसभा के चुनाव नजदीक आने वाले हैं फिर राम मंदिर का मुद्दा गरमाने लगा है। वैसे देखा जाए तो मुद्दा गरमाने नहीं लगा, वह ठंडा पड़ता जा रहा है क्‍योंकि सर्दी ने दस्‍तक दे दी है और जनवरी तक कंपकपाती हुई ठंडक पड़ने वाली है तो फिर राम मंदिर का मुद्दा भी ठंडे बस्‍ते में जाता दिखाई दे रहा है।
खैर राम मंदिर के मुद्दे को छोड़ देते हैं जब बनना होगा तब बन जाएगा, और नहीं बनना होगा तो नहीं बनेगा। बनने और न बनने से जनता को नुकसान या मुनाफा नहीं होने वाला। हां मंदिरों में विराजमान मठाधीशों की चांदी जरूर हो जाएगी।  इसलिए छोड़ देते हैं इस मुद्दे को.... हम अपने असल मुद्दे पर आते हैं, जी हां नमामि गंगे योजना पर.... जिसमें पारित 20 हजार करोड़ रूपए  लगता नहीं गंगा सफाई में खर्च किए जा चुके हैं, गंगा की वर्तमान स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि चासनी का स्‍वाद सभी चींटियों से ले लिया है। और अब सिर्फ बचा है तो सिर्फ पानी.... हां सिर्फ पानी वो भी प्रदूषण युक्‍त। वैसे जो नेता यह कहे कि गंगा पहले से साफ हुई है तो हमारे पास ले आए हम उनके गंगा के ऐसे स्‍थान पर ले जाएंगे और वहां से बोतल में पानी भरकर कहेंगे कि इसको पूरा पीकर दिखाएं.... प्रत्‍यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं पड़ती साहब..... आपकी पार्टी के वादे सिर्फ खोंखले वादे ही होते हैं हकीकत इससे कोसों दूर है जिसे आपका चश्‍मा तो दूर की बात है गांधी का चश्‍मा भी नहीं देख पाएंगा।
अब देख पाए या न देख पाए, देखना तो सिर्फ इतना है कि केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती दिसंबर, 2018 तक जल समाधि कहां पर ले रही हैं... क्‍योंकि अभी तक इनकी पार्टी द्वारा इस बात की पुख्‍ता शासकीय तौर घोषणा नहीं की गई है... कि उनकी मंत्री महोदया जी कब और कहां, कितने समय पर जलसमाधि लेंगी। कोई आयोजन, व्‍यवस्‍था दिखाई नहीं पड़ रही है..... कुछ तो बीजेपी पार्टी को करना ही चाहिए, ज्‍यादा बड़ा न सही छोटा-सा ही कर दीजिएगा.... ताकि उमा भारती की आत्‍मा को शांति मिले.....वैसे हम सब भी इनकी जल समाधि के उपरांत दो वक्‍त का मौन व्रत भी रख लेंगे.... क्‍योंकि यह अपने वादे पर कायम जो होने जा रही हैं... और यदि वह ऐसा नहीं करती हैं तो जूते की माला भी तैयार करके रखी है। क्‍योंकि यह अपने आप को बड़े राम भक्‍त बताते हैं तो राम ने कहा था... ‘’रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन ना जाई’’..... यह भी मंत्री महोदय जी वचन वाली बात है। बाकि हमारे प्रधानमंत्री ने कुछ समय पहले स्‍वयं ही कहा था कि कुछ नेता झूठ बोलने वाली मशीन होते हैं एके47 की तरह झूठ बोलते रहते हैं अब यह देखना है कि मोदी जी अपनी पार्टी के नेताओं की बात कर रहे थे या फिर दूसरी पार्टी पर तंज कस रहे थे। चलो फिर कुछ समय और इंतजार कर लेते हैं सब कुछ साफ हो ही जाएंगा.....चलता हूं... अपना ख्‍याल रखना।

Thursday, October 18, 2018

देवियों का अपमान न होने दे


देवियों का अपमान न होने दे


हो गई नौ दिनों की पूजा..... चलो अब इनको ट्रैक्‍टर, ट्रक में लाध कर कहीं बहा आते हैं और फिर जो चंदा बच गया था उसको आपस में बांट लेते हैं। जिससे कल दारू और मुर्गा की पार्टी का आयोजन किया जाएगा। वैसे देवियों को नौ दिन क्‍यों स्‍थापित करते हैं जब मन में श्रद्धा भाव है तो 2-4 माह या फिर पूरे साल क्‍यों नहीं रखते...... रखना चाहिए पूरे साल तक और पूरे साल तक पूजा-अर्चना करनी चाहिए। तब देखिए कौन पूरे साल तक देवियों के पांडलों में रहता है। छोड़ देंगे 1 आध माह के उपरांत इनको इनके हाल पर.... जहां इंसान के वनस्‍पत कुत्‍ते, बिल्‍ली, सुअर और कौंओं का जमावडा बना रहेगा। क्‍योंकि इनमें इंसानों जैसी बुद्धि तो होती नहीं, (अब इंसान भी जानवर बन चुके हैं) तो यहां वहां मुंह जरूर मारेंगे। वैसे जितने भी श्रद्धालू हैं जो जहां-तहां विराजमान(पांडल लगाकर बिठा दी गई) देवियों के पास सच्‍चे मन से जाते हैं जिनके मन में किसी के प्रति द्वेषभाव नहीं होता... वहां लड़कियों को नहीं ताड़ते......तो शायद एक भी इंसान ऐसा नहीं मिलेगा जिसका मन सच्‍चा और पावन हो.... सबके मन में द्वेष, ईष्‍या, दूसरों को अपने से कमतर दिखाने की चाहत, मानसिक प्रवृत्ति के लोग, अश्‍लीलता से परिपूर्ण.... फिर भी पहुंच जाते है देवियों के पास... मांगने......क्‍या यह देवियां वास्‍तव में आप जैसों की मनोकामना पूर्ण करती होंगी, मुझे तो नहीं लगता.... क्‍योंकि यदि देवियां सभी की मुरादें पूरी करने लगे तो शायद ही कोई सुखी न रह सके... क्‍योंकि लोग अपने से ज्‍यादा दूसरों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, यदि आप किसी के लिए अहित मांग रहे हैं तो कोई आपके लिए भी अहित मांग रहा होगा। वैसे इन मिट्टी की बनी मुर्तियों में शक्ति होती है समझ से परे लगता है, यदि वास्‍तव में इनके पास शक्तियां होती तो वो इंसान इनके समीप ही नहीं भटकने पाता जो बुरी सोच के साथ आता है। यह तो बस एक अंधविश्‍वास की आस्‍था है जिसको लोग ढोए जा रहे हैं ताकि हमारा अहित न हो सके। एक डर है बस और कुछ नहीं..... जिसको सदियों से पंडितों ने मनुष्‍यों के मस्तिष्‍क में इस तरह घुसा दिया है जो इतनी आसानी से नहीं निकलना वाला। और शायद ही कभी निकल सके।
धर्मग्रंथों में लिखा है कि भगवान से पहले माता-पिता का दर्जा होता है, फिर उनके बुर्जुग होने के उपरांत उनका तिरस्‍कार क्‍यों करने लगे हैं, वृद्धाआश्रम भरे पड़े हैं, यह किनकी माताएं हैं जो इन आश्रम में अपने जीवन के अंतिम क्षणों को काट रही हैं...... आपको अपनी माता-पिता की चिंता नहीं होती.... इन देवी-देवताओं को प्रसन्‍न करने में लगे रहते हैं और उन माता-पिता को छोड़ देते हैं जिन्‍होंने आपको इस मुकाम पर लाकर खड़ा किया ताकि आप समाज में जी सके। आपकी हर चीजों को अपना पेट काटकर पूरा किया फिर भी उनका तिरस्‍कार क्‍यों करते हैं। वैसे हम और आपको यह बात कदापि नहीं भूलनी चाहिए कि कोई भी अजर-अमर होकर इस संसार में नहीं आया.... जब अवतरित(धर्मशास्‍त्रों के अनुसार) देवी-देवताओं को जाना पड़ा तो हमारी क्‍या औकात है। हम और आपको एक न एक दिन बुढ़े होना ही है, और हमको भी किसी न किसी के सहारे की जरूरत पड़ने वाली है, तब यदि आपको भी आपकी तरह ही आपकी औलाद त्‍याग दे तो कैसा लगेगा। जैसा आपके माता-पिता को लग रहा है ठीक वैसा ही लगने वाला है क्‍योंकि यह प्रकृति है और प्रकृति का नियम है कि जो जैसा करता है उसका ठीक वैसा ही फल इसी संसार में मिलता है। फिर यह मत कहते फिरिएगा कि हमारी औलादें हमारे साथ ऐसा कर रही है। शायद फिर आपको अपने किए पर पछतावा हो कि हमने अपने माता-पिता के साथ अच्‍छा व्‍यवहार नहीं किया। उसी का परिणाम आज हम भुगत रहे हैं।
मेरे कहने का तात्‍पर्य यह है कि भगवानों में आस्‍था है तो अच्‍छी बात है परंतु माता-पिता में भी आस्‍था रखे, यह देवी-देवता तुमको खाने को नहीं दे जाएंगे जब तक आप मेहनत नहीं करोगे, काम नहीं करोगे... कोई भी देवी-देवता आपके मुंह में निवाला देने नहीं आएगा। श्रद्धा अच्‍छी बात है परंतु अंधविश्‍वास से परिपूर्ण श्रद्धा समाज को विकास के पथ पर अग्र‍सरित न करते हुए काल के ग्रास तक ले जाने का काम करती है।
चलिए हम मुद्दे पर आते हैं क्‍योंकि आज नवरात्रि का आखिर दिन है और कल आप सबको विराजित मुर्तियों को लेकर जाना है उनको कहीं किसी तालाब, नदी में बहाने..... यदि इन मुर्तियों की हकीकत जाननी हो तो एक-दो दिन बाद जरा उस नदी, तालाबों का भी रूख कर लीजिए तो वास्‍तविक हकीकत से खुद-ब-खुद रूबरू हो जाएंगे कि क्‍या-क्‍या हुआ इन देवियों की मूर्तियों के साथ। जिन देवियों को आपने बड़ी श्रद्धा के साथ नौ दिनों तक रखा था, पूर्जा-अर्चना की, आज वो खंड-खंड में विभक्‍त हो चुकी हैं... और उनके ऊपर कुत्‍ते, सुअर, कौंए विराजमान हैं। क्‍या आपको देखकर बुरा नहीं लगता कि यह क्‍या किया हमने अपनी माताओं के साथ। श्रद्धा के नाम पर यह तमाशा सा प्रतीत नहीं होता.... यदि यह तमाशा नहीं है तो अपनी माताओं का अपमान कैसे देख सकते हैं। या फिर यह सिर्फ एक औपचारिकता मात्रा है देवियों को नौ दिन रखकर उनका अपमान होते हुए देखने की। वैसे यह आस्‍था कैसी है जहां देवियों का भी बंटवारा देखने को मिलता है। यदि किसी भी एक शहर की बात की जाए तो उस शहर में सैंकड़ों मूर्तियां यहां-वहां, गली-कूचों में, चौराहों पर विराजमान दिखाई पड़ ही जाएंगी... जिसको देखकर ऐसा प्र‍तीत होता है कि इन सबमें अपने धर्म के प्रति एकता का भाव ही नहीं है..... तभी तो हर जगह यह देवियां देखने को मिल जाती है। ठीक है अच्‍छी बात है मैं किसी धर्म और लोगों की उनके प्रति आस्‍था पर प्रश्‍नचिह्न नहीं लगा रहा बस मन में सवाल है वो कर रहा हूं कि एक शहर में एक ही देवी को विराजमान किया जाए ताकि लोगों में एकता का भाव बने, और नदियां,तालाब प्रदुषित होने से भी बच जाए। वैसे माताओं को अपमान से बचने के लिए इन मुर्तियों को विशाल बनाने की अपेक्षा छोटे रूप में बनवाया जाए और उस मूर्ति को किसी मंदिर में स्‍थापित कर दिया जाए, ताकि इन देवियों का अपमान न हो.... वैसे आपकी आस्‍था और श्रद्धा है चाहे नदी में बहाए या नाले में, चाहे गली में बिठाए या कूचों में, फिर चाहे देवियों के पांडलों में आने वाली लड़कियों को ताड़े या फिर आप चंदे में से बचे हुए रूपयों से दारू पीए या मुर्गा खाए... आप स्‍वतंत्र हैं। बस अं‍त में एक बात जरूर कहना चाहूंगा कि इन देवियों का इस तरह अपमान न होने दे।

Thursday, October 11, 2018

अभी तो यह आगाज है...आगे-आगे देखिए होता है क्‍या ?


अभी तो यह आगाज है...आगे-आगे देखिए होता है क्‍या ?

एक बीजेपी नेता द्वारा चुनाव-प्रचार के दौरान जनता से वोट मांगते हुए .. और वोट मांगते समय वहां की जनता ने उनका बहुत ही उत्‍साहपूर्वक जूत-चप्‍पलों की माला को गले में डालकर स्‍वागत किया। जी जनता त्रस्‍त हो चुकी है और यह तो अभी आगाज है, जनता को कब तक उल्‍लू बनाया जा सकता है? हर चीज की हद होती है, कब तक जनता को पपलू बनाओगें? अब सोती हुई जनता जाग चुकी है इस मंहगाई की मार से.......और सत्‍ता में आने से पहले जो चुनावी वादे किए थे वो सब जुमले ही रह गए। न तो अभी तक राम मंदिर बना, और न ही मंहगाई कम हुई। दिन-प्रतिदिन रूपया ऐसा गिर रहा है (एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री बनने से पहले स्‍वयं मोदी ने कहा था कि, रूपया ऐसे कैसे इतनी जल्‍दी गिर जाता है इतना तो बांग्‍लादेश की करेंसी भी नहीं गिरती) तो भाई अब कैसे गिर रहा है शायद समझ आ रहा होगा।
आपने उज्‍ज्‍वला के तहत गैसे सिलेंडर तो दिलवा दिए अब उनमें गैस क्‍या आपके नेता भरेंगे... क्‍योंकि अब एक सिलेंडर की कीमत 927 रूपए हो चुकी है वहीं पट्रौल और डीजल के दाम आसमान छू रहे है (शायद कुछ समय बाद पट्रौल 100 रूपए में बिकने लगे)। इससे अच्‍छा तो पड़ौसी देश में है जहां भारत से कम कीमत में पट्रौल-डीजल मिल रहा है। रही बात 2 रूपए 50 पैसे कम करने की (बीजेपी शासित राज्‍यों में 5 रूपए) तो दिन प्रतिदिन पैसा बढ़ाकर कुछ रूपया कम कर दिया तो क्‍या एहसान कर दिया जनता पर। आप तो दोगलेपंथी से यहां भी बाज नहीं आए, आपने अपनी पार्टीधारी राज्‍यों में (बीजेपी शासित राज्‍य) 5 रूपए कम कर दिए और बाकि राज्‍यों के लोगों को यूं ही छोड़ दिया ताकि वहां की जनता और आपके नेता इस बात को तूल दे सके कि देखों कांग्रेस या अन्‍य पार्टी का राज है इसलिए रूपया कम नहीं हुआ। यदि तुम्‍हारे राज्‍य में बीजेपी की सरकार होती तो कुछ तो राहत मिलती।
मेरे अनुसार तुमने ऐसा इसलिए किया क्‍योंकि तुम भारत की जनता को एक दृष्टिकोण से नहीं देखते, तुम चाहते हो की आंदोलन होते रहे। दंगा-फसाद होते रहे। क्‍योंकि जैसे तुम हो उससे कहीं बदत्‍तर तुम्‍हारे नेता है और उससे बदत्‍तर राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री। क्‍योंकि बीजेपी सरकार में इंसान को इंसान के नजरिए से नहीं, बल्कि धर्म और जाति के चश्‍मे से देखा जाता है। जिसमें सर्वोपरि ब्राह्मण, ठाकुर वैश्‍व, हिंदू होते है। मुसलमान और दलित लोगों को इंसान नहीं समझा जाता। तभी तो उन पर अत्‍याचार देखे जा रहे है। और आप चुप्‍पी साधे बैठे रहते हैं। जब भी इस संदर्भ में बात होती है तो तुम और तुम्‍हारे नेता सिर्फ निंदा, घोरनिंदा करके अपना पडला झाड़ लेते है। जैसे स्‍वच्‍छ भारत अभियान चल रहा हो।
अगर जवानों के संदर्भ में बात की जाए तो ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जब पाकिस्‍तान भारत पर हमला नहीं करता हो और दो-चार सिपाही शहीद न होते हो। कहां गया एक के बदले 10 सिरे लाने वाला प्रधानमंत्री। क्‍या पद-सत्‍ता मिलते ही सारे वादे गांधी की झोली में डाल लिए। सत्‍ता है सरकार है फिर जबाव क्‍यों नहीं देते.... ? एक बार में ही खत्‍म क्‍यों नहीं कर रहे। क्‍या यह सोच रहे हो की मरने दो.... हमारे बाप का क्‍या जा रहा है?
तुमने सभी को आधारकार्ड से लिंक करवा दिया तो वोटर कार्ड को भी आधार कार्ड से लिंक करवा दो.... ताकि फर्जी वोट न डल सके। वो तो तुमसे हुआ नहीं गया। नोट बंद करने से पहले अपना और अपने नेताओं का कालधन सफेद करवा लिया और फिर नोटबंदी करके देश की जनता को लाइन में खड़ा करवा दिया। कभी इस बात का विश्‍लेषण किया कि (वास्‍तव में यदि यही उद्देश्‍य था इसके इतर नहीं था) जिस उद्देश्‍य से (कालाधन, भ्रष्‍टाचार, आतंकवाद रोकने के लिए) नोटबंदी की थी वो क्‍या पूरा हुआ। जबाव स्‍वत: मिल जाएगा कि नहीं इनमें से  कोई चीज कम नहीं हुई सब अपने यथास्‍थान पर बरकरार है। तो क्‍या सिर्फ अपने नेताओं का कालाधन सफेद करने के लिए ही नोटबंदी का षड्यंत्र रचाया गया था? जिसमें आप बखूबी कामयाब हुए। क्‍योंकि जनता तो उल्‍लू है लग गई लाइन में। वैसे नोटबंदी के दौरान आपकी पार्टी का कोई भी नेता लाइन में खड़ा नहीं दिखाई दिया। जिससे तो यही साबित होता है कि पहले ही काला सफेद हो गया था। हां कुछ विपक्षी नेता एक बार लाइन में खड़े जरूर नजर आए 4000 रूपए निकलने के लिए..... उनका पैसा शायद अभी तक खत्‍म नहीं हुआ।
अभी कुछ दिनों से जिस राज्‍य के आप मुख्‍यमंत्री रह चुके हो उसी राज्‍य से उत्‍तर प्रदेश और बिहार के लोगों को भगाया जा रहा है और आप चुप्‍पी साधे तमाशा देख रहे हो। आपको पता होगा कि उत्‍तर प्रदेश और बिहार में भी गुजराती लोग रहते हैं यदि ऐसा उनके साथ हो तो कैसा लगेगा। हां आप भी गुजराती है और बनारस से सांसद भी, यदि आपको ही यहां से बेइज्‍जत करके उत्‍तर प्रदेश और बिहार की जनता भगाए, आपका त्रिस्‍कार करे तो कैसा लगेगा... ? ? ?  क्‍योंकि तुम्‍हारी तरह वह भी इंसान है। और संविधान कहता है कि किसी को देश में कहीं भी आने-जाने, वहां निवास बनाने और काम करने से नहीं रोका जा सकता। आपके सामने ही संविधान का मजाक उड़ाया जा रहा है और आप कुछ नहीं कर रहे। तज्‍जुब वाली बात है।
वहीं बेरोजगारों के साथ भी मजाक कर दिया, चुनाव से पहले करोड़ों लोगों को रोजगार देने वाले थे, चुनाव के उपरांत उनको नौकरी दिलवाने के वजह पकौड़े बेचने की सलाह दे डाली..... भाई पूरे देश के बेराजगार पकौड़े बनाने लगेगें तो खरीदे का कौन.... तुम या तुम्‍हारी पार्टी के लोग ? ? वहीं किसान आत्‍महत्‍या कर रहे हैं उनको अपनी फसलों को उचित मूल्‍य नहीं मिल रहा है। कर्ज में डूबते जा रहे है जिससे तंग होकर (अपनी और अपने परिवार की दुर्दशा को देखते हुए) आत्‍महत्‍या कर लेते हैं और जब वह अपनी मांगों को लेकर तुम्‍हारे पास आने की कोशिश करते हैं तो उन पर लाठी-डंडे बरसाए जाते हैं,धन्‍य है प्रभू। ऐसा ही होना चाहिए इन किसाने के साथ क्‍योंकि इन लोगों ने आपको जो चुना। वैसे आप सिर्फ अंबानी,बिडला, टाटा का ही भला कर सकते हो क्‍योंकि कहीं-न-कहीं कुछ तो माया की चढ़ौत्री तो चढ़ रही होगी.... ? तभी तो इन जैसे उद्योगपतियों का कर्जा माफ कर दिया गया और तो और कुछ तो देश को करोड़ों का चूना लगाकर भाग भी गए। और आप देखते रहे। आप पर किसानों का कर्जा माफ नहीं करवाया जा सका।
खैर जनता धीरे-धीरे जाग रही है (सिंहासन खाली करो कि जनता आती है)। जुमलेबाजियों और झूठे विकास के पौने पांच साल का गुस्‍सा अब धीरे-धीरे निकलने लगा है। जिसका दृश्‍य बीजेपी के नेताओं द्वारा की जाने वाली रैलियों और कैंपिंग में देखा जा रहा है कि किस तरह वह बीजेपी नेताओं का जनता जूते-चप्‍पलों से  स्‍वागत कर रही है। अभी तो यह आगाज है आगे-आगे देखिए होता है क्‍या....... ?

Wednesday, October 10, 2018

मूर्ति पूजा : एक अध्‍ययन


मूर्ति पूजा  : एक अध्‍ययन
मूर्तियां तीन तरह के लोगों ने बनाईं - एक वे जो वास्तु और खगोल विज्ञान के जानकार थे, तो उन्होंने तारों और नक्षत्रों के मंदिर बनाए । ऐसे दुनियाभर में सात मंदिर थे । दूसरे वे, जो अपने पूर्वजों या प्रॉफेट के मरने के बाद उनकी याद में मूर्ति बनाते थे । तीसरे वे, जिन्होंने अपने-अपने देवता गढ़ लिए थे । हर कबीले का एक देवता होता था । कुलदेवता और कुलदेवी भी होती थी ।
भारत में वैसे तो मूर्तिपूजा का प्रचलन पूर्व आर्य काल (वैदिक काल) से ही रहा है । भगवान कृष्ण के काल में नाग, यक्ष, इंद्र आदि की पूजा की जाती थी। वैदिक काल के पतन और अनीश्वरवादी धर्म के उत्थान के बाद मूर्तिपूजा का प्रचलन बढ़ गया। वेद काल में न तो मंदिर थे और न ही मूर्ति, क्योंकि इसका इतिहास में कोई साक्ष्य नहीं मिलता। वैसे इंद्र और वरुण आदि देवताओं की चर्चा जरूर होती है, लेकिन उनकी मूर्तियां थीं इसके भी साक्ष्य नहीं मिलते हैं ।
यदि कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि वेद काल के पहले प्राकृतिक शक्तियों की पूजा का विधान था । प्राचीन अवैदिक मानव पहले आकाश, समुद्र, पहाड़, बादल, बारिश, तूफान, जल, अग्नि, वायु, नाग, सिंह आदि प्राकृतिक शक्तियों की ताकत से परिचित था । और वह इन्‍हीं की पूजा-अर्चना करता था । क्‍योंकि वह जानता था कि यह मानव शक्ति से कहीं ज्यादा शक्तिशाली है इसलिए वह इनकी प्रार्थना करता था । बाद में धीरे-धीरे इसमें भी बदलाव आने लगा । वह मानने लगा कि कोई एक ऐसी शक्ति भी है, जो इन सभी को संचालित करती है ।
इसके अलावा हड़प्पा काल में देवताओं (पशुपति-शिव) की मूर्ति का साक्ष्य मिला है, लेकिन निश्चित ही यह आर्य और अनार्य का मामला था । शिवलिंग की पूजा का प्रचलन अथर्व और पुराणों की देन है । शिवलिंग पूजन के बाद धीरे-धीरे नाग और यक्षों की पूजा का प्रचलन हिंदू-जैन धर्म में बढ़ने लगा । बौद्धकाल में बुद्ध और महावीर की मूर्ति‍यों को अपार जन-समर्थन मि‍लने के कारण विष्णु, राम और कृष्ण की मूर्तियां बनाई जाने लगीं । जो कि पत्‍थर की बनी होती थी ।
कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि पत्‍थर बोल नहीं सकते, वे हिल नहीं सकते । भगवान  भी बोल भी नहीं सकते । वे हिल भी नहीं सकते, अपना अच्छाबुरा भी नहीं सोच सकते, तो वे हमारा क्या बना बिगाड़ सकते हैं ? और हमारे भोलेपन की तो हद हो गई है कि हम ही में से एक आदमी गढ़े से मट्टी निकालता है। उसे सड़ाता है । पैरों और हाथों से गूंधता है, फिर उससे सरस्वती देवी की या रामसीता या गणेश की मूर्ती बनाता है । मूर्ती बनाते वक्त उसके गाल संवारता है और उसे कपड़ा पहना कर, बना संवार कर एक स्थान पर रखता है । फिर पंडित जी आते हैं और लोग इकठ्ठा होकर उसकी पूजा शुरु कर देते हैं । बुंदियां, जलेबियां, नारियल, फूलपत्तियां और रुपयेपैसे चढ़ाएं जाते हैं । निर्जीव मूर्ती से विनती की जाती है । वहां सिर झुकाए जाते हैं और बहुत सी चीजें की जाती हैं जिनकी जानकारी आपको अवश्य होगी।
प्रश्न यह है कि उस मूर्ती का बनाने वाला कौन है ? एक आम आदमी ही तो है, जिसने उसको बनाया, सजाया, संवारा । तो क्या भगवान इतना मजबूर है कि वह हमारातुम्हारा मुहताज हो ? फिर मट्टी की बनाई हुई वह मूर्ती क्या ईश्वर हो सकती है ? वह तो बोल भी नहीं सकती, सुन भी नहीं सकती, देख भी नहीं सकती, चल फिर भी नहीं सकती, या उस पर जो खानपान चढ़ाएं जाते हैं वह उसे खा पी भी नहीं सकती ।
वैसे ही ये पत्‍थर भी हैं । तुम चाहो तो किसी को लूटो, चाहो तो किसी को मारो, भगवान डायरेक्‍ट तुम्‍हें कुछ नहीं कहते, तो पत्‍थर भी कुछ नहीं कहता । न कुछ बिगाड़ता, न बनाता । और जहां तक तुम अच्‍छे-बुरे और बनाने-बिगाड़ने की बात कर रहे हो, वह भी तुम्‍हारी सोच के मुताबिक है । अच्‍छे में, बुरे में, बनाने में, बिगाड़ने में, हर हरकत में उसकी मर्जी तो है ही ।
यदि सबको पता चले कि भगवान मर गए, तो क्‍या होगा? कई लोगों की दिनचर्या तो बहुत प्रभावित हो जाएगी। बड़ी दिक्‍कत होगी, किसे पूजेंगे, किसकी आराधना करेंगे, किसके लिए झुकेंगे? दोनों एक-दूसरे के बिना कुछ भी नहीं । अगर भगवान इंसान के बगैर कुछ होता तो वे इंसान को नहीं बनाता । जैसे ईंधन  के बिना कोई वाहन । या वाहन के बिना कोई ईंधन । दोनों एक-दूसरे के बिना बेकार । जब तक ईंधन, तभी तक वाहन । जब तक आत्‍मा, तब तक परमात्‍मा । जब तक इंसान तब तक भगवान ।
भगवान न तो मजबूर है और न मुहताज । जो उसे करना है, वह करता है । पर तुम्‍हारे लिए हर वक्‍त आदेश ज़ारी नहीं करता । उसने इंसान को समझ दी है, दिमाग दिया है, भावनाएं दी हैं, तो इंसान को उससे किसी आदेश को पाने का इंतज़ार छोड़ देना चाहिए । भगवान ने जो तुम्‍हें देना था, वह देकर धरती पर भेज दिया है । अब और क्‍या चाहते हो? खुद भी कुछ करो? अच्‍छा करो या बुरा, वह तुम पर निर्भर । उसका फल तुम पा ही लोगे । नरक या स्‍वर्ग, जहन्‍नम की आग या जन्‍नत के बाग ।
हालांकि किसी भी ऑब्‍जेक्‍ट को हम भगवान का प्रतीक समझकर पूजें, तभी यह सार्थक है। मूर्ति को ही भगवान समझकर पूजने बैठ जाने से नहीं हो सकता । ऐसे में न तुम पत्‍थर चूमकर परमात्‍मा को पा सकते हो, न हम मूर्ति को नहला-सजाकर । महापुरुषों ने मूर्ति पूजा का विरोध इसलिए ही किया क्‍योंकि हमारे भटकाने वालों ने कुमार्ग पर लाकर खड़ा कर दिया । हम इतना भटक गए कि महापुरुषों को सख्‍त आदेश जारी कर देने पड़े । गुरु नानक, मुहम्‍मद साहब ने कहा- छोड़ो इन्‍हें, मूर्ति पूजा मत करोभगवान को, सर्वशक्तिमान को पूजो । मतलब मूर्ति तो तुम्‍हारी याद बनाए रखने के लिए है, प्रतीक है । तुम उसी प्रतीक की पूजा करने बैठ गए और समझने लगे कि यही भगवान है । इसे ही साधना है । हमें यह ख्‍़याल एक पल के लिए भी नहीं आया कि यह केवल प्रतीक है, मालिक कोई और है । तो इसलिए महापुरुषों को हमारा ध्‍यान सही रास्‍ते पर लाने के लिए कठोर शब्‍दों में, डराते हुए हमें कहना पड़ा- छोड़ो, मत करो मूर्ति पूजा । पर हमने हमारे महापुरुषों के वचन, आदेश भी किसी कोड़ा बरसाने वाले शासक के आदेश की तरह माने, पशुओं की तरह कोड़े से डरकर उनका अंधानुसरण किया ।
वैसे महापुरुषों ने सोचा होगा कि जब इन्‍हें मूर्ति पूजा करने से रोका जाएगा तो शायद ये कुछ समझें, पर हम नहीं समझे । हमने डरकर मूर्ति पूजा से तो ध्‍यान हटा लिया पर किन्‍हीं अन्‍य पत्‍थरों, पन्‍नों पर फोकस कर दिया । बात वहीं की वहीं आ गई । मूर्ति की जगह हम पन्‍ने पूजकया किताब पूज‍कहो गए. महापुरुषों का डांट-डपट से हमें सही रास्‍ते पर लाने का प्रयास भी विफल गया ।
अंत में कहना चाहूंगा-
मेरे महबूब की हर शै महबूब मेरी
समझोगे नहीं तुम मेरे ज़ज्‍बात-ए-मुहब्बत….

Sunday, September 30, 2018

सिपाही की भी सुन लो....


सिपाही की भी सुन लो....
सीधी सी बात है कल की घटना से तीन घर तबाह हुए। पहला विवेक तिवारी का, जो इस दुनिया में नहीं रहा। वो तो बहुत पढ़ा लिखा MBA, MCA और जाने क्या- क्या। आप Apple जैसी नामचीन कंपनी के एरिया मैनेजर और गोमतीनगर वासी हैं...आपके भारी भरकम संपर्क भी हैं। सिपाही ग्रामीण पृष्ठभूमि से गरीब, कम पढ़ा लिखा। अब हर प्वाइंट पर IPS, PPS तो ड्यूटी करेंगे नहीं। गश्त के सिपाहियों को निर्देश होते हैं... भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों को रोकने-टोकने हेतु। उसको लगा कि आधी रात के बाद कोई गाड़ी रोड पर खड़ी है, बिना वजह के ... सो उसने टोंका। आप देश की सर्वोच्च शिक्षा प्राप्त सभ्य नागरिक थे, आप गाड़ी से बाहर आकर अपना परिचय देते, बेवजह रुकने का कारण बताते...अपने घर चले जाते। यदि वो आपसे पैसे मांगता तो आपके लिए उसकी वर्दी उतरवाना कौन-सी बड़ी बात थी। लेकिन आप ठहरे सभ्य नागरिक, आपको बात नागवार गुजरी। सिपाही जैसा छोटा आदमी कैसे mahindra SUV जैसी बड़ी गाड़ी सवार को टोंक दिया। इतनी बड़ी गाड़ी खरीदने का अब क्या फायदा रहा। आप अपनी महिला सहयात्री जो आपकी कंपनी से डस्मिस्ड थी, को कंपनी को ज्वाइन करा रहे थे, को अपना भोकाल दिखाने और सिपाही को भयभीत करने के उद्देश्य से सिपाही की ओर तेजी से गाड़ी बढ़ा देते हैं। सिपाही डर जाता है । गाड़ी छोड़ दूर हट जाता है। आप फिर भी मानते ..गाड़ी को हिट करके क्षतिग्रस्त कर देते हैं। सिपाही को कुछ समझ नहीं आता वो भी डरकर गोली चला देता है, भागकर थाने पहुंचता है, सूचना देने। लेकिन कोई बेचारे की नहीं सुनता।
खैर मुकदमा लिखना था, लिख गया। सिपाही दोनों जेल गए। सभ्य नागरिक को मुआवजा मिला, पत्नी को राजपत्रित अधिकारी की नौकरी मिल जाएगी।
प्रश्न यह है कि बर्बाद कौन हुआ? गरीब परिवार का सिपाही, जो अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला होता है। नौकरी गई, जो जमीन जेवर घर पर होगा, मुकदमे की पैरवी में चली जाएगी।
पुलिस जो बेचारी रात-रात भर जागती है, कि कहीं कोई SUV वाला बलात्कार करके लाश ना फेंक दे या कोई असलहा या नारकोटिक्स सप्लायर तो नहीं है? कोई चोर इत्यादि तो नहीं है? वहीं पुलिस बेबस और लाचार होकर अपने ही अंग को काट कर फेंक रही है। उसकी मेहनत और कुर्बानियों का उसकी छवि के हनन के रूप में उसको यही सिला मिलना था।
प्रश्‍न यह भी उठता है कि क्‍या सिपाही जानता था..कि आप कौन हैं? आपकी जाति क्या है। नहीं वह बिलकुल भी आपसे परिचित नहीं था। सिपाही की SUV सवार से कोई दुश्मनी भी नहीं है? फिर क्यूं वह बेवजह किसी पर गोली चलाएगा? वैसे एक बात जहन में कौंध रही है कि गाड़ी आधी रात के बाद सड़क पर बेवजह क्यूं रुकी थी? गाड़ी के अंदर क्‍या हो रहा था। क्‍या विवेक ने अपनी पत्‍नी को बताया था कि वह अपनी कंपनी से डिसमिस्‍ड चल रही महिला के साथ है और वह उसे घर छोड़ने जा रहा है। जबकि विवेक की अपनी पत्‍नी से कुछ समय के अंतराल फोन पर बात हो रही थी। वहीं क्‍या उस लड़की ने अपने घरवालों को बताया था कि वह अपनी कंपनी के अधिकारी के साथ है और वह उसे घर छोड़ेंगा। ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया। तो वह दोनों आधी रात में सड़क के किनारे गाड़ी रोक कर गाड़ी के अंदर कौन-सा कंपनी का काम कर रहे थे। अब सवाल यह भी उठता है कि कहीं विवेक उक्‍त महिला को (जो कंपनी से डिसमिस्‍ड चल रही थी) पुन: कंपनी में बहाली के एवज में कुछ................ (जैसा अधिकांश होता र‍हता है)। वैसे एक सवाल और बनता ही है कि यदि सिपाही चाहता तो उस लड़की को भी गोली मार सकता था, जब वह विवेक तिवारी को गोली मार सकता है तो फिर उस लड़की को जिंदा क्‍यों छोड़ दिया। ताकि वह उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सके। क्‍योंकि सिपाही या फिर आम आदमी भी इतना बेवकूफ नहीं होता, कि वह एक को गोली मार दे और साथी को जिंदा छोड़ दे ताकि उसके खिलाफ वह शिकायत दर्ज करवा सके। कुछ तो दाल में काला है या फिर पूरी की पूरी दाल काली है। जिस तरह मामले को घूमाया जा रहा है यह मामला वैसा नहीं है।
वैसे सभी सिपाहियों को मालूम होता है, किसी असलहे की क्या कारगर रेंज होती है? पुलिस के ऊपर आरोप लगते ही मात्र उसके ऊपर कार्यवाही ही होती है, जांच तो बाद में होती है, फिर क्यूं वह किसी पर गोली चलाएगा। हम रात दिन पुलिस के खिलाफ हो रही कार्यवाहियों के दृष्टांत देखते हैं। हम जानते हैं कि गोली चलेगी, तो जेल जाना है। जब तक अपनी जान पर नहीं बन आएगी, गोली नहीं चलेगी।
निष्पक्षता से देखा जाए तो सभ्य नागरिक की करतूत से ऐसे हालात बेवजह बन गए,जो बाद में ऐसी घटना के कारण बने। सभ्य नागरिक ने दो सिपाहियों की बलि ले ली और उनके घर तबाह कर दिए। आपको संविधान प्रदत्त अपने सारे अधिकार पूरे के पूरे याद हैं... क्या कोई कर्तव्य भी याद है? भारत के कानून का सम्मान करना और law enforcement agencies से सहयोग करना आपको किसी ने नहीं बताया?

Saturday, September 29, 2018

#डरिए......आप पुलिस के साये में हैं


#डरिए......आप पुलिस के साये में हैं
डरिए आप लखनऊ में हैं.....रात्रि में विवेक तिवारी द्वारा गाड़ी न रोकने पर पुलिस ने मारी गोली....मैं पुलिस द्वारा किए गए इस कृत्‍य की भर्त्‍सना करता हूं। और इस दु:ख में उसके परिवार के साथ खड़ा हूं। वैसे तिवारी के स्‍थान पर यदि खान, पठान, अली, अहमद, मंसूरी, परवेज इत्‍यादि में से कोई होता तो जरूर उसे अभी तक आतंकवादी करार दे दिया होता.... और सारे न्‍यूज चैनलों पर एंकर भौंक रहे होते उसका विश्‍लेषण कर रहे होते, कि योगी सरकार में पुलिस ने काफी मसक्‍कत के बाद एक आंतकवादी को मार गिराया। जिसके पास से एक तमंचा और दर्जनों कारतूस (पुलिस द्वारा रखे गए) बरामद हो चुके होते। और उसका साथी भाग गया होता, जिसकी तलाश पुलिस कर रही होती। वहीं सोशल मीडिया पर योगी सरकार और पुलिस वालों की वाह वाही हो रही होती....परंतु यह तो तिवारी जी निकले... जो योगी और पुलिस के गले में फांस बनकर फंस गए..... वैसे कोशिश तो इस मामले को भी सुलटाने की खूब की गई... कि रात्रि में गाड़ी को रोका जा रहा था, और तिवारी जी ने हम पर तीन बार गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की.... और अपनी आत्‍म सुरक्षा के चलते मुझे गोली चलानी पड़ी। गोली गलती से चल गई। पुलिस ने कहा गलती हो गई, अरे भई गलती हो गई, तुमने तो किसी का बेटा, पति और बेटियों के सिर से बाप का साया ही छीन लिया... उसी पर पुलिस वाले की पत्‍नि अपने खूनी पति का ही साथ देती दिखाई दे रही है। यदि कोई तेरे पति को मार दे और कहे कि गलती हो गई फिर.......सही है खाकी वर्दी का गुरूर ही कुछ अलग होता है.......जो पुलिस आम आदमी की सुरक्षा के लिए होती है उसी से आम आदमी खौंफ खाता है। फिर ऐसी पुलिस का क्‍या फायदा जिससे आम आदमी हमेशा डरा सहमा रहे.......वैसे योगी सरकार ने युवाओं के एक साथ बैठने पर (लड़का-लड़की) प्रतिबंध लगाया हुआ है और पुलिस वालों को छूट दे दी है कि कोई भी सार्वजनिक स्‍थलों, पार्कों में एक साथ दिखे तो उसकी अच्‍छी तरह से खबर ली जाए... अब शायद योगी सरकार ने रात्रि में किसी महिला(कोई भी हो) के साथ निकालने पर भी पाबंदी लगा दी है और कहा है कि देखते ही गोली मार दी जाए। बाकि मामला आप स्‍वयं हेरफेर करके निपटा सकते हैं  क्‍योंकि आप पुलिस में जो हैं। हमारा पूरा सहयोग तुम लोगों के साथ है।
हालांकि इस मामले की जांच तो होगी ही परंतु इस मामले में ऊपर से लेकर नीचे तक जितने भी पुलिस वाले मिले हो सबको सजा होनी चाहिए.....यानि अधिकारियों को भी सजा मिलनी चाहिए.... बाकि योगी सरकार का राज है जांच कीजिए और इसे भी इनकाउंटर दिखा दीजिए......

Wednesday, September 19, 2018

दीक्षांत समरोह के नाम पर खादी कुर्ता, पायजामा व साड़ी घोटाला


दीक्षांत समरोह के नाम पर खादी कुर्ता, पायजामा व साड़ी घोटाला
15 अक्‍टूबर, 2018 को महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा में होने वाले तृतीय दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्‍तकर्ता विद्यार्थियों के लिए स्‍नातकीय परिधान के संबंध में विश्‍वविद्यालय द्वारा नोटिस जारी किया गया है कि दीक्षांत समारोह में पुरूषों हेतु निर्धारित स्‍नातकीय परिधान ((खादी का सफेद कुर्ता , पायजामा व खादी की गांधी टोपी व अंगवस्‍त्र) महिलाएं हेतु निर्धारित स्‍नातकीय परिधान (खादी की सफेद साड़ी, 3 इंच के लाल बार्डर सहित व लाल ब्‍लाउज एवं खादी की गांधी टोपी व अंगवस्‍त्र) होगी। विश्‍वविद्यालय द्वारा अधिकृत विक्रेता द्वारा खरीदने पर यह कुर्ता व पायजामा आपको 1000 रूपए में व खादी की सफेद साड़ी 700 रूपए में मिल सकती है। हां यदि विद्यार्थी चाहे तो स्‍वयं खरीद सकता है जिसमें कुर्ता कॉलर सहित पूरी बांह का तथा पायजामा अलीगढ़ी होना आवश्‍यक है। वहीं महिलाएं यदि स्‍वयं खरीदती है तो उसमें सफेद साड़ी,लाल बार्डर सहित तथा सफेद पेटीकोट एवं लाल ब्‍लाउज लेना होगा, जिसमें गोल गले का सादा लाल रंग का ब्‍लाउज आस्‍तीन सहित (कुहनी तक) होना आवश्‍यक है।
यह बात तो ठीक है कि गांधी के नाम पर और गांधी की नगरी में स्‍थापित विश्‍वविद्यालय द्वारा खादी को बढ़ावा देने के लिए खादी का कुर्ता व पायजामा एवं खादी की साड़ी का प्रयोग विद्यार्थियों को उपाधि देने के लिए कर रहा है पर ऐसा पहले दो हो चुके दीक्षांत समारोह में नजर नहीं आया, फिर अब क्‍या हो गया। जो खादी-खादी चिल्‍ला रहे हैं। यह बात समझ से परे है। हां यदि विश्‍वविद्यालय खादी को ही बढ़ावा देना चाहता है तो  पूरे विश्‍वविद्यालय में यह नियम लागू क्‍यों नहीं कर दिया जाता कि कुलपति महोदय से लेकर समस्‍त शिक्षक व कर्मचारी एवं सभी छात्र-छात्राएं खादी वस्‍त्र ही पहनेंगे, जो नहीं पहनेंगा उसका विश्‍वविद्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा। तो यह बात समझ आती कि उपाधि हेतु खादी का प्रयोग सही है। परंतु ऐसा नहीं है। फिर खादी ही क्‍यों......वहीं एक बात समझ में और नहीं आ रही कि 1000 रूपए देकर कुर्ता, पायजामा व 700 रूपए देकर खादी की साड़ी विद्यार्थी आखिर क्‍यों खरीदे। इसकी व्‍यवस्‍था विश्‍वविद्यालय स्‍वयं करवाता है, क्‍योंकि विश्‍वविद्यालय के पास दीक्षांत समारोह के लिए बजट है उस बजट पर परिधान भी सम्‍मलित होते हैं। जिन्‍हें विद्यार्थी उक्‍त परिधान का शुल्‍क देकर प्राप्‍त कर लेता है और कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत उक्‍त परिधान को वापस कर देता है। विश्‍वविद्यालय कुछ राशि काटकर संपूर्ण राशि वापस कर देता है।
कहीं ऐसा तो नहीं कि विश्‍वविद्यालय के मठाधीश परिधान के नाम पर आए हुए रूपयों को हजम करना चाह रहे हो और तो और विश्‍वविद्यालय द्वारा निर्धारित किए गए अधिकृत विक्रेताओं से मोटा डिस्‍काउंट डकार रहे हो। इस तरह दोनों जगहों से मुनाफा ही मुनाफा। क्‍योंकि ऐसा अभी तक नहीं हुआ और अब हो रहा है तो बात मन में बुरी तरह खटक रही है। बाकि तो बाद में पता चल जाएगा जब पर्ते-दर-पर्ते भेद खुलेंगे... कुछ सूचना के अधिकार से तो कुछ आपसी मेल-मिलाप से। बात तो निकलकर सामने आ ही जाएगी कि किसकी जेब कितनी गर्म हुई। और यह भी निकल कर आएगी कि यह तो दीक्षांत समरोह के नाम पर खादी घोटला हो गया।


Tuesday, September 18, 2018

मुंह सबके पास है मारते रहिए


मुंह सबके पास है मारते रहिए

अनूप जलोटा से जलन का मूल कारण सिर्फ यह है कि इस तरह की सुंदर और हसीन बाला उनके पास नहीं है, और वो भी इस उम्र में.....जिस उम्र में लोग मोहमाया छोड़, भक्ति की ओर अग्रसर होते हैं। उस उम्र में यह भक्ति से संभोग की ओर प्रस्‍थान कर रहे हैं.... तो जलन होना स्‍वाभाविक है..... वैसे यह जलोटा का टैलेंट है। इस तरह का टैलेंट बाबाओं के पास भी होता है.... हनीप्रीत को तो आप जानते ही होगें... उसे कैसे भूल सकते हैं.....। हालांकि इस तरह किसी व्‍यक्ति की व्‍यक्तिगत जीवन को समाज के सामने उछालना क्‍या आप सभी को शोभा देता है। जरा सोचिए यदि कोई आपके व्‍यक्तिगत जीवन को इस तरह समाज के सामने उछाले तो आपको कैसा लगेगा। जब जलोटा से उस लड़की को कोई आपत्ति नहीं है (जब मियां बीबी राजी तो क्‍या करेगा काजी) तो आप लोग क्‍यों उनके रिश्‍ते में टांग आड़ा रहे हैं.... कुछ समय पहले जब दिग्‍विजय सिंह ने शादी की थी तो उनके पीछे पड़ गए.... अरे भई लड़की बालिग है और अपना बुरा भला खुद सोच सकती है.... फिर भी आप लोग टांग अड़ाने से बाज कहां आने वाले...... क्‍योंकि जलन जो ठहरी..... हालांकि किसी के व्‍यक्तिगत रिश्‍तों में टांग अड़ाने के वजह अपने रिश्‍तों को संभालिए.... तो बेहतर होगा..... बाकि मुंह सबके पास है मारते रहिए.... कोई न कोई तो आ ही जाएगा.....नहीं तो घर की दाल ही बेहतर है।

Thursday, September 13, 2018

प्रेमिका की शादी के दौरान प्रेमी के अल्‍फाज


प्रेमिका की शादी के दौरान प्रेमी के अल्‍फाज

प्रेमिका की शादी कहीं और हो जाती है
तब प्रेमी कहता है...

आज दुल्हन के लाल जोड़े में
उसकी सहेलियों ने उसे सजाया होगा

मेरी जान के गोरे हाथों पर
सखियों ने मेहंदी को लगाया होगा

बहुत गहरा चढ़ेगा मेहंदी का रंग
उस मेहंदी में उसने मेरा नाम छुपाया होगा

रह रहकर रो पड़ेगी
जब भी उसे मेरा ख्याल आया होगा

खुद को देखेगी जब आइने में
तो अक्श उसको मेरा भी नजर आया होगा

लग रही होगी एक सुंदर सी बला
चांद भी उसे देखकर शर्माया होगा

आज मेरी जान ने अपने मां बाप की इज्जत को बचाया होगा
उसने बेटी होने का फर्ज निभाया होगा

मजबूर होगी वो बहुत ज्यादा
सोचता हुं कैसे खुद को समझाया होगा

अपने हाथों से उसने
हमारे प्रेम खतों को जलाया होगा

खुद को मजबूर बनाकर उसने
दिल से मेरी यादों को मिटाया होगा

भूखी होगी वो मैं जानता हुं
पगली ने कुछ ना मेरे बगैर खाया होगा

कैसे संभाला होगा खुद को
जब फैरों के लिए उसे बुलाया होगा

कांपता होगा जिस्म उसका
जब पंडित ने हाथ उसका किसी और के हाथ में पकड़या होगा

रो रोकर बुरा हाल हो जाएगा उसका
जब वक्त विदाई का आया होगा

रो पड़ेगी आत्मा भी
दिल भी चीखा चिल्लाया होगा

आज उसने अपने मां बाप की इज्जत के लिए
उसने अपनी खुशियों का गला दबाया होगा..