सरोकार की मीडिया

test scroller


Click here for Myspace Layouts

Monday, April 20, 2015

आप सीसी टीवी की नजर में हैं..

आप सीसी टीवी की नजर में हैं..


आप सीसी टीवी की नजर में हैं..... चौराहा, घर, दफतर, रेलवे स्टे शन, पार्क, स्कूआल, कॉलेज, विश्वेविद्यालय, मेला, अस्प‍ताल, कचहरी दुकान, होटल और दुकानों में सीसी टीवी लगे दिख जाएंगे, और वहीं कहीं आस-पास यह भी लिखा होगा कि आप सीसी टीवी की नजर में हैं..... एक जगह जहां इसको जरूर होना चाहिए पर यह वहां से नदारत है, हां जी पुलिस स्टे शन, कोतवाली, थाना व चौकियों में......... जहां पुलिस वाले अपनी मर्जी व रूपयों की चमक में काम करते हैं और पीडितों को और प्रताडित करते हैं, और बहुत बार तो पीडितों की एफआईआर तक दर्ज नहीं करते यह पुलिस वाले, पैसों की मांग करते रहते हैं....अब क्याक कहूं यहां तक की फोन खो जाने और दुबारा सिम लेने तथा चोरी चली गई वस्तुेओं हेतु आवेदन पर मोहर लगाने तक के यह पैसे ऐंठ लेते हैं.... तभी तो इसकी जरूरत पुलिस स्टेपशनों में ज्या दा है फिर भी यह सीसी टीवी वहीं से नदारत हैं... होना तो यह चाहिए कि हर पुलिस स्टेेशनों, थानों व चौकियों को सीसी टीवी युक्तह बना देना चाहिए, और इसका कंट्रोल एसपी के पास होना चाहिए। इसके साथ-साथ हर सप्ता ह इसकी फुटेजों को कमीशनर व अधिकारों को मुहैया करवानी चाहिए। इसके साथ ही पुलिस स्टेकशनों में लेगे सीसी टीवी कैमरे को एक बड़ी सी एलसीडी से जोड़कर चौराहे पर लगवा देनी चाहिए, ताकि पुलिस वालों की कारगुजारियों पर सबकी नजर रहे, बाकि पुलिस वाले अपने आप अपना काम सही तरीके से करने लगेंगे..........मैं  उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब पुलिस स्टेमशनों में यह लिखा होगा कि ...................आप सीसी टीवी की नजर में हैं....

No comments: