ललितपुर समाचार, 07 अक्टूबर,2015 दैनिक सरोकार की मीडिया
जनपद में पंजीकृत है 5700 शस्त्र धारक
शस्त्रों का 15 तक आनलाईन नवीनीकरण नहीं कराया तो
माने जायेंगे अवैध
ललितपुर। शस्त्रों का आनलाईन नवीनीकरण नहीं
कराये जाने वाले लोगों के शस्त्र लाईसेंस निरस्त किये जायेंगे। ऐसे लोगों को 15 तारीख तक का समय दिया गया है कि वह
आनलाईन रजिस्ट्रेशन करा लें। बताया गया कि जिले में 5700 से अधिक शस्त्र लाईसेंस धारक है।
जिनमें से 1900 से अधिक शस्त्र धारक जनपद के बाहर
पहुंच गये है। बताया गया कि शासन द्वारा अब शस्त्र लाईसेंस धारकों का आन लाईन
नवीनीकरण कराया जा रहा है,
जिनके द्वारा पंजीकरण नहीं कराया
जायेगा उनका लाईसेंस निरस्त कर दिया जायेगा। यह निर्देश पूर्व में दिये गये थे।
इसके बाद भी जनपद में आनलाईन रजिस्ट्रेशन कराने में अधिकतर शस्त्र धारक रुचि नहीं
ले रहे है। ताया गया कि जनपद में लगभग 3600
शस्त्र धारक बचे है, एवं 1056 ऐसे है जिन्होंने अभी तक आनलाईन पंजीकरण नहीं कराया है। बताया गया
कि 2013 से नये शस्त्र लाईसेंस नहीं दिये गये
है, लेकिन विरासतन लाईसेंस बन सकते है और
बनाये जा रहे है। ऐसे में एक बात जरूर है कि जिन्होंने अभी तक लाईसेंस जमा नहीं
कराये गये है, उन पर प्रशासन द्वारा किन बिंदुओं पर
कार्यवाही की जायेगी। शहर के हिसाब से माने तो कोतवाली सदर में 169 शस्त्र जमा किये गये है, महरौनी में 221, जाखलौन में 125, बानपुर में 57, नाराहट में 181, पाली में 37, मड़ावरा में 108, मदनपुर में 25, गिरार में 12, सौजना में 52, तालबेहट में 14, बार में 80, पूराकलां में 29, जखौरा में 136, बालाबेहट में 128 के लगभग शस्त्र थानो में जमा किये गये
है। कुल 1264 के लगभग शस्त्र जमा किये गये है। अभी
प्रक्रिया जारी है।
नवोदय विद्यालय में छात्रों के दो गुट
भिड़े
आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल
ललितपुर। कैप्टन बनाये जाने को लेकर नवोदय
विद्यालय में छात्रों की गुटबाजी उभरकर सामने आ गई। दो गुट आपस में भिड़ गये, जिससे दो गुटो के आधा दर्जन से अधिक
छात्र घायल हो गये। उन्हें उपचार के लिये चिकित्सालय लाया गया। जहां उनका उपचार
किया गया। बताया गया कि कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दैलवारा में नवोदय विद्यालय
स्थित है, इस विद्यालय में पढऩे वाले कक्षा 11 में पढऩे वाले प्रज्वल जैन टीबी
कैप्टन है व अनुराग यादव स्कूल कैप्टन है, इन
दोनो गुटो में कैप्टन को लेकर विवाद चल रहा था और बीती रात विद्यालय के होस्टल में
आपस में भिड़ गये और जमकर हाथापायी हुई जिससे दोनो गुटो के प्रजल जैन, अनिकेत यादव, परवल गोयल, अनुराग यादव, राजकुमार, अवरार अली, रामवतार सहित अनेक छात्र घायल हो गये।
इन्हें उपचार के लिये चिकित्सालय लाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस विद्यालय में
पहुंची जहां सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस कर्मी तैनात कर दिये गये। इस घटना से
विद्यालय में हड़कम्प मचा हुआ है।
चुनावी समर में घूंघट से बाहर आईं
महिलायें
खितवांस सीट से सर्वाधिक 22 महिलाओं ने किया नामाकंन दाखिल
ललितपुर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन
को लेकर आज जिला पंचायत सदस्य पद के लिए रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्रत्याशियों ने
अपना-अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया। मंगलवार को सर्वाधिक नामाकंन वार्ड संख्या 10 खितवांस क्षेत्र से जमा किये गये।
प्रत्याशियों में खासा उत्साह देखा गया। अपने समर्थकों के साथ नामाकंन पत्र दाखिल
करने आये प्रत्याशियों ने दमखम दिखाया।
नामाकंन पत्र दाखिल करने आये
प्रत्याशियों ने नामाकंन दाखिल कर चुनावी समर में ताल ठोक दी। महिला प्रत्याशियों
ने भी घूंघट से बाहर निकलकर नामाकंन पत्र दाखिल किये। वार्ड संख्या 8 जाखलौन क्षेत्र अनुसूचित जाति सीट से 8 प्रत्याशियों में भरत पुत्र सूका, नंदलाल पुत्र रतनलाल, रख्खनलाल पुत्र मनसुख, प्रभा पत्नी कमलेश कुमार, चम्पादास पुत्र हल्के, अर्जुना पुत्र नथुवा, ग्यासी पुत्र परम, गोवर्द्धन पुत्र रमले, सीमा देवी पत्नी बाबूराम, जीतेन्द्र कुमार पुत्र छोटेलाल, रामदेवी पत्नी हरगोविंद, प्रभूदयाल पुत्र श्यामलाल, पूरनलाल पुत्र नत्थू, पानबाई पत्नी बृजेश ने अपना नामाकंन
पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार वार्ड संख्या 9
बिरधा अनुसूचित जाति सीट से 15
उम्मीदवारों में प्रकाश पुत्र किच्चे, रतनलाल
पुत्र भुजू, कल्लू पुत्र तन्सू, रामदयाल पुत्र भन्ते, कल्लू पुत्र कन्हई, रामचरन पुत्र हरलाल, मेनका पत्नी विन्द्रावन, राजकुमारी पत्नी रामगोपाल, रवीन्द्र पुत्र रमेश, अठई पुत्र रघुवा, नरेन्द्र कुमार पुत्र मनोहरलाल, अनीता पत्नी चन्द्रभान, जयश्री पत्नी जितेंद्र खटीक, सुरेन्द्र पुत्र लक्ष्मी नारायण, जगनलाल पुत्र हीरालाल आदि ने नामाकंन
पत्र दाखिल किया। महिला सीट वार्ड संख्या 10
खितवांस से सर्वाधिक 22 महिलाओं ने चुनावी समर में जिला
पंचायत सदस्य पद के लिए दावेदारी ठोकी। प्रत्याशियों में शकुन सिंह पत्नी
भूपेन्द्र सिंह पटसेमरा, प्रवेश राजे पत्नी सतेन्द्र प्रताप
परिहार, धनुष रानी पत्नी शीलचंद्र, जलेव कुंवर पत्नी बृजपाल सिंह, सुषमा पत्नी लोकेन्द्र, सिंगपुरवारी पत्नी मनोहर, रसरानी पत्नी कैलाश नारायण, छोटी राजा पत्नी भूरे सिंह, सरोज पत्नी रामेश्वर सड़ैया, सीमा पत्नी नितिन, रजनी पत्नी प्रीतम, रेखा पत्नी सुम्मेर, सुकनदेवी पत्नी जगदीश, संध्या पत्नी आनंद सिंह, अर्चना देवी पत्नी अरविंद कुमार, मधु पत्नी वीरेन्द्र कुमार, सुदामादेवी पत्नी ऊदल सिंह, वन्दना देवी पत्नी आल्हा प्रसाद निरंजन, रीना पत्नी जितेंद्र यादव, संतोषी बुन्देला पत्नी गजेन्द्र सिंह, स्मता राजा पत्नी राजीव सिंह, रामदुलारी पत्नी रवि ने चुनावी समर में
नामाकंन पत्र दाखिल कर अपनी दावेदारी ठोकी। वार्ड संख्या 11 बालाबेहट अनुसूचित जनजाति से 11 प्रत्याशियों में कल्लोबाई पत्नी
खिलान, सदारानी पत्नी अनरथ, गुड्डी पत्नी जमना, हल्की बेन पत्नी गोपाल, सुखवती पत्नी रघुवीर, मिथलेश कुमारी पत्नी जुगराज सिंह, रामकली पत्नी देवी, जसोदा पत्नी हरिया, पूना पत्नी जयभान, बृजरानी पत्नी बाला, मथुराबाई पत्नी काशीराम ने अपना
नामाकंन पत्र दाखिल किया। इस दौरान अपर जिला मजिस्ट्रेट एम.के.त्रिवेदी, प्रोबेशन अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता, एसडीएम अमिताभ यादव आदि मौजूद रहे।
पन्द्रह प्रत्याशियों ने वापस लिये नामाकंन
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मंगलवार को
पन्द्रह प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामाकंन पत्र वापस ले लिये। इनमें प्रमुख रूप
से वार्ड संख्या 1 से सुधा पत्नी सुरेश व अखिलेश्वर
पुत्र रामकृष्ण, वार्ड संख्या 3 से राजेश यादव पुत्र आशाराम, वार्ड संख्या 4 से राधादेवी पत्नी सुरेन्द्र सिंह व
रोशन सिंह पुत्र आशाराम, वार्ड संख्या 19 से मीना पत्नी इन्द्र सिंह व
गेंदारानी पत्नी ब्रजलाल,
वार्ड संख्या 20 से रश्मि पत्नी बाबूलाल, मेवाबाई पत्नी जगदीश सिंह, गुलाब पत्नी बाबूलाल, सेवकुंवर पत्नी विजय भान सिंह के अलावा
वार्ड संख्या 21 से कड़ेसरावारी पत्नी श्यामलाल, हरिश्चन्द्र पुत्र मुन्नालाल, गब्बर सिंह पुत्र लालसिंह, मनोज कुमार पुत्र श्यामलाल शामिल हैं।
हैट्रिक प्रधान गजेन्द्र बुंदेला की
पत्नी संतोषी राजा ने जिला पंचायत सदस्य पद की दावेदारी ठोकी
ललितपुर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन
में इस मर्तबा महिलाओं की भागीदारी काफी हद तक उभरकर सामने आयी है। महिलाओं ने
जागरूक होकर क्षेत्र के विकास को मुद्दा बनाते हुये पंचायत चुनाव के मैदान में भी
ताल ठोकी है। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महिलायें अब पुरुषों के बराबर से
चार कदम आगे बढ़कर अन्य महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ क्षेत्र के विकास की
अग्रणी सोच रख रही हैं। इसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए ग्राम प्रधान संघ के
जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह बुन्देला की धर्मपत्नी संतोष बुन्देला ने वार्ड संख्या 10 खितवांस महिला सीट से अपनी दावेदारी
पेश की है।
गौरतलब है कि महिला प्रत्याशी संतोषी
बुन्देला के पति गजेन्द्र सिंह बुन्देला तीन मर्तबा से लगातार प्रधान हैं। क्षेत्र
में किये गये विकास व लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण कराने में अग्रणी
भूमिका निभाने को लेकर ग्रामीणों का स्नेह इन्हें प्राप्त हुआ है, जिस कारण तीन पंचवर्षीय में लगातार
प्रधान पद पर आसीन हैं। बताते चलें कि इनके प्रधानी ग्राम पिपरिया सलैया में
प्रतिवर्ष शासन से जो हैण्डपम्प लगाये जाते हैं, उससे कई अधिक प्रधान द्वारा अपने खर्चे पर ही लगवा दिये जाते हैं, जिससे कि ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से
निजात मिल सके। इनकी धर्मपत्नी संतोषी बुन्देला ने विकास के इस क्रम को आगे बढ़ाने
के लिए जिला पंचायत सदस्य पद की दावेदारी ठोकी है। आज नामाकंन दाखिल कर उन्होंने
क्षेत्र के विकास को मुख्य उद्देश्य बताया। नामाकंन दाखिल कराने आये समर्थकों का
कहना है कि संतोषी राजा के पति को ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में लम्बा अनुभव है।
इस बार यदि संतोषी राजा जिला पंचायत सदस्य पद पर जीत कर आती हैं तो क्षेत्र का
विकास तेज गति से हो सकेगा।
शासनादेशों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा रहे
सीएमओ
आशा कार्यकत्री चयन में भारी धांधली व
भ्रष्टाचार का आरोप
ललितपुर। शासन से तयशुदा मानकों को दरकिनार
करते हुये आशा कार्यकत्री की भर्ती में धांधली व भ्रष्टाचार का मामला अब तूल पकड़ता
जा रहा है। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी विभाग की चुप्पी पर कई प्रश्न
खड़े हो रहे हैं। बीते रोज एक आशा कार्यकत्री जिसका नाम लिस्ट में शामिल भी नहीं
हैं को नियम विरूद्ध चयनित किये जाने पर दूसरी आशा कार्यकत्री ने डाई का सेवन किया
था। बावजूद इसके विभाग के कानों पर जूं रेंगने का नाम नहीं ले रही है। उक्त मामले
का राजनीतिकरण किया जा रहा है। विभागीय सूत्रों की मानें तो आशा चयन प्रक्रिया में
सत्तादल के किसी बड़े नेता का हाथ होना बताया जा रहा है, जिस कारण विभागीय अधिकारी भी मौन धारण
किये हुये हैं।
इस मामले को लेकर ग्राम खिरिया मिश्र
में तैनात आशा कार्यकत्री आशा यादव ने जिलाधिकारी संबोधित एक शिकायती पत्र एसडीएम
सदर रमेशचंद्र तिवारी को सौंपा है। उसने मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर नौकरी से हटाने
का दबाव बनाते हुये अवैध वसूली करते हुये शासनादेश के विपरीत आशाओं की नियुक्ति
करने का आरोप लगाया है। आरोप यह भी है कि भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर उसे मानसिक
रूप से प्रताड़ित भी किया जा रहा है। शिकायती पत्र में आशा कार्यकत्री आशा यादव ने
बताया कि ग्राम पंचायत दावनी के 1171
आबादी वाले ग्राम खिरिया मिश्र एवं चैसा बरदेही में वह पिछले आठ वर्षों से कार्य
कर रही है। मानक के अनुरूप 1499 की
आबादी पर एक ही आशा कार्यकत्री कार्य कर सकती है। लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने
बिना ग्राम प्रधान के प्रस्ताव के ही अवैध सुविधा शुल्क लेकर अन्य महिला को आशा
कार्यकत्री पद पर खिरिया मिश्र में तैनात कर दिया है। बताया कि इस मामले में जब
सीएमओ से वार्ता की गयी तो उन्होंने मामले में किसी नेताजी का जिक्र किया गया।
इतना ही नहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में एनआरएचएम डीपीएम ने उल्टा उसे ही नौकरी
से हटाने की धमकी दे डाली। पीड़ित आशा कार्यकत्री ने मामले में कार्यवाही न होने पर
आत्मघाती कदम उठाने की धमकी भी दी है। ज्ञात रहे कि पीड़ित आशा कार्यकत्री ने विगत
दिनों शासनादेशों के विपरीत की गयी अन्य आशा कार्यकत्री की चयन को लेकर डाई पीकर
आत्महत्या की कोशिश की थी। बावजूद इसके विभागीय अधिकारी मौन हैं, जो कि मामले में घोर भ्रष्टाचार होने
की गूंज सुना रहा है।
नेताजी कहेंगे तो हटा देंगे आशा कार्यकत्री को
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक
मानें तो सीएमओ कार्यालय में शासनादेश के विपरीत ग्राम खिरिया मिश्र में की गयी
आशा कार्यकत्री के चयन पर आलाधिकारी का कहना है कि नेताजी कहेंगे तो उक्त आशा
कार्यकत्री को हटा दिया जायेगा।
हज करके लौटे आठ हज यात्री
जिला मुस्लिम एसोशियेशन ने किया भव्य
स्वागत
ललितपुर। सऊदी अरब स्थित मक्का मदीना से हज
करके लौटे आठ यात्रियों के ललितपुर वापस आगमन पर जिला मुस्लिम एसोशियेशन के सदर
असलम कुरैशी ने भव्यता पूर्वक स्वागत किया। इस दौरान हज यात्रियों ने देश में
अमन-चैन व शान्ति की मिशाल कायम रखने के लिए अल्लाह ताला से दुआयें मांगी। वक्ताओं
ने कहा कि हज यात्रा करना बड़े ही शबाब का कार्य है। इस यात्रा पर जाने के लिए खुदा
की रहमत का होना आवश्यक है। खुदा की इबादत करते हुये हज यात्रा हो जाये तो जीवन
सफल होता है। हज यात्रा पर गये हाजी मोहम्मद रफीक राईन, शाहजहां बेगम, हाजी इकबाल बेग, अकीला बेग, हाजी मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद जरीफ, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद करीम का जिला मुस्लिम
एसोशियेशन सदर असलम कुरैशी,
वीरू राजा, अबू हसन, शाकिर, जानी, नासिर मंसूरी,
जाकिर, मु.जमा, शब्बीर राईन, साबिर, गुलाम रसूल आदि ने भव्यता पूर्वक स्वागत किया।
मतदान स्थल तक बिना डीजल कैसे
पहुंचेंगी बसें
जनता बस आपरेटर एसोशियेशन ने एसडीएम को
सौंपा ज्ञापन
ललितपुर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन
की तैयारियों को लेकर मतदान स्थल पर अधिकारियों को पहुंचाने के लिए आयोग के
निर्देश पर जिला प्रशासन ने प्राईवेट बसों को लगाने के निर्देश जारी किये हैं।
परन्तु मतदान स्थल तक पहुंचने के लिए बसों में डीजल की व्यवस्था प्राईवेट बस
संचालकों को स्वयं करने का मसला फंसता नजर आ रहा है। इस सम्बन्ध में जनता बस
आपरेटर एसोशियेशन ने अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में जिला पंचायत चुनाव
अधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर रमेशचंद्र तिवारी को सौंपा है।
ज्ञापन में बस संचालकों ने बताया कि
जनपद के भिन्न-भिन्न स्थानों के लिए बसों को नोटिस दिये गये हैं। लेकिन जिला
मुख्यालय से तहसील तक जाने के लिए डीजल आपूर्ति के लिए किसी को निर्देशित नहीं
किया गया है और न ही मुख्यालय पर सम्पर्क अधिकारी को बताया गया है। बस संचालकों ने
कहा कि प्रशासन मतदान स्थल तक बसों को ले जाने के लिए डीजल की व्यवस्था करायें, अन्यथा की स्थिति में बस संचालक अपने
निजी खर्चे से बसों को मतदान स्थलों तक भेजने के लिए समर्थ नहीं हैं। इस मामले में
उन्होंने जिला पंचायत चुनाव अधिकारी से कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देते समय
अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, महासचिव अवधेश कौशिक, श्रीपाल जैन, मो.नईम, एम.सजलाल, जितेंद्र कुमार, संतोष जैन, हरिश्चन्द्र जैन समेत अन्य बस संचालक
मौजूद रहे।
स्वच्छ भारत मिशन रू शौचालय के लिए भरे
गये 112 आवेदन
ललितपुर। शहर के वार्ड संख्या 14 आजादपुरा प्रथम के पार्षद मोहम्मद
इदरीस राईन ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वार्ड के निवासियों को सरकार द्वारा
निशुल्क शौचालय योजना के तहत वार्ड में अभियान चलाकर जानकारी देकर बताया कि शहर के
हर वार्ड में सरकार द्वारा शौचालय बनवाये जा रहे हैं। जिस व्यक्ति के पास शौचालय
नहीं है वह फार्म भरे, जिसके तहत आजादपुरा के निवासियों की
भारी भीड़ देखी गयी। जिसमें वार्ड पार्षद ने उक्त योजना का लाभ लेने के लिए 112 फार्म भकर पार्षद की संस्तुति कराकर
नगर पालिका परिषद कार्यालय में जमा कराये। उक्त योजना अंतर्गत खर्चा के लिए आधी
धनराशि केन्द्र सरकार व आधी धनराशि राज्य सरकार वहन करेगी। शौचालय के खर्च की
धनराशि खाते में सीधे जमा करायी जायेगी। इस अवसर पर मु.अली इसराईल, मकबूल, अनीस, भगवानदास, कल्लू, राजाराम, गोविंद, संतोष, इरशाद, मेहरबान सिंह,
करामत, अकरम, रहीश, युसुफ, मुन्ना के अलावा मोहल्ले के अन्य लोगों
ने इस अभियान में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment