सरोकार की मीडिया

test scroller


Click here for Myspace Layouts

Thursday, August 2, 2018

गड्ढामुक्‍त बनाम पुन: गड्ढायुक्‍त


गड्ढामुक्‍त बनाम पुन: गड्ढायुक्‍त
चमकेगी हर सड़क, दौड़ेगा प्रदेश के स्‍लोगन के साथ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उत्‍तर प्रदेश ने वर्तमान मुख्‍यमंत्री द्वारा पिछली सरकारों से चली आ रही गड्ढायुक्‍त सड़कों को गड्ढामुक्‍त कराने का दावा किया है। परंतु इन दावों में कितनी सच्‍चाई है यह प्रदेश की जनता बखूबी जान रही है। हां वर्तमान सरकार ने प्रदेश में गड्ढायुक्‍त सड़कों को गड्ढामुक्‍त बनाने के लिए सड़कों की मरहम पट्टी जरूर करवाई थी, और बहुत-सी जगहों पर पुन: सड़कों का निर्माण भी करवाया गया था। किंतु पहली बारिस ने ही सड़कों पर लगे घावों को फिर से हरा-भरा कर दिया। जिसका उदाहरण जिला ललितपुर में मात्र तीन माह पहले बनी सड़कें खुद-ब-खुद दे रही है कि उनके नवीनीकरण में क्‍या-क्‍या किया गया।  अब यह सड़कें फिर से गड्ढायुक्‍त हो चुकी है। जिसकी खबर लेने वाला कोई नहीं। फिर यह दावे आखिर क्‍यों....कि  अप्रैल 2017 से दिसंबर 2017 तक लगभग 107000 कि.मी. गड्ढायुक्‍त सड़कों में से लगभग 101000 कि.मी. सड़कों को गड्ढामुक्‍त किया गया। दावा तो यह भी करना चाहिए कि हमारी सरकार ने 101000 कि.मी. गड्ढायुक्‍त सड़कों को गड्ढामुक्‍त करवाया था और जिनमें में लगभग.....(अधिकांशत: सभी) पुन: गड्ढायुक्‍त बन चुकी हैं।  

No comments: