दैनिक सरोकार की मीडिया 07 सितंबर, 2015
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से बचें: एसपी
कोंच में हुये बवाल पर हरकत में आया ललितपुर पुलिस महकमा
ललितपुर। कोंच में सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने पर हुये बबाल पर ललितपुर पुलिस महकमा तत्काल हरकत में आ गया। साइबर क्राइम पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी ने घण्टाघर मैदान पर कैम्प लगाकर लोगों को सार्वजनिक रूप से जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने जहां एक ओर लोगों से सोशल मीडिया के प्रयोग में सावधानी बरतने का आह्वान किया तो वहीं आपत्तिजनक पोस्टों से बचने के भी टिप्स दिये।
श्रीकृष्ण का जीवन संपूर्ण मानवता के
लिए मिशाल: चित्ररेखा
ललितपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय
वरदानी भवन के तत्वाधान में जन्माष्टमी पर्व बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया।
योगेश्वर श्रीकृष्ण के जीवन चरित्रों पर प्रकाश डालते हुये बड़ी दीदी ने बी.के.
चित्ररेखा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का पूरा जीवन संपूर्ण मानवता के लिए मिशाल
है। उन्होंने हर कार्य को कलात्मक रूप दिया है। परमात्मा शिव की याद में रहकर कर्म
करने से हर कर्म श्रेष्ठ बनता है। कर्म से कुशलता आती है और उसका उदाहरण श्रीकृष्ण
का जीवन है। तभी तो उन्हें सौलह कला संपन्न, सर्वगुण
सम्पन्न, संपूर्ण निर्विकारी, मार्यादा पुरुषोत्तम, अहिंसा परमो धर्म बन गये। श्रीकृष्ण की
तरह ही अपना जीवन संपन्न संपूर्ण और श्रेष्ठ बनाने की शिक्षा ब्रह्माकुमारी
ईश्वरीय विश्वविद्यालय में प्रतिदिन दी जाती है। निकट भविष्य में होने वाले
महाविनाश के बाद शीघ्र ही श्रीकृष्ण का आगमन इस भारत भूमि पर होने वाला है और यह धरा
फिर से स्वर्ग बनने वाली है। बड़ी दीदी ने लोगों से ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय
में आकर शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन को महान बनाने का आह्वान किया।
शतरंज में खिलाडिय़ों ने दौड़ाये दिमागी
घोड़े
कटरा बाजार समिति के तत्वाधान में हुई
प्रतियोगिता
ललितपुर। जिला स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट का
शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने विधिवत फीता काटकर किया।
प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सपा जिलाध्यक्ष कैलाश यादव, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, व्यापार मण्डल नगराध्यक्ष नरेन्द्र
कड़ंकी मौजूद रहे।
समय के पहले पूर्ण कर ली जायें सभी
व्यवस्थायें: एडीएम
जलबिहार को लेकर सुम्मेरा तालाब का
एडीएम ने किया औचक निरीक्षण
ललितपुर। जल बिहार पर्व के मद्देनजर सुम्मेरा
तालाब पर आगामी 24 सितम्बर को होने वाले आयोजन को शान्ति
व शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन व नगर पालिका
काफी गंभीर नजर आ रहा है। बीते रोज नपाध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने र्स व्यवस्था का
जायजा लिया था। रविवार को अपर जिलाधिकारी एम.के.त्रिवेदी ने सुम्मेरा तालाब पहुंच
कर समय के पहले सफाई कार्य पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
करूणा इंटरनेशनल चैन्नई ने माँगे आवेदन
राष्ट्रीय अधिवेशन में होंगे पुरुस्कृत
ललितपुर। अहिंसा, करूणा, पशु कल्याण, इकोलाजी, पर्यावरण संरक्षण, पशु
क्रूरता निवारण एवं शाकाहार जैसे विशेष कार्यों को करने वाले व्यक्तियों या
संस्थान इन पुरुस्कार को प्राप्त कर सकता है। आचार्य हस्ती करूणा रत्न अवार्ड (एक
लाख रुपये) जिस व्यक्ति ने विश्व के समस्त प्राणियों की भावनाओं का सम्मान करते
हुये, करूणा भाव के प्रचार-प्रसार के लिए
अपनी समर्पित सेवायें देकर विशेष कार्य किया हो। आचार्य हस्ती करूणा इंस्टीट्यूट
अवार्ड (पचार हजार रुपये),
उस संस्थान को प्रदान किया जायेगा, जिसने जीव जन्तुओं के संरक्षण में
सेवायें प्रदान की हों। आचार्य करूणा सेवा अवार्ड (पच्चीस हजार रुपये) उस व्यक्ति
विशेष को प्रदान किया जायेगा, जिसने
करूणा अन्तर्राष्ट्रीय संस्थान के साथ जुड़कर करूणा के क्षेत्र में सेवायें प्रदान
की हों। आचार्य हस्ती करूणा विद्यालय अवार्ड (पच्चीस हजार रुपये) यह पुरुस्कार ऐसे
विद्यालय को प्रदान किया जायेगा, जिसने
करूणा क्लब के माध्यम से विद्यार्थियों में प्राणी मात्र के प्रति प्रेम, अहिंसा, दया, पशु कल्याण, पर्यावरण चेतना, नैतिकता आदि मानवीय मूल्यों की स्थापना
करने में अहम भूमिका प्रदान की हो। आचार्य हस्ती करूणा शिक्षक अवार्ड (पच्चीस हजार
रुपये) किसी शिक्षक द्वारा करूणा क्लब गठित कर विद्यालय में अपने शिक्षण कार्य के
साथ-साथ करूणा क्लब के माध्यम से अहिंसा एवं करूणा के क्षेत्र में विशिष्ट सेवायें
प्रदान की हों। आचार्य हस्ती करूणा युवा अवार्ड, ऐसे युवा जो 21
से 40 वर्ष की आयु के हों, जिसने
करूणा के क्षेत्र में कार्य किया हो, आचार्य
करूणा लेखक अवार्ड जिस व्यक्ति ने अपनी सशक्त लेखनी से करूणा के क्षेत्र में
विशिष्ट कार्य किया हो, आचार्य हस्ती करूणा वक्ता अवार्ड जिस
व्यक्ति ने अपनी वाक पटुता से समाज व बच्चों में करूणा भाव प्रसारित करने में
अभूतपूर्व सहयोग किया हो। आचार्य हस्ती नियोजक अवार्ड उस व्यक्ति को प्रदान किया
जायेगा, जो अपने संस्थान की सफलता के साथ करूणा
विषयक गतिविधियों में विश्वास रखता हो, आचार्य
हस्ती करूणा कर्मचारी अवार्ड यह पुरुस्कार उस व्यक्ति को प्रदान किया जायेगा, जो अपने मालिक व साथियों के बीच में
सामांजस्य रखता हो एवं करूणा विषयक गतिविधियों से जुड़ा हुआ हो। जानकारी देते हुये
करूणा इंटरनेशनल मड़ावरा केन्द्र अध्यक्ष पुष्पेन्द्र जैन ने बताया कि यह पुरुस्कार
चैन्नई में आयोजित 18 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदान किये
जायेंगे। ललितपुर केन्द्र अध्यक्ष सुधाकर तिवारी व मड़ावरा अध्यक्ष पुष्पेन्द्र जैन
से इस पुरुस्कार के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किये जा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment