सरोकार की मीडिया

test scroller


Click here for Myspace Layouts

Saturday, September 29, 2018

#डरिए......आप पुलिस के साये में हैं


#डरिए......आप पुलिस के साये में हैं
डरिए आप लखनऊ में हैं.....रात्रि में विवेक तिवारी द्वारा गाड़ी न रोकने पर पुलिस ने मारी गोली....मैं पुलिस द्वारा किए गए इस कृत्‍य की भर्त्‍सना करता हूं। और इस दु:ख में उसके परिवार के साथ खड़ा हूं। वैसे तिवारी के स्‍थान पर यदि खान, पठान, अली, अहमद, मंसूरी, परवेज इत्‍यादि में से कोई होता तो जरूर उसे अभी तक आतंकवादी करार दे दिया होता.... और सारे न्‍यूज चैनलों पर एंकर भौंक रहे होते उसका विश्‍लेषण कर रहे होते, कि योगी सरकार में पुलिस ने काफी मसक्‍कत के बाद एक आंतकवादी को मार गिराया। जिसके पास से एक तमंचा और दर्जनों कारतूस (पुलिस द्वारा रखे गए) बरामद हो चुके होते। और उसका साथी भाग गया होता, जिसकी तलाश पुलिस कर रही होती। वहीं सोशल मीडिया पर योगी सरकार और पुलिस वालों की वाह वाही हो रही होती....परंतु यह तो तिवारी जी निकले... जो योगी और पुलिस के गले में फांस बनकर फंस गए..... वैसे कोशिश तो इस मामले को भी सुलटाने की खूब की गई... कि रात्रि में गाड़ी को रोका जा रहा था, और तिवारी जी ने हम पर तीन बार गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की.... और अपनी आत्‍म सुरक्षा के चलते मुझे गोली चलानी पड़ी। गोली गलती से चल गई। पुलिस ने कहा गलती हो गई, अरे भई गलती हो गई, तुमने तो किसी का बेटा, पति और बेटियों के सिर से बाप का साया ही छीन लिया... उसी पर पुलिस वाले की पत्‍नि अपने खूनी पति का ही साथ देती दिखाई दे रही है। यदि कोई तेरे पति को मार दे और कहे कि गलती हो गई फिर.......सही है खाकी वर्दी का गुरूर ही कुछ अलग होता है.......जो पुलिस आम आदमी की सुरक्षा के लिए होती है उसी से आम आदमी खौंफ खाता है। फिर ऐसी पुलिस का क्‍या फायदा जिससे आम आदमी हमेशा डरा सहमा रहे.......वैसे योगी सरकार ने युवाओं के एक साथ बैठने पर (लड़का-लड़की) प्रतिबंध लगाया हुआ है और पुलिस वालों को छूट दे दी है कि कोई भी सार्वजनिक स्‍थलों, पार्कों में एक साथ दिखे तो उसकी अच्‍छी तरह से खबर ली जाए... अब शायद योगी सरकार ने रात्रि में किसी महिला(कोई भी हो) के साथ निकालने पर भी पाबंदी लगा दी है और कहा है कि देखते ही गोली मार दी जाए। बाकि मामला आप स्‍वयं हेरफेर करके निपटा सकते हैं  क्‍योंकि आप पुलिस में जो हैं। हमारा पूरा सहयोग तुम लोगों के साथ है।
हालांकि इस मामले की जांच तो होगी ही परंतु इस मामले में ऊपर से लेकर नीचे तक जितने भी पुलिस वाले मिले हो सबको सजा होनी चाहिए.....यानि अधिकारियों को भी सजा मिलनी चाहिए.... बाकि योगी सरकार का राज है जांच कीजिए और इसे भी इनकाउंटर दिखा दीजिए......

No comments: