सरोकार की मीडिया

test scroller


Click here for Myspace Layouts

Friday, October 2, 2015

ललितपुर समाचार, 03 अक्‍टूबर,2015 दैनिक सरोकार की मीडिया

ललितपुर समाचार, 03 अक्‍टूबर,2015 दैनिक सरोकार की मीडिया



कालूराम अहिरवार व कपूरचन्द्र पाल बसपा से निष्कासित
ललितपुर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा/राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के निर्देशानुसार बुन्देलखण्ड प्रभारी विधानसभा सदस्य तिलकचन्द्र अहिरवार, नौशाद अली, सतीश जाटव की संस्तुति पर ललितपुर जिला महासचिव कालूराम अहिरवार गुढ़ा एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य कपूरचन्द्र पाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाये जाने पर पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। यह जानकारी बसपा जिलाध्यक्ष ने अपने लैटर पैड के माध्यम से दी है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धान्त आज भी प्रासांगिक: डीएम
महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती पर हुये विभिन्न कार्यक्रम
ललितपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर जिलाधिकारी डा.रूपेश कुमार ने घण्टाघर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित किये।
            डीएम डा.रूपेश कुमार ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण किया। इस दौरान बापूजी की प्रिय धुन रघुपति राघव राजाराम का प्रस्तुतिकरण राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं व स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया। डीएम डा.रूपेश कुमार ने कहा कि महात्मा गांधीजी के विचार-आदर्शों एवं सिद्धान्त आज के परिवेश में और अधिक महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के जीवन संघर्ष व देश सेवा को भुलाया नहीं जा सकता है। कहा कि बापूजी की अफ्रीका यात्रा का प्रसंग सुनाते हुये देश से भेदभाव मिटाने का संघर्ष शुरू किया। बापू ने ऊँच-नीच का भेदभाव को मिटाने में अहम भूमिका निभायी। कहा कि बापू साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते थे। डीएम ने सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान जिलाधिकारी डा.रूपेश कुमार, अपर जिलाधिकारी एम.के.त्रिवेदी, एसडीएम सदर रमेशचंद्र तिवारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
            इधर नगर पालिका परिषद में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती बड़े ही धूमधाम से मनायी गयी। इस दौरान महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर ईओ के.एन.शर्मा ने माल्यार्पण कर श्रृद्धासुमन अर्पित किये। मौके पर वक्ताओं ने शहर में स्वच्छता अभियान के तहत लोगों से साफ-सफाई में सहयोग करने की अपील की। मौके पर आरके लवानिया, दिनेश बिरौनिया, रमाकान्त तिवारी, हबीब खान, रामसेवक बाल्मीकि, दीपेन्द्र कुमार, प्रदीप सिंह सौरियाल, अभिषेक चैबे, दीनदयाल सोनी, अशोक मिश्रा, आदेश कुमार समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
            इसी क्रम में राजकीय बाल गृह (बालक) दैलवारा व राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) नेहरू नगर में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती पर विभिन्न आयोजन संपन्न हुये। मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी एम.के.त्रिवेदी मौजूद रहे। उन्होंने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से जुड़े अनेकों संस्मरण सुनाये। इस मौके पर बच्चों को फल एवं मिष्ठान भी वितरण किया गया। मौके पर एसडीएम अमिताभ यादव, डीडीओ देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रोबेशन अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता, प्रभारी संरक्षण अधिकारी रूपेश कुमार शर्मा, संजय कुमार सोनी, संजय कुमार मिश्रा, दीना नाथ, रमेश कुमार, विनीत कुमार सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

स्वतंत्रता आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की भूमिका अहम थी....
प्रेस क्लब ने मनायी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती
ललितपुर। सुपर मार्केट स्थित अमर शहीद पं.गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस मनाया गया।
            इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने कहा कि गांधी जी सत्याग्रह के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार के अग्रणी नेता थे। उनकी इस अवधारणा की नींव संपूर्ण अहिंसा के सिद्धान्त पर रखी गयी थी। जिसने भारत को आजादी दिलाकर पूरी दुनिया में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतंत्रता के प्रति आंदोलन के लिए प्रेरित किया। लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये कहा कि शास्त्री जी किसानों को जहां देश का अन्नदाता मानते थे तो वहीं देश के सीमा प्रहरियों के प्रति भी उनके मन में अगाद्ध प्रेम था। जिससे उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री एक ऐसी हस्ती थे जिन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में देश को न सिर्फ सैन्य गौरव का तोहफा दिया, बल्कि हरित क्रान्ति और औद्योगिकीकरण की राह भी दिखायी। संरक्षक सुरेन्द्र नारायण शर्मा ने कहा कि सबसे पहले गांधीजी ने प्रवासी वकील के रूप में दक्षिण अफ्रीका में भारतीय समुदाय के लोगों को नागरिक अधिकारों के लिए संघर्ष के लिए रोजगार करना शुरू किया। 1915 में उनकी भारत वापिसी हुई। उसके बाद उन्होंने यहां के किसानों, मजदूरों और शहरी श्रमिकों को अत्याधिक भूमि का और भेदभाव के विरूद्ध आवाज उठाने के लिए एकजुट किया। उन्होंने कहा कि शास्त्री को पं.जवाहर लाल नेहरू का उनके प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान 27 मई 1964 को देहावसान हो जाने के बाद साफ-सुथरी छवि के कारण उनको 1964 में देश का प्रधानमंत्री बनाया गया। उन्होंने 9 जून 1964 को भारत के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण किया। शास्त्रीजी वृहद गरीब परिवार से थे। इस दौरान प्रेस क्लब के सदस्य भगवत नारायण श्रोती उर्फ संजू की पूज्यनीय दादीजी के निधन पर दो मिनिट का मौन धारण कर शोक संवेदनायें प्रकट की गयीं। इस मौके पर सुनील सुल्लेरे, संजीव बजाज, मंजीत सिंह सलूजा, राजेन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा, विजय जैन कल्लू, मनोज जैन 56, अजय बरया, अजय तिवारी नीलू, दीपक सोनी, शैलेन्द्र जैन, अबरार अली, अनूप सेन, मनोज वैद्य, बृजेश पंथ, मु.शमीम, अमित सोनी, शंकर सिंह, कुन्दन पाल, संजू श्रोती, अमित लखेरा, महेश वर्मा, प्रमोद कुमार झां, घनश्यामदास सेन, देवेन्द्र साहू, बृजेश सोनी, बृजेश तिवारी, अमर सिंह पुनीत, हरीशंकर अहिरवार, कृष्ण कान्त सोनी, सत्येन्द्र प्रताप सिंह सिसौदिया, अनूप मोदी, राहुल शुक्ला, प्रशान्त तिवारी, बाबूलाल दरौनी, रमेश रायकवार, जमुना प्रसाद यादव सहित अनेकों पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मो.नसीम ने किया।

समस्या निराकरण को लेकर राज्य कर्मचारियों ने निकाला मौन जुलूस
आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा
ललितपुर। राज्य कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेशीय आह्वान पर उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में पदाधिकारियों व सदस्यों ने मौन जुलूस निकाला। यह जुलूस चकबंदी कार्यालय परिसर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया। तदोपरान्त मुख्यमंत्री को आठ सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन भेजा गया।
            वक्ताओं ने कहा कि राज्य कर्मचारियों को केन्द्रीय कर्मचारियों के समान समस्त भत्तों में समानता प्रदान की जाये। कहा कि नई पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर पुरानी व्यवस्था को लागू करने, कुल सेवा के आधार पर तीन पदोन्नति पद का ग्रेड वेतन दिये जाने, एसीपी के निर्धारण में धारित पद की बाध्यता समाप्त कर कुल सेवा के आधार पर वेतन निर्धारिण किये जाने, पदोन्नति के पदों के लिए परिवीक्षा अवधि पूर्ण रूप से समाप्त किये जाने, निजीकरण, आउटसोर्सिंग, ठेकेदारी व्यवस्था को समाप्त करते हुये नियमित प्रकृति के पदों पर नियमित भर्ती किये जाने के साथ आंगनबाड़ी कर्मियों सहित इन पदों पर कार्यरत कर्मियों को राज्य कर्मियों की भांति वेतन भत्ता प्रदान किये जाने, राज्य कर्मचारियों को प्रदेश स्थित एसजीपीजीआई विभिन्न चिकित्सा विश्वविद्यालयों के साथ सम्बद्ध अस्पतालों एवं अन्य विशिष्ट संस्थानों आदि में उत्तर प्रदेश सचिवालय में सेवारत, सेवानिवृत्त कर्मियों की भांति निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने, रिक्त पदों पर तत्काल नियमित नियुक्तियां किये जाने, निगमों में कार्यरत कर्मचारियों सहित सभी राज्य कर्मचारियों के छठे वेतनमान का वास्तविक लाभ 1 फरवरी 2006 से अनुमन्य किये जाने, निगमों के सेन्टेज का पूर्ण भुगतान कराना सुनिश्चित किये जाने, सभी निगमों को सार्वजनिक उद्यम ब्यूरों से मुक्त कर परिषदों, स्थानीय निकायों तथा स्वायत्त संस्थाओं को राज्य कर्मचारियों की भांति शासनादेश से सीधे जारी किये जाने, प्रत्येक संवर्ग की समस्याओं के लिए बैठक यथास्तर उच्च अधिकारियों से कराकर ज्ञापित समस्याओं का आदेश समयबद्धता से एक माह के अंदर कराये जाने व माननीय उच्च न्यायालय में तय शुदा सफाई कर्मचारी, संग्रह अमीन, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, लिपिक संवर्ग की मांगों पर यथा शीघ्र आदेश जारी किये जाने की मांग की गयी। इस दौरान संघर्ष समिति अध्यक्ष जे.के.सिंह, संतोष कुमार निरंजन, महेन्द्र सिंह यादव, नरेश विदुआ, लक्ष्मी प्रसाद यादव, अमर सिंह बुन्देला, ज्ञानेन्द्र सिंह बुन्देला, रामकिशन शुक्ला, शोभा जैन, देवशरण उपाध्याय, शमीम खान, हरीओम निरंजन, आनंद स्वरूप, गोकुल प्रसाद यादव, विवेक सिंह, जोधन सिंह, अशोक तिवारी, विशम्भर प्रसाद, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, रामप्यारी, मोहन लाल, संतोष कुमार सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, रोशनलाल, घनश्यामदास पाल, जीवन, सुरेन्द्र, अरविंद, संतोष, ममता तिवारी, शिवनारायण, शशिकान्त पाठक, पुरुषोत्तम नारायण, विनोद श्रीवास्तव, अनिल चतुर्वेदी, रामसेवक दोहरे, जगत नारायण, धनीराम, दयाराम, महेश कुमार, कैलाश नारायण, मिथलेश कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हर तबके के व्यापारियों का हमराज बनेगा संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल
फलफू्रट सब्जी विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष बने करीम राईन
ललितपुर। संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल की एक बैठक सुभाषपुरा स्थित केन्द्रीय कार्यालय पर सुनील चैबे बुढ़वार के मुख्य आतिथ्य एवं संयोजक सुमित अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
            बैठक में संयोजक सुमित अग्रवाल ने कहा कि हमारा संगठन समस्त प्रकार के उद्यमियों एवं व्यापारियों को संगठित कर उनकी सभी समस्याओं का निराकरण कराने के लिए द्रढ़ संकल्पित है। इसके लिए हम केबल बड़े व्यापारी ही नहीं वरन छोटे व्यापारियों को भी संगठित करेंगे। इसी क्रम में उन्होंने सब्जी-फल विक्रेताओं को संगठित करने के लिए फलफ्रूट सब्जी विक्रेता संघ प्रकोष्ठ का मु.करीम पप्पू राईन को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। इसके साथ ही उन्हें पन्द्रह दिन के अंदर कार्यकारिणी का गठन कर कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिये गये हैं। बैठक में रामगोपाल ताम्रकार, आकाश गुप्ता, परवेज पठान, अनिल बाबा, अमजद खान, शिवम परिहार, आशीष काव्यांजलि, वासु लोहिया, नसीम बाबा, अमन शर्मा, राजीव यादव, शेख रफीक, शेख समीर अमन, राजू परिहार, बृजेश ताम्रकार, प्रवीण नीलकमल, अमित तिवारी, संतोष राठौर, मुकुल जैन, सर्वेश जैन, विशाल रावत सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे। संचालन दीपक जैन आस्था ने किया।

रात भर चला बॉर्डर चैकिंग अभियान
आने-जाने वाले वाहनों की हुई सघन चैकिंग
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी के आदेश पर रात्रि में जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ बार्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अवगत करा दें जनपद में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में लागू आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में सभी थानाध्यक्षों को जनपद ललितपुर की सीमाओं को सील कर चेकिंग कराये जाने हेतु चेकिंग प्वाइन्ट निर्धारित किये गये थे, जिससे कि चुनावों में अन्य जनपदों व प्रदेश से अवैध शराब, मादक द्रव्यों की तस्करी पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाया जा सके। इसके अतिरिक्त जिला बदर किये गये असामाजिक, शरारती तत्वों का जनपद में आगमन प्रतिबन्धित किया जा सके। उपरोक्त आदेश के अनुपालन में बीती रात्रि 12 से 02.30 बजे तक जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के बार्डर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्धारित किये गये प्वाइन्टों पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की गयी। इस दौरान आने जाने वाले वाहनों को गहनता से चेक किया गया व व्यक्तियों की पूर्ण शालीनता से चेकिंग की गयी। बार्डर चेकिंग अभियान के दौरान सम्बन्धित क्षेत्राधिकारीगण ने अपने-अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण बैरियरों पर स्वयं उपस्थित रहकर अभियान का पर्यवेक्षण किया। क्षेत्राधिकारी सदर ओमकार यादव ने कोतवाली स्थित टोल प्लाजा, क्षेत्राधिकारी तालबेहट हरिकान्त द्विवेदी ने तालबेहट स्थित माताटीला रोड पर व क्षेत्राधिकारी लाइन्स आफताब आलम ने थाना नाराहट क्षेत्र के अमझरा घाटी स्थित बैरियर पर चेकिंग की। उपरोक्त बार्डर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी ने स्वयं क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अभियान की समीक्षा की। चेकिंग अभियान के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं पायी गयी है।
अहिंसा के बल पर भारत से खदेड़ा था अंग्रेजों को
युवाओं ने मदर टेरेसा जाकर अनाथ बच्चों को बांटे फल व मिष्ठान
ललितपुर। भारत देश के गौरव राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती के उपलक्ष्य में युवाओं ने राहुल बाल्मीकि परोचे के नेतृत्व में पनारी स्थित मदर टेरेसा जाकर अनाथ बच्चों को फल व मिष्ठान वितरण किया।
            इस दौरान आयोजित एक गोष्ठी में युवाओं ने अपने विचारों को रखते हुये महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुये आजादी के महत्व को समझाया। राहुल बाल्मीकि पारोचे ने कहा कि हमें महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए। संकल्पित होकर स्वच्छता को अपनाने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधीजी ने अपने अहिंसा वादी विचारों से अंग्रेजों को भारत छोडऩे पर विवश कर दिया था, जिससे हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई। इस दौरान सुनील पटैरिया, अभिषेक चैबे, विनीत घावरी, जितेन्द्र बाल्मीकि, राहुल राज, जीवन दाऊ, अजय बाल्मीकि, नवल घावरी, मंजीत करौसिया, कपिल घावरी, गौरव बाल्मीकि, अमरदीप नरवारे, सेटू तिवारी, जितेन्द्र करौसिया, देशराज पटेल, रंजीत राय, मुलायम रजक, मुन्नालाल पंथी, रामकिशोर साहू, हरीओम कुशवाहा, सोनू साहू, राहुल राय, अरूण पाण्डे, सुनील रजक, अभिषेक बाल्मीकि, निखिल भारद्वाज, सोनू बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

ईमानदारी से करें प्रत्येक प्रयास: एसपी
ललितपुर जागरूकता अभियान ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
ललितपुर। शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए कार्य कर रहे ललितपुर जागरूकता अभियान संस्था ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती पर आयोजन किया गया। घण्टाघर पर संस्था द्वारा शिविर लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी ने भाग लेकर ईमानदारी से प्रत्येक प्रयास करने की सीख दी।
            कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल लाइन स्थित प्राथमिक विद्यालय से किया गया। जिसमें नगर शिक्षा अधिकारी आभा अग्रवाल के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। तदोपरान्त घण्टाघर पर हस्ताक्षर करके सैकड़ों लोगों ने गन्दगी न फैलाने एवं इसके प्रति लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। साथ ही लोगों से शिविर में सुझाव भी आमंत्रित किये गये। हस्ताक्षर अभियान में सभी आयुवय के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। छात्राओं ने भी स्वच्छता को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किये। इस दौरान बी.के. अग्रवाल, डा.प्रबल सक्सेना, कपिल मिश्रा, अखिलेश, अमित तिवारी, अमित पंथ, राजीव श्रीवास्तव, कैलाश अग्रवाल, सचिन समैया, गौरव भटनागर, ईशान भटनागर, आयुष शर्मा, अभय रावत, अरविंद वर्मा, अभिषेक मिश्रा, तरनदीप सिंह, धर्मेंद्र, अतुल, राहुल सिंह, फूलचंद्र रजक, अर्चना अग्रवाल, प्रीति जैन, उमेश सेन, रिचा अग्रवाल, ज्योति जैन, जसलीन, आरती तिवारी, पूजा तिवारी, सुषमा सराफ, मीना नायक, रूबी, प्रतीक्षा, शक्ति पाठक, आभा अग्रवाल, विद्या श्रीवास्तव समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।

तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे शिक्षामित्र
4 अक्टूबर को दिल्ली चलने का किया आह्वान
ललितपुर। संयुक्त शिक्षामित्र संघर्ष समिति के तत्वाधान में कम्पनी बाग में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में 5 अक्टूबर से दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर होने वाले धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की गयी।
            बैठक में भगवत सिंह बैस ने कहा कि शिक्षामित्र अपना मान सम्मान यथावत रखना चाहते हैं तो 5, 67 अक्टूबर को दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर होने वाले धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होकर सफल बनायें। बृजेश कुमार टोंटे ने कहा कि प्रत्येक शिक्षामित्र की उपस्थिति अनिवार्य है। रेखा लिटौरिया ने महिला शिक्षामित्रों से चलने की अपील की। अन्य वक्ताओं में नन्दराम यादव, शिवनारायण शर्मा, श्रीनारायण पाण्डेय, राजेश निरंजन, उर्मिला साहू, ब्रजेन्द्र तिवारी, प्रमेन्द्र रैकवार, अशोक अहिरवार, रामकिशन, सुरेश निरंजन, धर्मेंद्र परमार, गोविंद बिहारी दुबे, नीलम रिछारिया ने भी अपने विचारों को सभी के समक्ष रखा। बैठक में कहा गया कि 4 अक्टूबर को शाम 6 बजे रेल गाड़ी से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। बैठक में चन्द्र मोहन, देशराज, प्रभा, आशीष दुबे, हरीनारायण, मीरा, नीता, संगीता, सीमा, अनिल, भरत सिंह, रघुवीर सिंह, ऊदल सिंह, बेबी, रामदेवी, रामेश्वर, हीरालाल, माधव सिंह, भागीरथ, राजेश, मोनिका, आराधना, देवेन्द्र सिंह यादव, कल्पना दीक्षित, राजेन्द्र सिंह, शायरा बानो, आदेश पुरोहित, संजीव मिश्रा, रामप्रसाद, साकूलाल, राकेश, देवकीनंदन, उपासना, अर्चना, कैलाश, विजय, सुखनंदन, राजीव, आनंद कुमार, महेन्द्र, सूर्यप्रताप आदि मौजूद रहे। संचालन बृजेन्द्र तिवारी ने किया।

प्रत्येक मतदान स्थल पर होंगी दो मतपेटिकायें
ललितपुर। अपर निर्वाचन आयुक्त, राज निर्वाचन आयोग उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देषों में अवगत कराया गया है कि सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा सदस्य जिला पंचायत के मतदान हेतु प्रत्येक मतदान स्थल पर दो मतपेटिकायें रखी जायेगीं। एक मतपेटी में सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा दूसरी मतपेटी में सदस्य जिला पंचायत के मतपत्र डाले जायेगें। सदस्य क्षेत्र पंचायत की मतपेटी पर नीले रंग के कागज पर सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा सदस्य जिला पंचायत के मतपेटी पर गुलाबी रंग के कागज पर सदस्य जिला पंचायत मुद्रित कराकर चस्पा किया जायेगा जिससे कि मतदाताओं को किसी प्रकार का भ्रम न हो। निर्वाचन में लगे सभी सम्बंधित अधिकारी-कर्मचारी तथा निर्वाचन लडऩे वाले उम्मीदवार उनके मतदान अभिकर्ता-निर्वाचन अभिकर्ता उपरोक्तानुसार अवगत होने का कष्ट करें। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी (कार्मिक प्रशिक्षण) चन्द्रचूड़ दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

भारतीयता की अलख जगाने में महात्मा गांधी व शास्त्रीजी का योगदान
नगर भाजपा ने मनायी जयन्ती, हुये विभिन्न कार्यक्रम
ललितपुर। नगर भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और जय जवान जय किसान का नारा देने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सांसद कार्यालय पर मनायी गयी
            कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष रामरतन कुशवाहा, जिलाध्यक्ष प्रदीप चैबे, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गोस्वामी, सांसद कार्यालय प्रमुख शशिशेखर पाण्डे ने महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। इस अवसर पर देश को आजाद कराने में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की भूमिका अग्रणी रही। उन्होंने नमक सत्याग्रह आंदोलन के द्वारा अंग्रेजों को देश से खदेडऩे जो किया वह अवस्मरणीय है। उन्होंने कहा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री देश के जवान एवं किसानों को जोडऩे का कार्य किया, साथ ही उन्होंने देश में जय जवान जय किसान का नारा देकर देश में भारतीयता की अलख जगायी वह आज भी जीवित है। उन्होंने कहा देश के प्रधान सेवक नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 से स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की आज देश मे एक बड़ी क्रान्ति का रूप ले चुकी है। उन्होंने कहा की हमें अपने शहर को स्वच्छ रखने में सबसे आगे बड़ चढ़कर भाग लेना चाहिये। इस मौके पर हरीराम निरंजन, बब्बू राजा बुन्देला, भगवत दयाल सिन्धी, राजकुमार जैन, दीपक जायसवाल, अभय जैन, रत्नेश तिवारी, रामेश्वर श्रीवास, धु्रव सिंह, रूपेश साहू, रामबाबू राजपूत, दीपक पाराशर, लवली शर्मा, देवेन्द्र गुरू, के के पंथ, राजेश लिटौरिया, अरविन्द्र सोनी, कमलेश नामदेव, अमित तिवारी, अभिषेक सोनी, दीपक वैद्य, आशीष तिवारी, पंकज तिवारी, अशोक अहिरवार, रमन चैरसिया, चन्द्रभान करमरा, शनि रायकवार, आकाश गुप्ता, अशोक पंथ, अनुराग जैन शैलू, महेश भैया, रमाकांत पटेल, डा. अविनाश देशमुख आदि उपस्थित रहे।

नगर के सौंदर्यीकरण में संस्था का प्रयास जारी
वीर सावरकर चैक पर किया गया पौधा रोपित
ललितपुर। क्लीन ललितपुर ग्रीन ललितपुर संस्था नगर को स्वच्छ-सुन्दर एवं हरित बनाने के लिए सार्थक प्रयास कर रही है। इसी क्रम में संस्थान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती पर नगर के हृदय स्थल वीर सावरकर चैक तिराहा पर पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए वृक्षारोपण किया। इस दौरान प्लुमेरिया नाम का पौधा रोपित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कोर्ट मैनेजर अनूपा राय ने कहा कि नगर के सभी चैराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सौंदर्यीकरण के आवश्यकता है। इन सभी स्थानों पर संस्था द्वारा वृक्षारोपण कर हरित व सौंदर्यीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि एक सराहनीय पहल है। वक्ताओं ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में सभी प्रमुख चैराहों का सौंदर्यीकरण कराये जाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने नागरिकों से इस कार्य में सहयोग करने का आह्वान किया। इस दौरान संस्था सदस्य अनिल चैधरी, ममता मोहनी, पं.राजेश चतुर्वेदी, अज्जू बाबा, कैलाश अग्रवाल, पार्षद अनुराग जैन शैलू, महेश भैया, कन्हैया नामदेव, आशीष जैन आशु, शानू बाबा, विशाल समैया, मु.अजमल भाई, मु.जाकिर भाई, राजेश नुना, नंदनी नुना, भारत भूषण, पवन साहू, रानू चैरसिया मौजूद रहे। इस दौरान राजेश नुना व विशाल समैया ने संस्था को दो ट्री गार्ड दान करने की घोषणा की।

No comments: