ललितपुर समाचार, 04 अक्टूबर,2015 दैनिक सरोकार की मीडिया
शस्त्र अभ्यास के तहत होगा शस्त्र
लाइसेंस नवीनीकरण
ललितपुर। फायरिंग बट पर आज जिलाधिकारी डा.रूपेश
कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी ने टारगेट पर निशाना साधा। बताया गया है कि
माह के प्रथम शनिवार को प्राईवेट व्यक्तियों का शस्त्र अभ्यास परीक्षण कराया जाता
है। प्रतिसार निरीक्षक शिवराम यादव के निर्देशन में फायरिंग बट पर शस्त्र परीक्षण
अभ्यास कराया गया। जिलाधिकारी डा.रूपेश कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी ने
संयुक्त रूप से टारगेट पर निशाना साधा। सीओ सदर ओमकार यादव, सीओ लाइन आफताब आलम, तालबेहट सीओ हरीकान्त द्विवेदी ने भी
फायरिंग अभ्यास किया। कुल 91 व्यक्तियों ने शस्त्र रजिस्टे्रशन
कराया था। जिनमें 7 व्यक्ति निशाना साधने में असफल रहे, जबकि 6 शस्त्र लाइसेंस धारक अनुपस्थित पाये गये। तथा 87 शस्त्र लाइसेंस धारक उत्तीर्ण हुये।
इस दौरान बताया गया कि उत्तीर्ण होने वाले लाइसेंस धारकों को एक और मौका दिया
जायेगा। इस मौके पर कमाण्डो फोर्स, स्वेट
टीम व टीएसआई नीरज कुमार दीक्षित व प्रतिसार निरीक्षक आदि मौजूद रहे।
अपने अधिकारों के लिए संगठित हो
महिलायें: शक्ति पाठक
महिला प्रकोष्ठ ने किया जिला
कार्यकारिणी का विस्तार
ललितपुर। संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल की
महिला व्यापार मण्डल इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व
प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में
संयोजक सुमित अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शक्ति पाठक
ने की। सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर
शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
बैठक में संयोजक सुमित अग्रवाल ने कहा
कि सभी महिलाओं को एक मंच पर आकर अपने अधिकारों व हक की लड़ाई के लिए संगठित होना
चाहिए। जिलाध्यक्ष शक्ति पाठक ने कहा कि हम सभी महिला उद्यमी एवं महिला
व्यापारियों को संगठित होकर सामाजिक बुराईयों एवं अव्यवस्थाओं के खिलाफ
राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री के बताये आदर्शों का अनुशरण करते हुये अहिंसक
लड़ाई को लडऩा होगा। उन्होंने महिला व्यापार मण्डल की जिला कार्यकारिणी का विस्तार
करते हुये डा.नम्रता चैहान को जिला महामंत्री, ममता
तिवारी को जिला उपाध्यक्ष,
दीप्ति साध को जिला कोषाध्यक्ष, भावना साहू को जिला मीडिया प्रभारी, शीला रैकवार को संगठन मंत्री, नाजनीन खान को जिला सचिव, रंजना चैहान जिला सचिव, डिम्पल शिवानी नगराध्यक्ष, नीलम अग्रवाल लघु उद्योग व कार्यकारिणी
सदस्य में नीलम सेन, प्रीति पंथ, राधिका सेन, उमा सेन, कमला देवी साहू को मनोनीत किया। अंत में सभी नियुक्त पदाधिकारियों को
संयोजक ने शुभकामनायें देते हुये संगठन हित में कार्य करने की बात कही। संचालन
हरीबाबू शर्मा ने किया। इस दौरान महामंत्री दीपक जैन आस्था, रामगोपाल ताम्रकार, विशाल रावत समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।
मतदान करने से लोकतंत्र को मिलती है
मजबूती: फाउण्डेशन
रैली निकालकर किया मतदान अवश्य करने का
आह्वान
ललितपुर। वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत
सामान्य निर्वाचन की प्रक्रियायें संपन्न हो रहीं हैं। इस बीच मतदाताओं को मतदान
के प्रति जागरूक करने के लिए बुन्देलखण्ड विकलांग फाउण्डेशन ने रैली निकाली। रैली
निकालते हुये विकलांग संगठन ने मतदाताओं से अपने मत का आवश्यक रूप से प्रयोग करने
के लिए लोगों को जागरूक किया।
मतदान जागरूकता रैली में वक्ताओं ने
कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की ताकत उसका वोट है। इस अधिकार की ताकत का कोई भी
व्यक्ति जो कि 18 वर्ष की आयु सीमा तय कर चुका है, वह उपयोग कर सकता है। कहा कि चुनाव में
अपने अधिकार का सही प्रयोग करना ही भारतीय लोकतंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा है। कहा
कि मतदान करने से लोकतंत्र को मजबूती मिलती है। यह रैली तुवन मंदिर से शुरू होकर
वर्णी कालेज से होते हुये स्टेशन पहुंची, जहां
से वापस होकर शहर के प्रमुख मार्गों से यह रैली निकाली गयी। इस अवसर पर बालकिशन
प्रजापति, बृजेश गुप्ता, रूप सिंह, परशु कुशवाहा, देवीसिंह, अनिल सिंघानिया, अरूण अहिरवार, कमल श्रीवास्तव, करन कुशवाहा, पु़रुषोत्तम, राजा बेटी, अशोक, दिलीप, गणेश, हेमन्त ग्वाला, माधव, शान्तिबाई, रामसहाय, शाहिद खान, दामोदर, छोटेलाल, जितेंद्र यादव, इन्द्रपाल अहिरवार, मुन्नालाल श्रीवास्तव, कल्लू, भूपेन्द्र, राजदीप, सहदेव, रूपेश कुमार, ब्रजेश, रामपाल आदि मौजूद रहे।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015
शनिवार को 49 प्रत्याशियों ने ठोकी दावेदारी
ललितपुर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन
की गतिविधियां अब तेज हो चली हैं। जैसे-जैसे नामाकंन की अंतिम तिथि निकट आती जा
रही है। वैसे ही दिग्गजों ने भी नामाकंन भर चुनावी समर में अपनी दावेदारी ठोक दी
है। शनिवार को छह वार्डों से 49
प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया तो वहीं विभिन्न क्षेत्रों से 14 प्रत्याशियों ने अपने नामाकंन पत्र भी
वापस लिये।
कलेक्ट्रेट में उप जिला निर्वाचन
अधिकारी/अपर जिला मजिस्टे्रट एम.के.त्रिवेदी के समक्ष सभी प्रत्याशियों ने
अपने-अपने नामाकंन पत्र दाखिल किये। वार्ड संख्या 1 पूराकलां सामान्य सीट से 10
प्रत्याशियों में विजय सिंह, काजल, रामकली, विमला देवी,
राघवेन्द्र सिंह, रानी, स्वामी प्रसाद, कृष्ण
कुमारी, फूल सिंह, अखिलेश्वर ने नामाकंन पत्र दाखिल किया।
वार्ड संख्या 2 खांदी पिछड़ा वर्ग सीट से 5 प्रत्याशियों में प्रीतम, रामकिसुन, मजबूत सिंह, पप्पू, अनीता देवी ने अपने नामाकंन पत्र दाखिल किये। वार्ड संख्या 3 थाना पिछड़ा वर्ग से पहलवान सिंह, अतल देवी, राजेश यादव, पर्वतलाल, राजू, प्रहलाद सिंह,
दशरथ प्रसाद, जयराम, बलवंत ने अपने नामाकंन पत्र दाखिल किये। वार्ड संख्या 4 जखौरा अनारक्षित सीट से सात प्रत्याशियों
में सुरेन्द्र सिंह, राधादेवी, ज्योति सिंह, रोशन सिंह, रामकली, सोनम, फूलकुमारी ने नामाकंन पत्र दाखिल किया।
वार्ड संख्या 19 कैलगुवां पिछड़ा वर्ग महिला सीट से
पांच प्रत्याशियों में गुड्डी, सुदामा
बाई, बेनीबाई, राजकुमारी, सुभद्रा ने नामाकंन पत्र दाखिल किये।
वार्ड संख्या 20 पिछड़ा वर्ग महिला सीट से 13 प्रत्याशियों में चन्द्रकलां, उर्मिला, सरिता, मेवाबाई, सेव कुँवर, रश्मि, रश्मि यादव,
खुशबू, शशिदेवी, संध्या देवी, मानकुंवर, अनीता, अपर्णा ने नामाकंन पत्र दाखिल किये।
इन लोगों ने वापस लिया नामाकंन
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में
विभिन्न क्षेत्रों से नामाकंन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में कुछ प्रत्याशियों
ने शनिवार को अपना-अपना नामाकंन पत्र वापस ले लिया। जिनमें मड़ावरा से तुलसबाई, सिलावन से रामवती तिवारी, बानपुर से अवध बिहारी व राकेश कुमार, गुढ़ा से सूर्य प्रताप, राजेन्द्र पाल व आशीष रिछारिया, नाराहट से विक्रम शाह, सिलावन से गोरेजू राजा, मड़ावरा से ममता, नाराहट से महेन्द्र कुमार, सौंरई से दीपा, बानपुर से विनीता, सौंरई से सीतारानी ने अपना-अपना
नामाकंन पत्र वापस ले लिया।
परिवार परामर्श केन्द्र में सात मामले
निस्तारित
ललितपुर। प्रत्येक शनिवार को महिला थाना परिसर
में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में आपसी सुलह समझौते के आधार पर सात मामलों का
निस्तारण किया गया।
केन्द्र प्रभारी रचना राजपूत व सदस्या
सुधा कुशवाहा के समक्ष महानगर झांसी के थाना सीपरी व हाल चण्डी माता मंदिर के पास
गांधीनगर निवासी प्रियंका शर्मा पत्नी महेश शर्मा ने शिकायती पत्र प्रस्तुत करते
हुये ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। मोहल्ला रामनगर निवासी
दीपमाला पत्नी अरविंद ने देवर पर पिता के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। काशीराम
आवास कालोनी शारदा पत्नी महेश ने आरोप लगाया कि छह माह से रिश्ते में बहू लगने
वाली महिला को रखे हुये हैं। मोहल्ला
बड़ापुरा जानकी पत्नी बल्लू ने पड़ौस में रहने वाले दस्सू, मुन्ना, किरन व उनकी भाभी ने मारपीट करने का आरोप लगाया। मोहल्ला तलैयापुरा
नैनादेवी मंदिर के पास आशा पत्नी महेन्द्र कुमार ने पड़ौसी मीना पत्नी स्व.हिम्मत
पर कचरा डालने से मना करने पर गाली-गलौच करने का आरोप लगाया। मोहल्ला डोंडाघाट
तालाबपुरा निवासी अर्चना पत्नी अनिल झां ने आरोप लगाया कि चार पहिया वाहन व एक
प्लाट दहेज में अतिरिक्त मांग और न देने पर मिट्टी का तेल डालना व जान से मारने की
धमकी देने का आरोप लगाया। मोहल्ला लेडिय़ापुरा निवासी माखन देवी पत्नी रामस्वरूप ने
आरोप लगाया कि उसका लड़का घर से निकला तो पड़ौसी में रहने वाले अजय, सीमा, ज्योति, जीजा, चुन्नी व महेश ने मारपीट कर दी। सभी मामलों का आपसी सुलह समझौते के
आधार पर निस्तारण किया गया।
नशाखोरी रोकने से थमेगा आपराधिक ग्राफ
घण्टाघर पर नाट्य मंचन से दी लोगों को
जानकारियां
ललितपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व
प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर देश के सामाजिक, नैतिक व आर्थिक उत्थान के लिए चार
सूत्रीय कार्यक्रम की घोषणा की थी, जिसमें
एक प्रमुख पूर्ण मद्य निषेध था। नशाखोरी के खिलाफ पूरी दुनिया में आंदोलन चल रहा
है। इसी के तहत नशा मुक्ति व बंधुआ मुक्ति मोर्चा के तत्वाधान में घण्टाघर पर एक
शिविर लगाया गया, जिसमें नशामुक्ति को लेकर विभिन्न
नाट्य मंचन कर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को
एक ज्ञापन सौंपते हुये जिले में नशाखोरी पर प्रभावी तरीके से रोक लगाये जाने की
मांग को प्रमुखता से उठाया। बताया कि देश भर में प्रतिवर्ष पांच लाख करोड़ की शराब
बेची जा रही है, जिसमें राज्य सरकारें लगभग ढ़ाई लाख
करोड़ का राजस्व प्राप्त करती हैं। यह शराब अपराधों, सड़क दुर्घटनाओं व कई प्रकार की बीमारियों को बढ़ावा देता है। भारत में
विश्व के सबसे अधिक सड़क हादसे में लोगों की जान जाती हैं। जिसमें खासकर राजधानी
दिल्ली, लखनऊ, मुम्बई, चेन्नई, कलकत्ता आदि में आपराधिक ग्राफ बढ़ रहा है। उन्होंने उक्त घटनाओं को
रोकने के लिए नशाबंदी कराये जाने पर बल दिया। इस अवसर पर संयोजक महन्त भाई तिवारी, राधिका रावत, काजल राय, स्वाति, हर्षिता, नीलोफर, नीलम, प्रियांशु, अमरोज, रूचि गुप्ता,
गौरी कोरी, कामिनी पंथ, ऋतु पंथ, खुश्बू, मणि, आकांक्षा, प्रेरणा रजक, मुस्कान, अखिलेश बरार,
प्रेमशंकर गुप्ता, रामस्वरूप नामदेव, परमलाल, अब्दुल सत्तार, रामस्वरूप
कुशवाहा, महेन्द्र अहिरवार, वंशीलाल अहिरवार, दीपक जैन, लता जायसवाल, मनोज यादव, मुलायम सिंह यादव, रामदयाल कुशवाहा, सीताराम, अनिल चंदेल,
रमेश आनंद आदि मौजूद रहे।
गांव के लोगों पर मारपीट करने का आरोप
पीड़ित ने एसपी को भेजा शिकायती पत्र
ललितपुर। थाना बानपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम
कचनौंदाकलां निवासी दयाराम पुत्र वंशी कुशवाहा ने एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक
को भेजते हुये कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
बताया कि 29 सितम्बर को जब वह आटा पिसवा रहा था कि
तभी नहर के पास गांव के कुछ लोगों ने आकर लाठी-डण्डों से मारपीट कर दी। जिससे उसे
गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित ने बताया कि जब उसने मामले की शिकायत थाने में की तो
उसे कार्यवाही का आश्वासन तो दिया गया, लेकिन
कार्यवाही की नहीं गयी। अब पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराते हुये
उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
मलिन बस्तियों में चला सफाई अभियान
सफाई व्यवस्था में सभी सहयोग करें :
बाबरा
ललितपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व
प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती पर राष्ट्रीय दलित महासंघ ने मलिन
बस्तियों में सफाई अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं
ने अपील की कि वह नगर पालिका परिषद द्वारा चलाये जा रहे सफाई अभियान को गति देते
हुये नगर को स्वच्छ बनाये रखने में अपना योगदान दें। प्रदेश मंत्री कुंज बिहारी
बावरा ने कहा कि दलित अर्थ व्यवस्था से वंचित रहते हुये भी आज भी शिक्षा से वंचित
हैं। स्वतंत्रता के बाद से अब तक शिक्षा के लिए दलितों को अग्रसर नहीं किया गया।
उन्होंने शिक्षा की दिशा में आगे बढऩे का सजातीय बंधुओं से अपील की। जिलाध्यक्ष
राजेश बाल्मीकि ने कहा कि दलितों को अपना अधिकार पाने के लिए आगे आना होगा। इस
अवसर पर राजकुमार नाहर, सीताराम बाल्मीकि, अमित बाल्मीकि, दीपक घावरी, रजनीश सपेरा, राजकुमार बाल्मीकि, रविन्द्र कुमार, भगत बाल्मीकि, महेन्द्र नरवारे, अशोक कप्तान, अर्जुन करौसिया, अमित कछवहा, अमरदीप नरवारे, दीपक बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
ड्यूटी मुक्त के लिए चिकित्सीय प्रमाण
पत्र प्रस्तुत करें
ललितपुर। प्रभारी अधिकारी कार्मिक
(पं.)/उपायुक्त श्रम रोजगार नरेन्द्र देव द्विवेदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते
हुये बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 में जिन कार्मिकों ने अपनी चुनाव ड्यूटी से मुक्त होने के लिए
प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये हैं। उन कार्मिकों को सूचित किया है कि वह अपने
चिकित्सीय प्रमाण पत्र के साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से अपना चिकित्सीय परीक्षण
कराकर अपनी रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करें।
वोट डालने के लिए आवश्यक होंगे पहचान
प्रमाण पत्र
ललितपुर। त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य
निर्वाचन 2015 में निर्वाचकों के प्रतिरूपण को रोकने
और उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए मतदान करने के लिए मतदान स्थल पर पहचान
पत्रों में से एक पहचान पत्र मतदाता को अनिवार्य रूप से लाना होगा। राज्य निर्वाचन
आयोग लखनऊ ने समस्त जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित कर
पहचान पत्रों की सूची भेजी है। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत मतदाता
पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र (पेनकार्ड), राज्य-केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में
स्थानीय निकायों अथवा पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी
किये जाने वाले फोटो युक्त पहचान पत्र, सार्वजनिक
क्षेत्र के बैंक-पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक, फोटो युक्त सम्पत्ति सम्बन्धी मूल
अभिलेख यथा, पट्टा विलेख, रजिस्ट्रीकृत डीड आदि, अद्यतन फोटोयुक्त किसान वही, फोटोयुक्त पेंशन अभिलेख यथा भूतपूर्व
सैनिक पेंशन बुक, पेंशन भुगतान आदेश, वृद्धावस्था पेंशन आदि, फोटोयुक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी
पहचान पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस, मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्गत
फोटोयुक्त जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना अंतर्गत जारी
स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसद, विधायकों-विधान परिषद सदस्यों को जारी
किये गये सरकारी पहचान पत्र, राशन
कार्ड इत्यादि, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी
निर्देशों में बताया गया है कि उपर्युक्त दस्तावेज जो परिवार के मुखिया के पास ही
उपलब्ध होते हैं। वह उक्त परिवार के दूसरे सदस्यों की पहचान के लिए भी वैद्य माने
जायेंगे। बशर्ते कि सभी सदस्य एक साथ आते हैं और उन सदस्यों की पहचान परिवार के
मुखिया द्वारा की जाती है।
गोविंद सागर बांध की नहरें नहीं होंगी
संचालित
ललितपुर। राजघाट निर्माण खण्ड अधिशाषी अभियन्ता
ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये बताया कि इस वर्षाकाल में पर्याप्त बारिश न
होने के कारण गोविंद सागर बांध में जल भण्डारण नहीं हो सका है। बांध में मात्र
पेयजल के लिए ही जल उपलब्ध होने के कारण गोविंद सागर बांध से निकलने वाली नहरों को
चलाया जाना संभव नहीं है। उन्होंने गोविंद सागर बांध के कमाण्ड क्षेत्र के किसानों
से इस बांध से निकलने वाली नहरों का संचालन न होने की दिशा में बिना पानी की फसलें
बोये जाने की अपील की है।
पैदलचाल प्रतियोगिता संपन्न
ललितपुर। जिला खेल कार्यालय के तत्वाधान में 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती के अवसर पर पर
स्पोर्टस स्टेडियम में ध्वजारोहण उपरान्त 5
किमी पुरुष वर्ग एवं 3 किमी बालक-बालिका वर्ग की पैदल चाल
प्रतियोगिता संपन्न की गयी। प्रतियोगिका का शुभारंभ सहायक सूचना अधिकारी कृष्ण
भगवान मिश्रा ने हरी झण्डी दिखाकर किया। विजयी प्रतिभागियों को चिकित्साधिकारी
डा.रमेश त्रिपाठी व जिला युवा कल्याण अधिकारी बृजेन्द्र कुमार ने पुरुस्कार वितरण
किया। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी चन्द्रचूड़ दुबे के अलावा जमील अहमद, अरविंद कुमार, इदरीश राइन, शालिनी आदि का विशेष सहयोग रहा। अंत
में उप क्रीड़ाधिकारी रामचन्द्र ने सभी का आभार जताया।
निधन पर श्रृद्धांजलि सभा आयोजित
ललितपुर। कस्बा पाली निवासी लक्ष्मण प्रसाद सेन
का आकस्मिक निधन हो गया। उनकी आत्म शान्ति के लिए श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया
गया। सभा में डा.पूरन सिंह निरंजन, महरौनी
विधायक फेरनलाल अहिरवार, हरीकिशन बाबा, राजपाल यादव, विजय सिंह, पुरुषोत्तम दुबे, लखनलाल सेन, कीरत सेन, नन्दकिशोर सोनी, रवीन्द्र भास्कर, आधार यादव, दुष्यन्त लोधी, दयाराम, जमुना नामदेव,
राजकुमार सेन, प्रकाश सेन, हीरालाल सेन, लक्ष्मन पाटकार के अलावा अनेकों लोग
मौजूद रहे।
दहेज लोभियों ने बहू को प्रताड़ित कर घर
से निकाला
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने किया
मामला दर्ज
ललितपुर। थाना बार क्षेत्रांतर्गत ग्राम लड़वारी
निवासी जगवती पुत्री प्रागी कुशवाहा ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपते हुये
ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने व घर से बेदखल करने का
आरोप लगाया है।
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी
शादी ग्राम बरौदाडांग निवासी खिल्दन पुत्र जुगराज के साथ हुई थी। शादी के बाद से
उसके ससुराली अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते आ रहे हैं। दहेज की
मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने
पीड़िता की शिकायत पर उसके पति खिल्दन के अलावा ससुर जुगराज, सास बेनीबाई, हीरालाल, धनीराम, बिहारी, जिठानी किरन के खिलाफ धारा 494, 498ए, 323, 506 व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment