सरोकार की मीडिया

test scroller


Click here for Myspace Layouts

Thursday, September 13, 2018

प्रेमिका की शादी के दौरान प्रेमी के अल्‍फाज


प्रेमिका की शादी के दौरान प्रेमी के अल्‍फाज

प्रेमिका की शादी कहीं और हो जाती है
तब प्रेमी कहता है...

आज दुल्हन के लाल जोड़े में
उसकी सहेलियों ने उसे सजाया होगा

मेरी जान के गोरे हाथों पर
सखियों ने मेहंदी को लगाया होगा

बहुत गहरा चढ़ेगा मेहंदी का रंग
उस मेहंदी में उसने मेरा नाम छुपाया होगा

रह रहकर रो पड़ेगी
जब भी उसे मेरा ख्याल आया होगा

खुद को देखेगी जब आइने में
तो अक्श उसको मेरा भी नजर आया होगा

लग रही होगी एक सुंदर सी बला
चांद भी उसे देखकर शर्माया होगा

आज मेरी जान ने अपने मां बाप की इज्जत को बचाया होगा
उसने बेटी होने का फर्ज निभाया होगा

मजबूर होगी वो बहुत ज्यादा
सोचता हुं कैसे खुद को समझाया होगा

अपने हाथों से उसने
हमारे प्रेम खतों को जलाया होगा

खुद को मजबूर बनाकर उसने
दिल से मेरी यादों को मिटाया होगा

भूखी होगी वो मैं जानता हुं
पगली ने कुछ ना मेरे बगैर खाया होगा

कैसे संभाला होगा खुद को
जब फैरों के लिए उसे बुलाया होगा

कांपता होगा जिस्म उसका
जब पंडित ने हाथ उसका किसी और के हाथ में पकड़या होगा

रो रोकर बुरा हाल हो जाएगा उसका
जब वक्त विदाई का आया होगा

रो पड़ेगी आत्मा भी
दिल भी चीखा चिल्लाया होगा

आज उसने अपने मां बाप की इज्जत के लिए
उसने अपनी खुशियों का गला दबाया होगा..

No comments: