नीलामी शुरू हो चुकी है.........
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ग्राम पंचायत की
नियुक्तियां, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निकाली जा
चुकी हैं, जिसमें न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट
पास रखी गई है। यह तो हुई आम सूचना, परंतु
इसके साथ-साथ इन पदों के लिए जो सूचना मुझे प्राप्त हुई है वो यह है कि इन पदों
की बोली लगना (नीलामी) शुरू हो चुकी है।
बोली शुरू होगी 12 लाख रूपए से। आपके पास योग्यता कैसी
भी हो चलेगी परंतु 12 लाख से आगे जो बोली लगाएगा उसकी या
उनके बच्चों को इन पदों पर नियुक्त किया जाएगा। ऐसा सरकारी कर्मचारियों का व
सरकार के नुमाइंदों का कहना है, चूंकि
यह अंदर की बात है तो अंदर ही रहने देते हैं। जिस किसी को सरकारी नौकरी करनी हो वो
अपना घर, जमीन-जयादाद, घर में रखे हुए जेबर, बैंक से कर्ज लेकर, साहूकारों से मोटे ब्याज पर भी लेकर
अगर पूरे न हो सकें तो आप स्वतंत्र हैं चोरी कीजिए, डांका डालिए,
लूट कीजिए, अपहरण करें, बैंक लूटें और जो भी आप कर सकें, 12 लाख जुटाने में वो करें। क्योंकि आप
सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने जा रहे हैं इतना तो करना ही पड़ेगा। नौकरी करने के
लिए। अगर इतना नहीं कर सकते तो मत भरें आवेदन क्योंकि आवेदन में भी पैसे लगाने से
कोई फायदा नहीं। और आपकी योग्यता चूल्हे में जाए क्या फर्क पड़ता है सरकार को।
उसे तो बस रूपया चाहिए रूपया।
अगर आपने रूपया जमा कर लिया हो तो आपको भी
नौकरी मिल जाएंगी। वैसे नौकरी में रूपए देने को मतलब साफ तौर पर और ऐसे लगा सकते
हैं कि आप किसी सरकारी बैंक में फिक्स डिपोजिट कर रहें हो। 5 साल
या उसके अधिक के लिए। जो रकम आपको मूलधन के साथ-साथ ब्याज में मुहैया
करवाएगी। क्योंकि 12 लाख और 12 लाख का ब्याज यानि कुल मिलाकर 15 से 20 लाख रूपए। जिसकी पूर्ति हेतु आप भी जनता को लूट सकते हैं या फिर मोटा घपला,
घोटाला
कर सकते हैं। यह तो हुआ मूलधन बाकी ब्याज के रूप में आपको माहवार सरकारी तन्ख्वा
तो मिलेगी ही ।तभी तो आपके द्वारा लगाई गई मोटी रकम चुकता हो सकेगी। जय हो सरकारी
नौकरी की।
1 comment:
बिहार में यह पहले हो चूका है शिक्षक नियुक्ती में...सब जगह यही हाल है..
Post a Comment