सरोकार की मीडिया

ad

Monday, April 26, 2010

लिख के कागज़ पे मेरा नाम

लिख के कागज़ पे मेरा नाम


मिटाते क्यों हो

हम से इकरार करो

और प्यार छुपाते क्यो हो

क्या जरूरत थी

मेरी जिन्दगी में आने की

आ गये हो तो मुझें

छोड़ कर जाते क्यो हो

बाद मरने के

तुम साथ थे रहने वाले

फिर मेरे जीते जी

दामन को बचाते क्यो हो

लिख के कागज़ पे मेरा नाम

No comments: