नग्नता के नाम पर हाय तौबा मचाना
छोड़ दीजिए.....
इबे द्वारा फेसबुक पर महिला वस्त्रों के विज्ञापन
हेतु इस तरह महिला का इस्तेमाल करना (पारदर्शिए) कितना तर्कसंगत है....अब शायद तथाकथित
महिलावादी महिलाएं इसे अपना अधिकार समझेगी.... फिर वह पुरूष समाज पर इल्जाम लगाएंगी
कि पुरूष की सोच गलत है....देखने का नजरिया गलत है.... अब इस तरह एक महिला अपने शरीर
को सार्वजनिक दिखाएगी तो क्या पुरूष अपनी आंखें बंद कर ले.... फैशन की आड़ में नग्नता
का इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा....होगा....जिसमें महिला अपने शरीर का प्रदर्शन कर
रही हो.....वैसे यह कोई पहला विज्ञापन नहीं है इस तरह के सैंकड़ों विज्ञापन भरे पड़े
हैं.... अब महिलावादी इस मुद्दे पर बात करेंगी कि पुरूष समाज द्वारा बनाया गया विज्ञापन
है... ठीक कहा अपने यह किसी न किसी पुरूष द्वारा खींची गई तस्वीर और विज्ञापन ही होगा...
परंतु आप क्यों चंद पैसों के लिए इस तरह की नग्नता का प्रर्दशन करने लगती है... क्या
इसमें आपका स्वार्थ नहीं छिपा होगा.... कि कुछ पैसे मिल जाएंगे और फैशन की आड़ में
आपके शरीर का प्रदर्शन भी हो जाएगा... खैर स्वत्रंत भारत है.... आप कुछ भी कर सकते
हैं.... हां फिर नग्नता के नाम पर हाय तौबा मचाना छोड़ दीजिए......
No comments:
Post a Comment