सरोकार की मीडिया

test scroller


Click here for Myspace Layouts

Sunday, May 28, 2017

अवैध खनन करते हुए दो आरोपियों को धड़ दबोचा

अवैध खनन करते हुए दो आरोपियों को धड़ दबोचा

जैसा कि ज्ञात है कि प्रदेश सरकार ने अवैध खनन पर पूर्णत: रोक लगाने के लिए चाक चौबंध व्‍यवस्‍था की है ताकि प्रदेश में अवैध खनन पर रोक लग सके.... इसके बावजूद भी बिना किसी डर भर के भू-माफिया द्वारा अवैध खनन का कार्य लगातार किया जा रहा है... प्रदेश सरकार की पुलिस अवैध खनन पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए ही थी कि उन्‍हें अपने मुखबिरों से ज्ञात हुआ कि दो व्‍यक्ति अवैध खनन का कार्य कर रहे हैं... प्राप्‍त सूचना मिलते ही संबंधित क्षेत्र के दरोगा अपने मयहमराह के साथ मौके पर पहुंच कर छापा मारा..... उक्‍त आरोपियों ने जैसे ही पुलिस बल को अपने पास आते देखा तो भागने की कोशिश करने लगे... जिसमें वह नकामयाब रहे... पुलिस बल ने उन्‍हें चारों तरफ से घेर कर धड़ दबोचा..... उक्‍त आरोपियों के अपना नाम चिंटू..मिंटू बताया है जो कि अपने घर से खेलने के बहाने निकले थे और अवैध खनन की वारदात को अंजाम देने लगे... इन लोगों के पास से पुलिस ने एक जेसीबी मशीन व दो ट्रक बारामद किए.... जिसे वह अवैध खनन के लिए इस्‍तेमाल कर रहे थे... दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया है.... वहीं चिंटू... और मिंटू से हमारे संवाददाता की बात हुई तो उन्‍होंने कहा कि हम यहां खेल रहे थे और पुलिस बल ने हमें पकड़कर झूठा आरोप लगा दिया कि हम अवैध खनन में लिप्‍त हैं... अब देखना यह है कि कौन सही और कौन झूठ बोल रहा है। हालंकि दोनों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है और उनको उनके परिवार के हवाले कर दिया है और हिदायत दी है कि आगे से वह अवैध खनन करते हुए पाए गए तो सख्‍त से सख्‍त सजा हो सकती है....
कृपया इसके एक व्‍यंग्‍य के रूप में देखे... इसका किसी भी प्रदेश की सरकार व पुलिस से कोई सरोकार नहीं है यदि किसी भी प्रदेश की सरकार व पुलिस से संयोगवश मिलान होता है तो इसे मात्र एक संयोग समझा जाए.....

No comments: