Monday, February 19, 2018
विवाह संस्था के नियमों में बदलाव हो
विवाह संस्था के नियमों में बदलाव हो
यदि महिलाएं
अपने सास-ससुर और पति से परेशान हैं, दहेज व घरेलू
हिंसा जैसे कृत्यों से प्रताडित होती हैं। तो फिर उनको अपने अधिकारों के लिए लड़ना
चाहिए... और अपने घरवालों से मांग करनी चाहिए कि विवाह जैसी संस्था में बदलाव करें, या फिर यह बदलाव वह स्वयं भी कर सकती हैं कि शादी के बाद लड़की ससुराल नहीं
जाएगी...यदि शादी करना है तो लड़के को ससुराल में रहना पड़ेगा। यानि लड़का ससुराल जाएगा, लड़की नहीं..यदि यह बदलाव होता है तो फिर लड़कियां अपने परिजनों के साथ ही
रहेगी... और फिर उसके ऊपर लड़का या लड़के के घरवाले अत्याचार नहीं कर सकेंगे...दहेज
व घरेलू हिंसा से मुक्ति मिल जाएगी.... तो मांग करें और बदलाव करें विवाह जैसी संस्थाओं
के नियमों में....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment