सरोकार की मीडिया

ad

Tuesday, September 18, 2018

मुंह सबके पास है मारते रहिए


मुंह सबके पास है मारते रहिए

अनूप जलोटा से जलन का मूल कारण सिर्फ यह है कि इस तरह की सुंदर और हसीन बाला उनके पास नहीं है, और वो भी इस उम्र में.....जिस उम्र में लोग मोहमाया छोड़, भक्ति की ओर अग्रसर होते हैं। उस उम्र में यह भक्ति से संभोग की ओर प्रस्‍थान कर रहे हैं.... तो जलन होना स्‍वाभाविक है..... वैसे यह जलोटा का टैलेंट है। इस तरह का टैलेंट बाबाओं के पास भी होता है.... हनीप्रीत को तो आप जानते ही होगें... उसे कैसे भूल सकते हैं.....। हालांकि इस तरह किसी व्‍यक्ति की व्‍यक्तिगत जीवन को समाज के सामने उछालना क्‍या आप सभी को शोभा देता है। जरा सोचिए यदि कोई आपके व्‍यक्तिगत जीवन को इस तरह समाज के सामने उछाले तो आपको कैसा लगेगा। जब जलोटा से उस लड़की को कोई आपत्ति नहीं है (जब मियां बीबी राजी तो क्‍या करेगा काजी) तो आप लोग क्‍यों उनके रिश्‍ते में टांग आड़ा रहे हैं.... कुछ समय पहले जब दिग्‍विजय सिंह ने शादी की थी तो उनके पीछे पड़ गए.... अरे भई लड़की बालिग है और अपना बुरा भला खुद सोच सकती है.... फिर भी आप लोग टांग अड़ाने से बाज कहां आने वाले...... क्‍योंकि जलन जो ठहरी..... हालांकि किसी के व्‍यक्तिगत रिश्‍तों में टांग अड़ाने के वजह अपने रिश्‍तों को संभालिए.... तो बेहतर होगा..... बाकि मुंह सबके पास है मारते रहिए.... कोई न कोई तो आ ही जाएगा.....नहीं तो घर की दाल ही बेहतर है।

No comments: