मुलायम सिंह होगें यूपी के नए मुख्यमंत्री
जिस तरीके से यूपी के रूझान और नतीजे समाचार चैनलों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे हैं, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। वैसे सपा को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार नहीं बना सकेगी, उसे किसी न किसी पार्टी का सहयोग लेना ही पड़ेगा।
जैसा कि ज्ञात हो रहा है कि यूपी की मुख्यमंत्री मायावती आज दोपहर के3.30 मिनट पर राजपाल के समक्ष इस्तीफा देंगी। केंद्रीय पार्टियों की स्थिति अब भी बदतर बनी हुई है। भाजपा और कांग्रेस तीसरे और चौथे पायदान पर रहने की स्थिति स्पष्ट दिखाई दे रही है। भाजपा की स्थिति तो पहले से ही खराब थी, रही बात कांग्रेस की तो राहुल गांधी ने प्रयास तो किया परंतु अण्णा हजारे के आंदोलनों ने यूपी से उसकी पकड़ को दूर कर दिया। और उनकी पार्टी का हासिए पर धकेल दिया। मेरे हिसाब से जो रूझान मैंने और मेरे दोस्तों ने निकाले हैं वो इस प्रकार हो सकते हैं-
उत्तर प्रदेश विधान सभा की403 सीटें में से
सपा 167
बसपा 102
भाजपा 64
कांग्रेस 47
अन्य 23
यानि सपा को कांग्रेस और भाजपा दोनों ही समर्थन दे सकते हैं, जिससे यूपी मे सपा की सरकार या यूं कहें कि मुलायम सिंह यादव का मुख्यमंत्री बनना तय है। बाकी नतीजे कुछ समय के बाद आपके समक्ष स्वत:ही आ जाएंगें
No comments:
Post a Comment