सरोकार की मीडिया

ad

Monday, April 26, 2010

मैंने देखी है मौत

मैंने देखी है मौत,
 पाप और पंक की भी


मैं नहीं चाहता, कोई स्त्री

बिखर जाए टुकड़ों में

उसे फान्दना न पड़ें इतने कंटीले तार

और सिर्फ अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए

किसी और औरत को लांघना न पड़े

यह गहन अख्य

उसके पीछे न पड़ जाए, कोई अरना भैंसा

न निकलना पड़ें, उसे किसी

पुरूश की गुफा से लहुलुहान

No comments: