ब्लॉग निर्माण
लिखना हम में से कई
लोगों को पसंद होता है| जैसे-जैसे हमारा जीवन अनुभव बढ़ता जाता है
वैसे-वैसे हमारे मन में विभिन्न प्रकार की विचार जन्म लेते हैं| कई बार हमें अपनी मन की बात इतनी पसंद आ जाती है कि हम उसे दुनिया को भी
बताना चाहते हैं| इसके लिए हमारे पास विभिन्न माध्यमों के
विकल्प हैं जिसका प्रयोग करके हम अपनी मन की इच्छा को सभी के सामने प्रस्तुत कर
सकते हैं|पहले लोग इस के लिए डायरी का इस्तेमाल करते थे
लेकिन उस में मुश्किल यह है कि हम जो भी लिखते हैं वह बस हमारे और डायरी बीच
ही सीमित रह जाता है और उसे सुनाने के लिए किसी को तैयार करना भी एक मुश्किल काम
ही होता है|क्योंकि सब की रुचियाँ एक सी नहीं होती| ऐसे में आज के टेक्निकल दौर में अपने विचारों
की अभिव्यक्ति और अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए ब्लॉग से अच्छा और क्या माध्यम हो सकता है? जहाँ आपको
अपने ही जैसे लिखने की रूचि वाले कई लोगों से संपर्क का अवसर मिलता है|
ब्लॉग' वेब-लॉग का संक्षिप्त रूप है, जो अमरीका में '1997' के दौरान इंटरनेट में प्रचलन में आया। प्रारंभ
में कुछ ऑनलाइन जर्नल्स के लॉग प्रकाशित किए गए थे, जिसमें इन्टरनेट के भिन्न क्षेत्रों में
प्रकाशित समाचार, जानकारी इत्यादि लिंक होते थे, तथा लॉग लिखने वालों की संक्षिप्त टिप्पणियाँ
भी उनमें होती थीं। इन्हें ही ब्लॉग कहा जाने लगा। ब्लॉग लिखने वाले,ज़ाहिर
है, ब्लॉगर कहलाने लगे। प्राय:
एक ही विषय से संबंधित आँकड़ों और सूचनाओं का यह संकलन ब्लॉग तेज़ी से लोकप्रिय होता
गया। ब्लॉग लिखने वालों के लिए प्रारंभिक दिनों में कंप्यूटर तकनॉलाजी के कुछ विषय
मसलन एचटीएमएल भाषा का जानकार होना आवश्यक था। परंतु इसमें संभावनाओं को देखते हुए
ब्लॉग लिखने और उसको प्रकाशित करने के लिए कुछ वेबसाइटस ने मुफ़्त और अत्यंत आसान
औज़ार उपलब्ध किए जिसमें ब्लॉग लिखने के लिए आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषाओं का
ज्ञान आवश्यक नहीं होता है। इस कारण, देखते ही देखते '1997-98' के महज़ दर्जन भर ब्लॉग से बढ़कर दस लाख से
अधिक का आँकड़ा पार करने में महज़ चार साल लगे। फिर ब्लॉग, विश्व की हर भाषा में, हर कल्पनीय विषय मैं लिखे जाने लगे। ब्लॉग को
विश्व के आम लोगों में भारी लोकप्रियता तब मिली जब अफ़गानिस्तान पर अमरीकी हमले के
दौरान एक अमरीकी सैनिक ने अपने नित्यप्रति के युद्ध अनुभव को ब्लॉग पर नियमित
प्रकाशित किया। उसी दौरान एंड्रयू सुलिवान के ब्लॉग
पृष्ठ पर आठ लाख से अधिक लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई, जो संबंधित विषयों के कई तत्कालीन प्रतिष्ठित
प्रकाशनों से कहीं ज़्यादा थी। एंड्रयू अपने ब्लॉग के मुख पृष्ठ पर लिखते भी हैं -
क्रांति ब्लॉग में दर्ज होगी, अब तो कुछ ऐसे ब्लॉग भी है
जो इतने ज़्यादा लोकप्रिय है कि इनका सिंडिकेशन किया जाता है।
अब सवाल यह पैदा होता है कि क्या हम भी ब्लॉग
बना सकते हैं?
जी हाँ बिल्कुल वो भी फ्री सेवा में| लेकिन
मुश्किल यहाँ आ कर बढ़ जाती है जब हमारे मन में यह सवाल उत्पन्न होने लगता है कि
आखिर इस को बनायें कैसे? परेशान होने की आश्यकता नहीं है
क्योंकि आगे हम ब्लॉग निर्माण की ही बात करने जा रहे हैं|
सबसे पहली बात कि हम
ब्लॉग किस प्लेटफार्म पर बनाएंगे? अगर आप वाकई अपने
विचारों, रचनाओं या टेलेन्ट के प्रदर्शन के लिए
ब्लॉगिंग के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो महज दस मिनट के भीतर अपना
ब्लॉग बना सकते हैं। ऐसे ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म्सकी कमी नहीं है जो सामान्य यूज़र को
बहुत आसानी से नया ब्लॉग बनाने और उसे मेन्टेन करने की सुविधा देते हैं। ब्लॉग के
लिए न डोमेन नेम दर्ज कराने की जरूरत है और न ही इंटरनेट पर वेब होस्टिंग स्पेस
लेने की। इसके लिए बस किसी ब्लोगिंग प्लेटफार्म की आवश्यकता है| इस लिए ज़रूरी समझता हों की कुछ ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म्स की के बारे में भी
बताते चलूँ|
ब्लॉगर डॉट कॉम : सबसे
लोकप्रिय ब्लॉग प्लेटफार्मों में से एक, ब्लॉगर भारतीय
ब्लॉगरों के लिए रोजमर्रा की बात बन चुकी है। अगर आप गूगल की किसी सेवा का
इस्तेमाल करते हैं तो अपने उसी लॉगिन नेम और पासवर्ड से ब्लॉगर पर भी लॉग.इन कर
सकते हैं। यहाँ एक से अधिक ब्लॉग बनाने, सामूहिक ब्लॉग
चलाने, आरएसएस फीड्स देखने.पढ़ने, हिंदी में टाइप करने जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। डैशबोर्ड के जरिए ब्लॉग
एडमिनिस्ट्रेश भी आसान हो जाता है। ब्लॉगर के ब्लॉग गूगल सर्च इंजनों में बेहतर
रेटिंग पाते हैं इसलिए उनकी विजिबिलिटी ज्यादा है।
वर्डप्रेस डॉट कॉम : वर्डप्रेस
ब्लॉगर की ही तरह ब्लॉगों के संचालन का बेहतरीन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है। लेकिन
ब्लॉगर के उलट, वह आपके ब्लॉग में नई सुविधाएं जोड़ने
और उसे ज्यादा प्रोफेशनल लुक देने का मौका भी देता है। ब्लॉगर पर उपलब्ध ब्लॉग
डिजाइन बहुत सिम्पल हैं, जबकि वर्डप्रेस पर उनकी ज्यादा
बड़ी वैरायटी मौजूद है जो ज्यादा सुंदर और शालीन भी दिखते हैं। इसमें ब्लॉग शुरू
करना ब्लॉगर जितना आसान नहीं है लेकिन एक बार ब्लॉग बन जाए तो फिर वहां उपलब्ध
हजारों प्लग.इन्स, थीम्स और विजेट्स की मदद से उसे
इम्प्रेसिव बनाया जा सकता है।
माईस्पेस डॉट कॉम : पश्चिमी
देशों के युवाओं तथा किशोरों के बीच बेहद लोकप्रिय इस वेबसाइट को ब्लॉगिंग और
सोशियल नेटवर्किंग के पायोनियर्स में गिना जाता है। यहां अपने विचार प्रकट करने के
साथ.साथ दोस्तों के साथ गपशप भी संभव है और पसंदीदा संगीत,वीडियोज़, गेम्स और दिलचस्प लेखों को पोस्ट करने और दूसरों के साथ शेयर करने का आनंद
भी लिया जा सकता है। माईस्पेस आपको अपनी अएनलाइन आइडेंटिटी तैयार
करने का
मौका देता
है।
लाइवर्जनल डॉट
कॉम : ऊपर
दिए गए सभी प्लेटफॉर्म्स की ही तरह लाइवर्जनल भी पूरी तरह फ्री है। यहाँ ब्लॉगर
जैसे फीचर्स तो मौजूद हैं ही (जैसे. सामूहिक ब्लॉग, कमेंट्स
आदि), कुछ इनोवेटिव सुविधाएं भी हैं, जैसे पोल, कैलेंडर, अएनलाइन
कम्युनिटी और फेसबुक जैसे कुछ सोशियल नेटवर्किंग फीचर्स। यह ओपन सोर्स पर आधारित
है।
मूवेबल टाइप डॉट
कॉम : कुछ
हद तक वर्डप्रेस जैसा महसूस होने वाला मूवेबल टाइप दो तरह से ब्लॉग होस्टिंग की
सुविधा देता है. फ्री सेल्फ होस्टिंग पैकेज और अएनलाइन ब्लॉग होस्टिंग सव्िरस।
पहला अएप्शन उन लोगों के लिए है जो अपनी निजी वेबसाइट पर मूवेबल टाइप का कोड
इस्तेमाल कर ब्लॉग चलाना चाहते हैं। दूसरा उनके लिए जो ब्लॉगर या वर्डप्रेस की ही
तरह मूवेबल टाइप द्वारा इंटरनेट पर उपलब्ध कराए गए फ्री वेब स्पेस पर ब्लॉग बनाना
और चलाना चाहते हैं। एक से ज्यादा ब्लॉग बनाने, फाइलों
को मैनेज करने, यूज़र्स के अलग.अलग रोल तय करने, आपकी सामग्री को कैटेगरीज में बांटकर दिखाने जैसी सुविधाएँ इसे अलग पहचान
देती हैं।
भारत में ब्लॉग बनाने
के लिए ब्लॉगर.कॉम सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।इसी लिए हम इसी की बात करेंगे और इस
पर कैसी ब्लॉग निर्माण किया जा सकता है उस को बताएँगे| यह ब्लॉग बनाने का बहुत आसान विकल्प है और इसके द्वारा बहुत आसानी से
सारे संसार में अपनी बात पहुँचाई जा सकती है। ब्लॉग बनाने की सुविधा नि:शुल्क
उपलब्ध है। इसके लिए सिर्फ एक इंटरनेट कनेक्शन, एक
अदद कम्प्यूटर और एक ‘ईमेल आईडी’ की आवश्यकता होती है। यह ईमेल एकाउंट किसी भी वेबसाइट का हो सकता है।
सबसे पहले ब्लॉग
बनाने के लिए इंटरनेट ब्राउजर में www.blogger.com टाइप
करें। खुलने वाले पेज पर ‘यूजरनेम’और ‘पॉसवर्ड’ वाले खानों में अपने पहले से बनाए हुए ईमेल (यदि ईमेल एकाउंट न हो, तो पहले उसे बना लें)
का यूजरनेम और पॉसवर्ड लिखें और ‘साइन-इन’ कर दें। उसके बाद सामने आने वाले
फार्म में जरूरी जानकारी भरें और आगे बढ़े।
आगे बढ़ने पर आपसे ब्लॉग
का नाम पूछा जाएगा। यह हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में हो सकता है।इस में आप की
मर्जी है की आप अपने ब्लॉग की किया नाम दे रहे हैं|
ब्लॉग के नाम के बाद
अगला कॉलम ‘ब्लॉग एड्रेस’ का होता है।
इसमें http:// तथा .blogspot.com पहले से लिखा होता है, उसके बीच में आप मनचाहा
एड्रेस भर सकते हैं। यदि आप ‘सैरसपाटा’ नामक ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो आपके ब्लॉग
का पता हो जाएगा http://sairsapata.blogspot.com। लेकिन यदि इस नाम
को पहले से किसी व्यक्ति ने रजिस्टर्ड करा रखा होगा, तो
आप उसमें कुछ घटा बढ़ा भी सकते हैं अथवा अन्य
कोई अंक वगैरह जोड़ कर भी ट्राई कर सकते हैं। जो पता यहां पर स्वीकृत हो जाएगा,वही आपके ब्लॉग का ‘यूआरएल’ कहलाएगा और उसे टाइप करके पूरे विश्व में आपका ब्लॉग देखा जा सकेगा।
ब्लॉग का नाम, पता
के बाद दूसरे स्टेप में आपसे ‘टेम्पलेट’ चुनने के लिए कहा जाएगा। टेम्पलेट का मतलब होता है, ब्लॉग का रंग-रूप। वहाँ पर जो भी डिजाइन उपलब्ध हों, उसमें से कोई एक चुन लें और ‘कन्टीन्यू’ करें। वर्तमान में आप अपने ब्लॉग के ‘पोस्टिंग’ मोड में हैं। ब्लॉग के नाम के नीचे जहाँ पर पोस्टिंग लिखा हुआ दिख रहा है, उसके दाईं ओर क्रमश: ‘कमेंट्स’ और ‘सेटिंग’ लिखा
हुआ है। आप ‘सेटिंग’ विकल्प
का चयन कर लें।‘सेटिंग’ मोड
में सर्वप्रथम ‘बेसिक’ टैब होता है। उसमें पेज के नीचे की ओर ‘इनेबल
ट्रांसलिटरेशन’ होता है। उसे ‘यस’ कर दें तथा किये गये संशोधन को ‘सेव’ कर लें। उसके बाद सेटिंग के ‘फॉरमेटिंग’ टैब का चयन करें। इसमें ‘टाइम ज़ोन’ के सामने दिये गये विकल्पों
में (GMT+05.30) India Standard Time तथा ‘लैंग्वेज’ में ‘हिन्दी’ का
ऑप्शन चुन लें। ऐसा करने के बाद पेज के नीचे मौजूद ‘सेव’ ऑप्शन को क्लिक करके सभी सेटिंग को
सुरक्षित कर लें।
ब्लॉग की सेटिंग
संशोधित करने के बाद ‘पोस्टिंग’ और ‘सेटिंग’ वाली लाइन के ऊपर बाईं ओर नजर डालें।
वहां पर ईमेल आईडी के बगल में ‘डैशबोर्ड’ लिखा नजर आएगा। इसे क्लिक करें,जिससे ब्लॉग का ‘डैशबोर्ड’ खुल जाएगा। ‘डैशबोर्ड’ में आप द्वारा बनाये गये
(सभी) ब्लॉग के उपलब्ध ऑप्शन, आपकी ब्लॉग सम्बंधी
प्रोफाइल और आप द्वारा ‘फालो’(पसंद)
किये गये अन्य ब्लॉगों की ताजी पोस्टें (लेख) प्रदर्शित होते हैं। डैशबोर्ड में
बाईं ओर दिये ‘एडिट प्रोफाइल’ का चयन करें और जरूरत के अनुसार जानकारी भरकर अपनी प्रोफाइल अपडेट कर लें।
यदि आपके पास अपने फोटो की डिजिटल इमेज हो, तो उसे भी यहां पर ‘अपलोड’ कर दें। इससे डैशबोर्ड में आपका
फोटो दिखने लगेगा। संशोधन करने के बाद नीचे की ओर दिये ‘सेव’ बटन को दबा कर इन्हें सुरक्षित कर
लें।
अब आप पुन: डैशबोर्ड में जाएँ। वहाँ पर ब्लॉग के नाम
के नीचे पोस्टिंग, कमेंट्स, सेटिंग,डिजाइन, मोनेटाइज, स्टैट्स आदि विकल्प दिख रहे होंगे। ‘पोस्टिंग’ के द्वारा नया लेख लिखने और पुरानी पोस्ट को ‘एडिट’ (संशोधित) करने का काम किया जाता है। ‘कमेंट्स’ के द्वारा ब्लॉग पर आने वाली टिप्पणियों
को मैनेज किया जाता है। ‘सेटिंग’ विकल्प के द्वारा ब्लॉग की तकनीकी व्यवस्था बदली जाती है। ‘डिजाइन’ के द्वारा ब्लॉग की बनावट संशोधित की जाती है तथा ‘मोनेटाइज’ के द्वारा ब्लॉग पर विज्ञापन लगाए
जाते हैं। उसके बाद ‘स्टैटस’ का विकल्प है, जिसमें ब्लॉग पर आने वाले सभी
पाठकों का विस्तृत विवरण दर्ज रहता है।
कैसे करें हिन्दी
टाइपिंग?
ब्लॉग में लिखना आरम्भ
करने के लिए ‘डैशबोर्ड’ में स्थित ‘पोस्टिंग’ विकल्प को चुनें और ‘न्यू पोस्ट’ के ‘कम्पोज’ मोड का चयन करके अपनी मनचाही बात
लिखना शुरू कर दें। इस समय आपके ब्लॉग में ‘ट्रांसलिटरेशन’ सुविधा ऑन है, जिसके द्वारा आप रोमन अक्षरों का
प्रयोग करके हिन्दी में लिख सकते हैं। जैसे अगर आपको लिखना है-‘मेरा भारत महान’। इसके लिए आप अपने कीबोर्ड से ‘टेक्स्ट एरिया’ में ‘meraa
bhaarat mahaan’ लिखें, वह अपने आप ‘मेरा भारत महान’ में बदल जाएगा।
अगर आप को किसी वजह से
ब्लॉग पसंद ना आया हो और उसे डिलीट करना चाहते हैं तो परेशान होने की ज़रुरत नहीं
है बल्कि उस के लिए भी option मौजूद है आप सिर्फ यह करना होगा की | ‘बेसिक टैब’ पर जाएं पूरी तरह से सुनिश्चित करें कि आप सही ब्लॉग
पर हैं और आप स्थायी रूप से इस ब्लॉग को अपने खाते से निकालना चाहते हैं|
फिर "delete blog" क्लिक करें.
आपके ब्लॉग पर अपलोड किए गए फ़ोटो को छोड़कर, सब
कुछ हटा दिया जाएगा|
जब हम ने ब्लॉग बना लिया और नियमित रूप से पोस्ट करना
भी शुरू कर दिया है तो दिल में यह चाहत ज़रूर होती है कि हम जो लिख रहे हैं वह
पाठकों तक भी पहुंचना चाहिए|अगर आप सिर्फ पोस्ट कर रहे हैं और इस खुशफ़हमी में
हैं की लोगों तक मेरी बात पहुँच रही है तो शायद आप ग़लतफ़हमी में मगन हैं|अगर आप चाहते हैं की हमारे ब्लॉग के viewers की
संख्या बढ़े तो इसके बहुत से तरीक़े हैं, इसमें सबसे उपयुक्त
माध्यम ब्लॉग एग्रीगेटर है| यहाँ
पर बहुत से ब्लोगों का संकलन मौजूद रहता है|जिसमें आप भी
अपने ब्लॉग को रजिस्टर कर सकते हैं| इस से आप को पाठक मिल
जायेंगे और आप जो भी लिखेंगे वह तुरंत ही लोगों तक पहुँच जायेगा| हिंदी के कुछ ब्लॉग एग्रीगेटर के बारे में आप को अवगत कर देना चाहते हैं
जहाँ पर आप ब्लॉग निर्माण के बाद उसको रजिस्टर कर सकते हैं|
इसी
प्रकार प्रमुख सर्च इंजनों से जुड़ें, ई-मेल सब्सक्रिप्शन टूल लगाएं, अपने ब्लॉग रोल में अच्छे ब्लॉग्स को जगह दें, अच्छे ब्लॉग्स के फोलोअर बनें, सोशल नेटवर्किंग साइट्स और चैटिंग प्रोफाइल में ब्लॉग की जानकारी दें जहाँ
पर अपने ब्लॉग का लिंक शेयर कर सकते हैं| ऐसी ही कुछ बेसिक
बातें हैं जिन्हें आसानी के साथ काम में लाया जा सकता है| ब्लॉग
viewers का फ़ायदा यह है कि जब बहुत से पाठक हमारी बातों को
पढेंगे और अपनी प्रतिक्रिया भी प्रदान करेंगे तो हमें
इस से प्रोत्साहन मिलेगा और हमारी उत्सुकता लिखने में बढ़ती चली जाएगी| दूसरा अहम फ़ायदा यह है की अगर हमारे ब्लॉग में
google एडसेन्स सर्विस मौजूद है तो इस से हमारा इनकम भी होता
रहेगा| google 'एडसेन्स' एक ऐसा कायर्क्रम है जिसके लिए कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग संचालक आवेदन कर
सकता है। छोटी सी प्रक्रिया के बाद गूगल से एक कोड दिया जाता है जिसे अपने वेब.पेज
में पेस्ट करने के बाद आपको गूगल द्वारा स्थानांतरित किए जाने वाले विज्ञापन मिलने
लगते हैं। जिस पेज पर जैसी सामग्री, उसी तरह का
विज्ञापन गूगल द्वारा स्वचालित ढंग से दिखाया जाता है। लेकिन एक उलझन है। आपको
पैसे तब मिलते हैं जब कोई व्यक्ति इन विज्ञापनों पर क्लिक करता है।जाहिर है अगर आप के पेज के visiters की संख्या ज़्यादा होगी तभी अधिक लोग उस विज्ञापन को क्लिक करेंगे|
संदर्भ :
वर्डप्रेस डॉट कॉम : वर्डप्रेस ब्लॉगर की ही तरह ब्लॉगों के संचालन का बेहतरीन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है। लेकिन ब्लॉगर के उलट, वह आपके ब्लॉग में नई सुविधाएं जोड़ने और उसे ज्यादा प्रोफेशनल लुक देने का मौका भी देता है। ब्लॉगर पर उपलब्ध ब्लॉग डिजाइन बहुत सिम्पल हैं, जबकि वर्डप्रेस पर उनकी ज्यादा बड़ी वैरायटी मौजूद है जो ज्यादा सुंदर और शालीन भी दिखते हैं। इसमें ब्लॉग शुरू करना ब्लॉगर जितना आसान नहीं है लेकिन एक बार ब्लॉग बन जाए तो फिर वहां उपलब्ध हजारों प्लग.इन्स, थीम्स और विजेट्स की मदद से उसे इम्प्रेसिव बनाया जा सकता है।
माईस्पेस डॉट कॉम : पश्चिमी देशों के युवाओं तथा किशोरों के बीच बेहद लोकप्रिय इस वेबसाइट को ब्लॉगिंग और सोशियल नेटवर्किंग के पायोनियर्स में गिना जाता है। यहां अपने विचार प्रकट करने के साथ.साथ दोस्तों के साथ गपशप भी संभव है और पसंदीदा संगीत,वीडियोज़, गेम्स और दिलचस्प लेखों को पोस्ट करने और दूसरों के साथ शेयर करने का आनंद भी लिया जा सकता है। माईस्पेस आपको अपनी अएनलाइन आइडेंटिटी तैयार करने का मौका देता है।
लाइवर्जनल डॉट कॉम : ऊपर दिए गए सभी प्लेटफॉर्म्स की ही तरह लाइवर्जनल भी पूरी तरह फ्री है। यहाँ ब्लॉगर जैसे फीचर्स तो मौजूद हैं ही (जैसे. सामूहिक ब्लॉग, कमेंट्स आदि), कुछ इनोवेटिव सुविधाएं भी हैं, जैसे पोल, कैलेंडर, अएनलाइन कम्युनिटी और फेसबुक जैसे कुछ सोशियल नेटवर्किंग फीचर्स। यह ओपन सोर्स पर आधारित है।
मूवेबल टाइप डॉट कॉम : कुछ हद तक वर्डप्रेस जैसा महसूस होने वाला मूवेबल टाइप दो तरह से ब्लॉग होस्टिंग की सुविधा देता है. फ्री सेल्फ होस्टिंग पैकेज और अएनलाइन ब्लॉग होस्टिंग सव्िरस। पहला अएप्शन उन लोगों के लिए है जो अपनी निजी वेबसाइट पर मूवेबल टाइप का कोड इस्तेमाल कर ब्लॉग चलाना चाहते हैं। दूसरा उनके लिए जो ब्लॉगर या वर्डप्रेस की ही तरह मूवेबल टाइप द्वारा इंटरनेट पर उपलब्ध कराए गए फ्री वेब स्पेस पर ब्लॉग बनाना और चलाना चाहते हैं। एक से ज्यादा ब्लॉग बनाने, फाइलों को मैनेज करने, यूज़र्स के अलग.अलग रोल तय करने, आपकी सामग्री को कैटेगरीज में बांटकर दिखाने जैसी सुविधाएँ इसे अलग पहचान देती हैं।
No comments:
Post a Comment